मास्टर मैप , मास्टर कंपास तथा तंगेंट क्या होता है !
पिछले पोस्ट में हमने री-सेक्शन , इंटरसेक्शन का महत्व मैप रीडिंग में आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की ! इस पोस्ट में हम मास्टर मैप , मास्टर कंपास तथा तंगेंट क्या होता है और इसका मैप रीडिंग में महत्व ! अध्यन के दौरान हर विषय में ऐसे कुछ शब्द होते है जो की परम्परागत उपयोग के कारन स्वाम ही अपने विशेष अहमियत उस विषय के अन्दर रख लेते है ! पर उन शब्दों का लिबरल अर्थ ओ नहीं होता है जैसे की आम व्यावहारिक रूप से किया जाता है और ऐसे ही विशेष शब्दों को उस विषय का टेक्निकल…