15 बेसिक जानकारिया 7.62 mm LMG
पिछले पोस्ट में आपने 7.62 mm SLR राइफल के रोके के बारे में जानकारी प्राप्त किये ! इस पोस्ट में आप 15 बेसिक जानकारी प्राप्त करेंगे जो आमतौर पे हथियार के मौखित एग्जाम पे पूछे जाते है ! ऐसे तो देखा गया है के ट्रेनिंग के दौरान उस्ताद बहुत छोटी छोटी टेक्निकल डाटा जो 7.62 mm एसएलआर का है उसके बारे में पूछते है और उसकी तयारी भी कराते है ! लेकिंन बहुत बार ऐसा भी होता है की उस्ताद क्विज टाइप का सवाल करते है ! उसी के बेस पर हमने यह पहला सेट 15 क्विज क्वेश्चन का बनाया…