रेकॉइल ऑपरेशन के सिद्धांत तथा लॉन्ग रेकॉइल और शोर्ट रेकॉइल क्या होता है ?
पिछले कुछ पोस्टो में हमने ब्लो बैक सिद्धांत के बारे में बाते किये जिसमे लास्ट पोस्ट डिलेड ब्लो बैक के सिद्धांत के बारे में था! इस पोस्ट में हम रेकॉइल ऑपरेशन के सिद्धांत(Recoil Operation ke siddhant) के बारे में जानेगे ! हम अपने स्कूली शिक्षा के दौरान न्यूटन के गति के नियम में जरुर पढ़ा है जिसमे न्यूटन का तीसरा नियम कहता है की “प्रत्येक क्रिया की विपरीत दिशा में बराबर की प्रतिक्रिया होता है ” उसी की तरह राइफल से राउंड आगे की दिशा में तेजी गति करती है , जसकी सामान प्रतिक्रिया ब्रीच ब्लाक फेस पर आता है…