आटोमेटिक वेपन के गैस ऑपरेशन के सिद्धांत कैसा काम करता है
पिछले पोस्ट में हमने आटोमेटिक हथियारों के चाल तथा किस सिद्धांत पे काम करते है !इस पोस में हम जानेगे की गैस ऑपरेशन के सिद्धांत कैसा काम करता है(Automatic weapon ka gas operation system kya hai aur ye kaise kam karta hai ) ! यह ऐसा तरीका है जिस में साइकिल ऑफ़ ऑपरेशन को पूरा करने के लिए राउंड फायर होने से पैदा हुई प्रोपोलेंट गैस की कुछ मात्र को बरील में बने वेंट से गुजर कर गैस के दबाव से चाल वाले पुर्जे को पीछे की हरकत कराइ जाती है ! जरुर पढ़े :51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट…