fieldcraft:why things are seen

fieldcraft why things are seen ek bar me samjhe EK BAR PADH LENGE TO NAHI BHULEGE KABHI

Fieldcraft पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने फिल्डक्राफ्ट की परिभाषा की और इस ब्लॉग पोस्ट में हम चीजें क्यों नजर आती हैं (why things are seen)को में समझने की कोशिस करेंगे ! यह पोस्ट कांस्टेबल रेक्रुइट्स और न्यू अग्निवीर रेक्रुइट्स के लिए काफी सहायक होगा ! हमे उम्मीद है की आर्म्ड फाॅर्स के नए रेक्रुइट्स के साथ साथ यह पोस्ट अग्निवीर आर्मी , अग्निवीर एयरफोर्स या अग्निवीव्र नेवी सभी के बेसिक ट्रेनिंग के दौरान हेल्प करेगा. ।

fieldcraft:-चीजें क्यों नजर आती हैं(why things are seen) जानने का उद्देय –

चीजों को नजर आने और उनके छिपाने के सिद्धान्त बताना है ।

fieldcraft:-चीजें क्यों नजर आती हैं का परिचय-

देखभाल का मतलब यह है कि दुश्मन छिपाव के बावजूद भी उसको देख सकना और छुपाव हासिल करने का मतलब है कि देखभाल से बचना | अच्छे देखभाव व छुपाव लड़ाई में जरूरी है क्योंकि-

(क) एक जवान जिसमें दोनो चीजों में दक्षता पायी हो वह शत्रु को देखकर और अपने को उससे छिपाकर उसको (दुश्मन को मार सकता है।

(ख) दुमन की देखभाल करके खबरें हासिल की जा सकती हैं, जो कि बड़े कमाण्डरों को अपनी योजना बनाने में सहायता देती है। 

(ग) डिफेन्स की हालत में अच्छे छुपाव से हम दुश्मन को धोखा दे सकते हैं और उसे विस्मय में डाल सकते हैं। 

fieldcraft:-चीजें क्यों नजर आती हैं(why things are seen) जानने का सिद्धांत

अच्छी देखभाल करने और अच्छे छुपाव हासिल करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि हमको मालूम हो कि चीजें अर्थात् आदमी हथियार और गाड़िया इत्यादि नजर आने और उनके छिपाने के लिए क्या सिद्धान्त हैं। इसमें उन सिद्धान्तों का वर्णन किया गया है। 

(क) छाया (Shadow)-

किसी भी चीज की छाया देखकर उस चीज को पहचानना उस समय और भी आसान हो जाता है जबकि छाया हमवार सतह के ऊपर पड़ रही हो। देखभाल करते समय शत्रु के चीजों की छाया देखकर उसको पहचानने की कोण करनी चाहिए और छुपाव हासिल करते समय यकीन करना चाहिए कि आप की छाया दुश्मन को नजर न आयें और यदि अगर यह मुमकिन न हो तो आपकी छाया किसी टूटी-फूटी जमीन के ऊपर पड़े। 

(ख) चमक (Shine ) –

चमकती हुयी चीज दूर से नजर आ जाती है। देखभाल करते समय शत्रु की चमकती हुई चीजों को देखने का प्रयत्न करों, और छुपाव प्राप्त करते समय चमकती हुई चीजों की चमक को बर्बाद कर दो

(ग) सतह (Surface)

किसी भी चीज की सतह की बनावट और रंग यदि आस-पास की चीजों की सतह से न मिलती हो तो वह चीज आसानी से नजर आ जाती है। देखभाल करते समय चीजों की सतह की बनावट और रंग का फर्क देखकर उनको पहचानने की कोशिस करनी चाहिए और छुपाव प्राप्त करते समय चीजो की सतह की बनावट और रंग को आस पास की चीजों की सतह से मिलाना चाहिए।

(घ) खाका ( Silhouette)

चीजें दूर से भी उसके खाके से पहचानी जाती है। उदाहरणार्थ यदि हम काफी दूर से किसी व्यक्ति को देखें तो हम पहचान लेगे क्योंकि हर व्यक्ति के खार्के से वाकिफ हैं। इसलिए हम मालूम कर लेते है कि यह कोई व्यक्ति है। जबकि बैकग्राउण्ड (Back Ground) किसी चीज के रंग के विरुद्ध हो तो उस चीज का खाका साफ नजर आयेगा । यदि बैकग्राउण्ड हमवार, पानी या स्काई लाइन हो तो भी खाका साफ दिखाई देता है। इसलिए छुपाव हासिल करने के लिए बैकग्राउण्ड का रंग चीज के विरुद्ध नहीं होना चाहिए, और न ही स्काई लाइन या पानी होना चाहिए। 

(ड.) शक्ल (Shape ) –

चीजों की शक्ल जिन्हें हम प्रतिदिन देखने के अभ्यस्त हो जाते है, विशेषकर जबकि वह आसपास की चीजों की शक्ल से अलग हो दूर से नजर आ जाती है। देखभाल करते समय चीजों की शक्ल देखकर उनको पहचानना चाहिए। छुपाव प्राप्त करते समय चीजों की शक्ल को बिगाड़ देना चाहिए। 

(च) फासला (Spacing)-

कुदरती चीजो का दरम्यानी फासला एक जैसा नही होता हैं। इसलिए यदि कुछ चीजों का दरम्यानी फासला एक जैसा हो तो दूर से नजर आ जाती है। देखभाल करते समय जिन चीजों का दरम्यानी फासला एक जैसा हो उनको ध्यान से देखो और छुपाव प्राप्त करते समय चीजो का दरम्यानी फासला एक जैसा नहीं रखना चाहिए।

(छ) हरकत ( Movement ) –

जब भी कोई हरकत अचानक होती है तो वह आमतौर पर आँखों को तत्काल दृष्टिगोचर हो जाती है। देखभाल करते समय हरकत ( Movement) का ध्यान रखें और छुपाव हसिल करते समय अचानक हरकत न करो। 

Fieldcraft:-निष्कर्ष

युद्ध भूमि में अच्छी देखभाल और अच्छो छुपाव बहुत आवयक है देखभाल करते समय और छुपाव प्राप्त करते समय छाया, चमक, सतह खाका, शक्ल, फासला और हरकत के सिद्धान्तो का ध्यान रहें । इनको याद रखने के लिए 6 सिस्टर (6 Sister), 1 मदर (1 Mother) या 6 एस और 1 एम याद रखा जाये। 

S-Shadow (छाया) 

S-Shine (चमक ) 

SSurface (सतह

S-Silhouette (खाका ) 

S-Shape (आकार )

S-Spacing (फासाला )

M-Movement (हरकत )

इसके साथ ही fieldcraft why things are seen ek bar me samjhe से सम्बंधित या ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी . हमारे फेसबुक पेज को लिखे करे

 

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping