7.62 mm एसएलआर राइफल की खुबिया और खामिया

7.62 mm एसएलआर, इन्फेंट्री के जवान या पुलिस की जवानों का एक जातीय हथियार है और ये ऑपरेशन में बहुत ही कारगर साबित हुवा जिसके कारण इसकी ट्रेनिंग की बहुत अहमियत दी जाती है एकजवान के ट्रेनिंग के दौरान .इसलिए इसमें  बहुत सारी खूबियों के साथ साथ इसमें कुछ खामिया भी है जिससे एक जवान को बखूबी जानकारी होने जाहिए जिसके चलते इसे सही इस्तेमल कर सके ! 



 एसएलआर की खुबिया और खामियों के बारे में  ऐसे सवाल जवानों के बेसिक ट्रेनिंग के दौरान होल वाले परीक्षाओ में पूछे जाते है !कुछ  खूबिया और खामिया मेरे नजर में निम्न लिखित है :

Baynet loaded 7.62mm SLR
Baynet loaded 7.62mm SLR

खुबिया (Characteristic 7.62 mm SLR ):



  • यह पुलिस या इन्फेंट्री के जवान का एक जातीय हथियार है और बहुत कारगर हथियार है !
  • ये हल्का और छोटा है जिसे आसानी से camofalouge किया जा सकता है !
  • छोटे हथियार के हिसाब से इसका कारगर रेंज बहुत ही कारगर है !
  • एक अच्छा फायररर एक मिनट में 60 गोलिया फायर कर सकता है !
  • इसे ठंढा करने के लिए कोई दूसरा मैकेनिज्म की जरुरत नहीं है ये खुद के पैदा किये हुवे गैस से चलता है और वातावरण में उपस्थित हवा से ठंढा होता है !
  • फ्लैट tracjectory वेपन होने के कारन इससे ग्राज़िंग फायर बहुत कारगर किया जा सकता है.
  • सैंड ग्रूवेस होने के कारण इससे रेतीले और गर्दिले इलाको में भी आसानी से फायर किया जा सकता है !
  • आर्कटिक ट्रिगर होने के कारन हम ग्लव्स पहन कर भी फायर कर सकते है !
  • मगज़ीन में गोलियों की तैदाद कभी अच्छी खासी  है !
  • मेच्निज्म अस्सं होने के  कारन एक फायर र  इसमें पड़ने वाले रोको को आसानी से दूर कर सकता है !
  • इसमें तुबेलौन्चेर(Tube luncher) फिट कर के  granade भी फायर किया जा सकता है !
  • एक जवान इसे खुद जीरो कर सकता है !
  • बेनेट लगाकर इसे CQB(Close Quarter Battle)के लडाई में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.



7.62 mm SLR की खामिया (Limitation of 7.62 mm SLR  )



  • फ्लैट tracjectory होने के कारन डेड ग्राउंड में छुपे हुवे दुश्मनों पे करार फायर नहीं कर सकते है !
  • सेल्फ लोडिंग होने के कारण इसमें रोके काफी पड़ती है !
  • सेमी आटोमेटिक वेपन है इसलिए इसको कारगर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए जवान को अच्छी ट्रेनिंग देने की जरुरत होती है नहीं तो ammunition की wastage हो सकता है !


ये लिस्ट मेरे तरफ से रहा अगर आपके पास कुछ और है तो उसे कमेंट बॉक्स में लिखे जिससे की दुसरे लोग पढ़ कर जानकारी हासिल कर सके और इस तरह से आप दुसरे को मदद कर सकते है.और अगर आप इस पोस्ट को लाइक करते है तो कृपया शेयर करे twitter.com या google plus पे जिससे की दुसरे भी इसे पढ़ सके.
इन्हें भी पढ़े :

  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping