VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट

 किसी अवसर विशेष  जब कोई अतिविशिष्ट आदमी (VIP) आता है तो उनके लिए आर्म्ड फ़ोर्स पर्सनेल  गार्ड ऑफ़ ऑनर है और उस अवसर पे ज्यादातर क्या येही सवाल होता है की गार्ड ऑफ़ हॉनर की नफरी कितन की होगी और गार्ड ऑफ़ ऑनर का तरतीब क्या होगा !


ऐसे तो गार्ड ऑफ़ ऑनर का नफरी तो VIP के ओहदे पे निर्भर करता है और उसे साफ साफ Drill Manual में लिखा हुवा कई की गार्ड ऑफ़ हॉनर का नफरी कितनी होगी और गार्ड ऑफ़ ऑनर देने का तरतीब कैसा हो !

बैंड
गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ बैंड भी होता है . बैंड गार्ड के सात कदम दाहिने होगा !

 गार्ड का खड़े होने का तारिक 
 गार्ड 24 इन्च के बगली फासले पर दो रैंक में बराबर डिवीज़न में  ड्रेस होगी ! दोनों डिवीज़न में तीन कदम का और रंको के बिच 4 कदम का फासला होगा !

गार्ड कमांडर का पोजीशन 
गार्ड कमांडर  सेन्टर फाइल से 8 कदम आगे होंगा !

रिपोर्ट का तरीका 
मुनासिब सलामी  VIP के देने के बाद गार्ड बाजु शाश्त्र की हालत में रहेगी और कमांडर आगे मार्च करते हुवे  रिपोर्ट देगा . “श्रीमान/श्रीमती सम्मान गार्ड निरिक्षण के लिए हाज़िर है”

निरिक्षण का तरीका :
गार्ड कमांडर VIP के साथ इंस्पेक्शन लाइन पर VIP के दाहिने चलेगा ! धीरे कदम के डंके के साथ पूरी गार्ड VIP की तरफ देखेंगी और VIP से आंखे मिलते हुए गर्दन बाएं घुमएँगी और अगर गार्ड ऑफ़ हॉनर में कलर मौजूद है तो गार्ड कमांडर क्रिच के साथ धीरे चाल एक साथ बाये सलूट करते है और  VIP और गार्ड कमांडर के थम के साथ पूरी गार्ड गर्दन समने लाएगी ! इंस्पेक्शन ख़त्म होने के बाद गार्ड कमांडर सैलूट करते है !VIP वापस जाने से पूर्व गार्ड कमांडर  से हाथ मिलायेंगे. गार्ड ऑफ़ हौनौर तब तक ना तो मार्च पस्त करेगा ना विश्राम होगा जब तक की VIP उस जगह को छोड़ कर चला ना  जाये!
गार्ड ऑफ़ ऑनर की विशेष बाते :
  • सम्मान गार्ड मार्च पस्त नहीं करेगी !
  • गार्ड ऑफ़ ऑनर के निरिक्षण फ्रंट रैंक से छे कदम आगे से किया जायेगा !
  • VIP कोई सैनिक हो तो उन्हें मिलने की लिए मजूद फौजी ऑफिसर उसे पहले किसी सरकारी आदमी से मिलने सेपहले सीधे गुरद तक ले जायेंगे.
  • VIP सम्मान गार्ड का निरिक्षण करने के बाद सलुतिंग dais पे नहीं जाते है !
  • जब तक VIP नजरो से दूर नहीं हो जाता तब तक गार्ड अपना स्थान नहीं छोड़ेगी !
गार्ड की नफरी का बनावट :

VIP
नफरी
सैलूट
गन सैलूट
रिमार्क्स
राष्ट्रपति
150
राष्ट्रिय सैलूट  और दो  बैंड राष्ट्रिय धुन की पूरी वेर्सन वजयेगा
21
एक या इसे ज्यादा सर्विसेज के नफरी हो सकती है और केंदीय सरकार के आदेश
अनुसार
उपराष्ट्रप्ति
/प्रधानमंत्री 
100
जनरल सैलूट  और एक
बैंड स्लो मार्च धुन का पहला 8 बार्स बजाएगा
लाल किला पे स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रिय झंडा फहराते समय 21 तोपों की
सलामी दी जाती है !
राज्यपाल /उपराज्यपाल
100
राष्ट्रिय सैलूट  और बैंड राष्ट्रिय
धुन की पूरी वेर्सन वजयेगा
17 केवल अपने स्टेट में
अपने राज्य के बहार केवल जनरल सैलूट दिया जायेगा
रक्षा मंत्री / रक्षा राज्य मंत्री /उप रक्षा मंत्री
50
जनरल सैलूट  और एक
बैंड स्लो मार्च धुन का पहला 8 बार्स बजाएगा
केंदीय गृह मंत्री /गृह राज्य मंत्री या उप गृह मंत्री
50
जनरल सैलूट  और एक
बैंड स्लो मार्च धुन का पहला 8 बार्स बजाएगा
मुख्यमंत्री
50
जनरल सैलूट  और एक
बैंड स्लो मार्च धुन का पहला 8 बार्स बजाएगा
किसी राज्य के गृह मंत्री
35
जनरल सैलूट  और एक
बैंड स्लो मार्च धुन का पहला 8 बार्स बजाएगा
DGP/ADGP
20-35
जनरल सैलूट और अगर बैंड उपलब्ध है तो एक बैंड .
IGP
12-20
जनरल सैलूट आर दो बिगुलर
DIGP
12
जनरल सैलूट आर दो बिगुलर
दुसरे देश का राष्ट्रा अध्यक्ष
150
राष्ट्रिय सैलूट  और दो  बैंड
दुसरे देश का उप- राष्ट्रा अध्यक्ष
100
राष्ट्रिय सैलूट  और बैंड
(source ड्रिल मैन्युअल और ड्रिल प्रेसिज )

ये तो केवल एक गाइडिंग लिस्ट है! केंद्र और राज्य सरकारे समय समय पे
विशेष आर्डर निकलती रहती है!  किसको कौन सा सैलूट दिया जायेगा ! विशेष जानकारी के लिए BPR & D के ऑफिसियल साईट पे जेक drill Manual देखा जा सकता है !

0 comments

    गार्ड किसे कहते हैं?

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping