ड्रिल का इतिहास और सावधान विश्लराम पोजीशन एकदम आसान शब्दों में जाने
ड्रिल डिसिप्लिन की बुनियाद(Drill Discipline ki buniyad hai) होती है और सिविलियन और वर्दीधारी के बिच फर्क जो देखने को मिलता है ओ है उसका मुख्य कारन होता है परेड ड्रिल ! क्यों की परेड ड्रिल एक ऐसा विषय है जो एक वर्दीधारी को सिखाया जाता है लेकिंन सिविलिन को नहीं ! परेड ड्रिल में एक वर्दीधारी केवल लेफ्ट राईट यानि परेड करना ही नहीं सिखाया जाता है वल्कि उसको कैसे कैसे यूनिफार्म पहना चाहिए, कैसे चलना, बात करना , कैसे वरिष्ठ अधिकारी से बात करते है या आदेश लेते है और कैसे अपने से जूनियर को आदेश देते है या बात करते है इत्यादि सिखलाया जाता है यानि हम ये कह सकते है की जो एक वर्दीधारी का विशेष इमेज आम पब्लिक में बना हुवा है उन सब में ड्रिल के दौरान दी गयी सिखलाई का एक अपना अहम स्थान रहता है !