8 मुख्य बाते आर्म्स प्रिजर्वेशन के

इस पोस्ट में आर्म्स & अमुनिसन के रख रखाव के  बारे बाते करेंगे और टॉपिक में जो पॉइंट कवर  होगा ओ है , प्रिजर्वेशन ऑफ़ आर्म्स एंड अमुनिसन , टाइप ऑफ़ प्रिजर्वेशन , वैलिडिटी ऑफ़ प्रिजर्वेशन , मीनिंग ऑफ़ आर्मरर रिमार्क्स  इतियदि

जरुर पढ़े : 9 mm पिस्तौल का बेसिक टेक्निकल  डाटा 


ये चाहे आर्म्ड फ़ोर्स हो या सिविल पुलिस  सभी के लिए आर्म्स और अमुनिसन एक  बहुत अहमियत का  स्टोर होता है इसलिए इसकी रख रखाव भी उसी अहमियत  से की जनि चाहिए ! अगर आर्म्स और अमुनिसन को सही तरह से देखभाल नहीं किया गया तो ओ ख़राब हो जायेंगे और समय पे काम नहीं करंगा  !



1. प्रिजर्वेशन ऑफ़ आर्म्स (Preservation of Arms)


जरुर पढ़े : 9 mm पिस्तौल के चाल


प्रिजर्वेशन ऑफ़ आर्म्स का मतलब होता है जब उन हथियारों को जो की या तो इस्तेमाल में नहीं लाये जा रहे है या काफी समय तक इस्तेमाल में न आने वाले है  तो उनको ग्रीस,तेल और केमिकल लगाकर बक्सों में इस प्रकार पैक किया जाता है की उसमे हवा और नमी न जा सके उसको हम प्रिजर्वेशन ऑफ़ आर्म्स  कहते है

 2.  इसकी प्रिजर्वेशन दो तरह की होती है(Types of Preservation)

  •  लाइट प्रिजर्वेशन: इससे आर्म्स को 1 साल तक सुरक्षित रख सकने के लिए किया जाता है ! 
  •  हैवी प्रिजर्वेशन : इससे आर्म्स को 3 सालो तक सुरक्षित रख सकने के लिए किया जाता है !
 3. प्रिजर्वेशन करते है : (when Preservation done)
  • जब हथियार यूनिट की जरुरत से ज्यादा हो 
  • जब यूनिट की नफरी दिए हथियारों की मैंटेनैन्स करने के लिए काफी नहीं हो ,
  • जब हथियार को एक यूनिट  से दूसरी यूनिट को ट्रान्सफर करते है तब ,
  • लम्बे समय तक स्टोर में रखना हो ,
  • और जब प्रिजर्वेशन करने का सीनियर से आदेश मिला हो 
 4.  आर्म्स इंस्पेक्शन के दौरान आर्मरर के द्वारा 5 प्रकार के ऑब्जरवेशन दिए जाते है उनका मतलब(Armourer observation code and meaning)
  • सी एन एन (CNN):-Corrosion Newly Noted 
  • सी पि एन (CPN):- Corrosion Previous Noted
  • सी डब्लू एम् (CWM): Cord Wear Muzzle
  • सी डब्लू बी ई (CWBE): Cord wear breech End
  • बी आर सी (BRC): Barrel Required Cleaning
  • एस (S): Serviceable
  • ऍफ़ आर (FR):Factory Repair
  • यु आर (UR): Unit Repair
  • बी ई आर (BER): Beyond Economic Repair
  • आर -1 (R1): First Echelon  Repair
  • आर-2 (R-2 ):- 2nd Echelon Repair
  • आर -4 (R-4 ): IV Echelon Repair
 5.  आर्म्स प्रिजर्वेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले तेल (Preservation oil)
  • 4 डिग्री से ऊपर -OX52
  • 4 डिग्री  से  -18 डिग्री  की टेम्परेचर –  लो कोल्ड टेस्ट आयल नॉ-2 (Low Cold Test Oil No-2 या OX13)
  • -18 डिग्री से – 40 डिग्री तक  : मिक्सचर ऑफ़ केरोसिन आयल विथ आयल नॉ -2(1 : 1 रेश्यो में )  
  • -40 डिग्री से -50 डिग्री : मिक्सचर ऑफ़ केरोसिन आयल विथ आयल नॉ -2 (3:2 रेश्यो में )
  • आयल हाइड्रो लिक  मिनरल  बफर  25 डिग्री तक इस्तेमाल किया जा सकता है !
 6. अमुनिसन के  भाग(Parts of Ammunition) :
  • कार्ट्रिज या शैल 
  • प्राइमर 
  • प्रोपेल्लेंट चार्ज या पाउडर 
  • प्रोजेक्टिले या बुलेट 

  7 . ए टी आई द्वारा अमुनिसन के जांच करते  समय  ऑब्जरवेशन का मतलब(ATI Observation code) 

  • एस (S) :- सेर्विसाब्ल
  • आर पि(RP) : सेर्विसाब्ल फॉर रेंज प्रैक्टिस 
  • ई ई(EE) : अर्ली एक्स्प्लोसिवे 
  • यु एन एस वी(UNSV): उन सेर्विसाब्ल 
 8. प्रिजर्वेशन के समय ध्यान में रखने वाली बातें 
  • प्रिजर्वेशन से पहले अमुनितिओं की अच्छी सफाई की जाय,
  • सफाई के बाद क्लाइमेट और टेम्पेरेचर के अनुसार ही ग्रीस और तेल का इस्तेमाल करे !
  • पैकिंग ऐसे की जाय जी अमुनिसन हवा और नमी से बचाव हो सके 
 ऐसे तो पुरे अम्मुनिसन को कुल 12 कॉम्पीटेबल ग्रुप्स में बंटा गया है जो है A,B,C,D,E,F,G,H,J,K,Lऔर  S और ऑप्टिकल इन्त्रुमेंट को सिलिका जैल के साथ रखते है !
  आर्म्स एंड अमुनिसन को प्रिजर्वेशन एंड स्टोरेज को हमेश बहुत सीरियसनेस के साथ करना चाहिए क्यों ! अगर ये समय  पे काम  नहीं किया  तो इस से जान  और माल का  बहुत नुकशान हो सकता है!
अगर इस पोस्ट इस बारे मे कोई  सजेसन हो तो  निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर दीजियेगा  और ब्लॉग पसंद आये तो जरुस सब्सक्राइब करे !
इन्हें भी पढ़े :

  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
    Leave a Reply

    Shopping cart

    0
    image/svg+xml

    No products in the cart.

    Continue Shopping