ड्रिल : “परेड पर(getting on parade) ” जरुरत और करवाई

पिछले पोस्ट में हमने धीरे चाल से बाएँ सलूट के बारे में जानकारी शेयर किया है ! इस पोस्ट में हम ड्रिल “परेड पर ” के जरुरत, कमांड और करवाई(“Parade par” ke jarurat , word of Command aur karwai) के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !




“परेड पर” की जरुरत(“Parade par” ke jarurat) : जब पलटन , कॉय या ट्रूप्स किसी भी फार्मेशन में ड्रिल ग्राउंड के किनारे पर खड़े हो तो उसे परेड में हाज़िर करने के लिए परेड पर किया जाता है ! परेड को परेड पर लेन से पहले दाहिना दर्शक मंगवाया जाता है !
सेक्शन में सेक्शन कमांडर ,प्लाटून में प्लाटून  हवलदार , और कॉय(coy) में सीएचएम्(CHM) दाहिना दर्शक होता है !
जरुर पढ़े : सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका


“परेड पर” का वर्ड ऑफ़ कमांड(“Parade par” keword of command) :वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है दहिना दर्शक(अभ्यास के लिए ) तो सावधान हो कर 15कदम  मार्च करे और थम करे और दर्शक हिलो मत के वर्ड ऑफ़ कमांड पर विश्राम हो जाये ) 


“परेड पर” का वर्ड ऑफ़ कमांड  पर करवाई“Parade par” ke word of command pe karwai) : जब विश्राम पोजीशन से  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है दाहिना दशक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर सावधान होना , तीन का ठहराव देते हुए मार्च करें और 15 कदम पर थम करे और दाहिने से सज करें !

इस पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है दर्शक हिलो मत तो विश्राम करें !  दर्शक परेड पर के वर्ड ऑफ़ कमांड पर दर्शक ऊपर बताई गई साडी करवाई करता है और उसके बाद पलटन परेड पर के आदेश पर प्लाटून अपनी अपनी दर्शक के बाएँ आकर थम करे ! बाजु उठाकर दाहिने सज की करवाई करेंगे और बारी बारी बाजु गिराएं और विश्राम के के वर्ड ऑफ़ कमांड पे पूरी प्लाटून एक साथ विश्राम हो जाएगी !

जरुर पढ़े : एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है


इस प्रकार से हमने ड्रिल परेड पर के जरुरत , वर्ड ऑफ़ कमांड और करवाई के बारे में जानकारी रही ! उम्मीद है ये पोस्ट पसंद आएगी !अगर कोई सजेसन और कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब कर हमलोगों को सपोर्ट करे !

इस ब्लॉग से कोई भी पोस्ट रिलेटेड पीडीऍफ़ डाउनलोड करना होतो आप डाउनलोड सेक्शन में जा कर कर सकते है !
विशेषकर आप के लिए  :

  1. 222 इंग्लिश – हिंदी परेड कमांड का संकलन 
  2. फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
  3. 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
  4. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  5. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
  6. खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
  7. 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
  8.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  9. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  10. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई

0 comments

    Kiya Dahine Darshk ko koi Cover nahi krta.
    Ager nahi krta hai to vo March krta hua kis tarf chlega

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping