पिस्टल को स्टैंडिंग और बैटल क्राउच पोजीशन से फायर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने 9 mm  पिस्टल को एक हाथ से और दोनों हाथ से फायर करने के तरीका के बारे में जानकारी शेयर किये इस पोस्ट में हम 9 mm पिस्टल को स्टैंडिंग पोजीशन  और बैटल  क्राउच पोजीशन(Small Arms training- pistol se standing position aur battle crouch position se fire karne ka tarika) से कैसे फिरे करते है इसके बारे में जानकारी शेयर करेंगे ! 





जैसे की हम जानते है की किसी किसी भी हथियार के फायरिंग में मास्टरी हासिल करने के लिए ये जरुरी है की उस हथियार के हैंडलिंग करने में भी मास्टरी हो ! अगर हैंडलिंग में मास्टरी नहीं रहेगी और उस हथियार में पड़ने वाले रोके तथा उसे दूर करने के बारे में जानकारी नहीं होगा तो आप उसे हथियार दुरुस्त तथा त्वरित  फायर करना मुमकिन नहीं होता है !


जरुर पढ़े :9 mm पिस्तौल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका


इस पोस्ट में हम 9 mm पिस्टल के निम्नलिखित पोजीशन में फायर करते ध्यान में रखने वाली बातो के बारे में जानकारी हासिल करेंगे !

  1. 9 mm पिस्टल के स्टैंडिंग पोजीशन से फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Pistol ke standing position me dhyan dene wali bate )
  2. 9 mm पिस्टल के बैटल क्राउच  पोजीशन से फायर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Pistol ke Battle Crouch position me dhyan dene wali bate )
1. 9 mm पिस्टल को स्टैंडिंग पोजीशन  से फायर करते समय ध्यान देने वाली बाते (Small arms firing training Standing position)

  • अपने मास्टर हाथ में पिस्टल को पकडे (Hold the pistol in master hand)
  • पिछले पोस्ट में बताये हुए तरीके से पिस्टल को दोनों हाथ से पकडे(grip the pistol with both hand)
  • बॉडी वेट को आगे की तरफ रखे (Body weight forward)
  • साईट एलाइनमेंट को हासिल करे  (Get Sight Alignment)
  • साईट पिक्चर को प्राप्त करे (Obtain sight Picture_
  • फिर साईट एलाइनमेंट को हासिल करे 
  • बीच वाली अंगुली को ट्रिगर के ऊपर ले जाये 
  • साँस के ऊपर कण्ट्रोल रखे 
  • धीरे धीरे करके ट्रिगर के ऊपर दबाव डाले और ट्रिगर को दबाये 
  • फायरिंग के बाद अपने फायर रिजल्ट को चेक करे 
  • फायरिंग रिजल्ट को अध्यन करे और उसमे कोई गलती हो  सुधर लाये 
  • हो सके तो किसी ताजुर्बदर इंस्ट्रक्टर से सलाह ले 
  • लाइव फायरिंग से पहले हो सके तो प्रैक्टिस फायर करे 
  • प्रैक्टिस के बाद फिर लाइव राउंड फायर करे और अपने रिजल्ट के सुधर को देखे !

2. 9 mm पिस्टल को बैटल क्राउच  पोजीशन  से फायर करते समय ध्यान देने वाली बाते(Small arms firing training Battle Crouch position)
  • अपने पिस्टल को मास्टर हाथ में पकडे 
  • दाहिने पैर को आगे कर 
  • अगली पैर में थोडा खंभ भरे 
  • बॉडी वेट को आगे रखे 
  • छाती खुली हुई 
  • राईट हैण्ड एल्बो मुदा हुवा और दाहिने बगले में  जकड़ा हुवा हो 
  • दोनों आँखे खुली हुई हो 
  • टारगेट से नेचुरल एलाइनमेंट बनाये 
  • सपोर्टिंग हाथ पीठ पीछे हो 
  •  बॉडी टारगेट के अंदम सामने हो 
  • फिर से एक बार पिस्टल को टारगेट के साथ एलाइनमेंट करे 
  • बिचवाली अंगुली ट्रिगर के ऊपर 
  • आँखे टारगेट के ऊपर 
  • साँस को कण्ट्रोल करे और ट्रिगर को धीरे धीरे प्रेस करे 
  • जितने बार फायर करे उतनी बार ऊपर बताई गई बातो को अमल में लाये !
  • फायर के बाद अपनी टारगेट को देखे और हिट को अनाल्यज करे और जरुरी सुधर लाये 

जरुर पढ़े :9 mm पिस्तौल का खुबिया और खामिया


इस प्रकार यहाँ पिस्टल  के स्टैंडिंग पोजीशन तथा बैटल क्राउच पोजीशन से फायर करने के तरीके से समबन्धित संक्षिप पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगी ! अपनी कमेंट या सजेशन इस पोस्ट  में बारेमे तो निचे के कमेंट बॉक्स में लिखे! ब्लॉग को  सब्सक्राइब और अपने दोस्तों के बिच भी फेसबुक के ऊपर शेयर  कर हमलोगों को सपोर्ट  करे


download pdf version of this post in hindi(पीडीऍफ़ वर्शन यहाँ से डाउनलोड करे)
download docx version of this post in hindi(डॉक्  वर्शन यहाँ से डाउनलोड करे)


इन्हें भी  पढ़े :

  1. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  2. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  4. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  5. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  6. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  7. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  8. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
  9. AKM का चाल और उसका पार्ट्स का नाम
  10. हरकती टारगेट पर पॉइंट ऑफ़ एम सेट करना !
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping