9 mm कार्बाइन मशीन को बैटल क्राउच और लायिंग पोजीशन से फायर करने का तरीका

पिछले पोस्ट में हमने 9 mm कार्बाइन मशीन से स्टैंडिंग और निलिंग पोजीशन से फायर करने के तरीके के बारे में जानकारी शेयर की इस पोस्ट में हम 9 mm कार्बाइन मचिन के बैटल क्राउच और प्रोन पोजीशन से फायर करने के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !





जैसे की हम जानते है की किसी भी हथियार के हैंडलिंग में हम जितने माहिर रहंगे उतने ही हमारे अन्दर उस हथियार के फायरिंग को लेकर आत्म विश्वास रहेंगा ! इसलिए जरुर है की कार्बाइन मशीन के अच्छे फायरर बनाने के लिए इसके हैंडलिंग और उसके पडनेवाले रोके तथा दूर करने का तरीका मालूम होना चाहिए !


जरुर पढ़े :9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया


अगर हमें कार्बाइन के हैंडलिंग  अच्छी तरह से मालूम है उसके बाद हमे हर एक पोजीशन सेफायर कारने के तरीके के बारेमे जानकारी होनी चाहिए ताकि उपस्थित परिस्थियों में कार्बाइन को सही तरीके से इस्तेमाल कर के अच्छा से अच्छा परिणाम हासिल किया जा सके !


जरुर पढ़े :9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I

इस पोस्ट में हम दो पोजीशन  से फायर करने के तरीके के बारे में बात करेंगे : 

  1. बैटल क्राउच 
  2. प्रोन पोजीशन या लेटकर पोजीशन 
1. 9 mm कार्बाइन मशीन से बैटल क्राउच  पोजीशन से फायर करने का तरीका :

CM Battle Crouch Position
CM Battle Crouch Position
  • कार्बाइन को अपने मास्टर हाथ से पकडे 
  • बाये पैर के चलते हालत में आगे करे 
  • बाये या आगे वाले पैर को थोडा घुटने से बेंड करे ! बेंड की साइज़ टारगेट के साइज़ के अनुसार छोटा बनाये !
  • बदन के भार को अगले पैर पे रखे 
  • छाती खुली हुई और निगाह सामने 
  • दाहिने हाथ की कोहिनी बेंड रखे और सरीर के साथ चिपकी हुई तथा बईसेप मसल से  जकड़ी हुई 
  • दोनों आँखे खुली हुई हो 
  • बाये हाथ के मदद से नेचुरल एलाइनमेंट टारगेट के साथ बनाये लेकिंग बाये हाथ से सीएम को टाइट न पकडे !
  • बॉडी को टारगेट के सीध में लाये 
  • सीएम को बार बार टारगेट के साथ एलाइनमेंट कर के देख ले की सही एलाइनमेंट हो गया है !
  • अल्मेवाली अंगुली को ट्रिगर के ऊपर ले जाये 
  • आखे टारगेट के ऊपर 
  • साँस के ऊपर काबू रखते हुए ट्रिगर  को धीरे धीरे दबाव डालते हुए  ट्रिगर को दबाये यानि एक झटके से ट्रिगर न दबाये !
  • जितनी भी बार गोली फायर करनी हो इस तरतीब को  !
  •  से ज्यादा त्रगेत को बर्बाद करना हो तो कार्बाइन को न घुमाये बल्कि अपनी शारीर को टारगेट के दिश में घुमाते हुए ऊपर बताये तरीके से फायर करे !
  • फायर के बाद अपनी टारगेट को चेक करे अहुर उसमे होने वाली गलितिये के बारे में अध्यन करे !
  • हो सके  तो किसी इंस्ट्रक्टर से सलाह ले 
  • फायरिंग को दुरुस्त करने के लिए ड्राई प्रैक्टिस करे 
  • ड्राई प्रैक्टिस करने के बाद लाइव फायर करने और गलतिय दूर हुई की नहीं इसका अध्यन करे !


2. 9 mm कार्बाइन मशीन से प्रोन /लेटकर   पोजीशन से फायर करने का तरीका :

  • कार्बाइन को बाये हाथ से फ्रंट  हैण्ड गार्ड के ऊपर पकडे  और बाये पैर को आगे बढ़ाते हुए दाहिने हाथ का टेक बनाते हुए ग्राउंड के ऊपर लेट जाये 
  • बॉडी टारगेट के  लाइन ऑफ़ फायर के थोड़ी तिरछी होनी चाहिए !
  • दोनों पैर थोडा खुला हुवा और पैर का एंकल जमीं को टच करता हुवा हो 
  • सीएम का पिस्टल ग्रिप को दाहिने हाथ से पकडे 
  • चेस्ट उप निगाह सामने 
  • हथियार ग्राउंड को नहीं छूना चाहिए 
  • सीएम को दाहिने कंधे पे फिक्स्ड करे 
  • मास्टर आँख को खोले 
  • एक नेचुरल एलाइनमेंट टारगेट के साथ बनाये !
  • उसके बाद बेक साईट से देखते हुए साईट एलाइनमेंट बनाये !
  • फिर साईट एलाइनमेंट  को टारगेट के ऊपर ले जेक साईट पिक्चर हासिल करे 
  • फायर साईट एलाइनमेंट पे आये !
  • कलमे वाली ऊँगली ट्रिगर के आर पार 
  • साँस को कण्ट्रोल करे 
  • और धीरे धीरे ट्रिगर के ऊपर दबाव बनते हुए ट्रिगर को दबाये !
  • फायर के बाद टारगेट को चेक करे और उसमे जरुरी सुधार के बारे में अध्यन करे 
  • उसके बाद ड्राई प्रैक्टिस करे और पहले फायर के दौरान हुई गलतियो को दूर करने के बारे में तयारी करे !
  • ड्राई प्रैक्टिस के बाद लाइव फायरिंग करे और टारगेट का अध्यन करे !
  • हो सके तो किसी इंस्ट्रक्टर का सहायता  ले !


इस प्रकार से यहाँ 9 mm कार्बिएँ के बैटल क्राउच तथा प्रोन पोजीशन के तरीके से समबन्धित संक्षिप्त जानकारी समाप्त हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव इस पोस्ट के बारे में होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरूर  लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे और फेसबुक पे शेयर  कर हमलोगों का प्रोतोसाहित करे !

इन्हें भी  पढ़े :
  1. 9mm कार्बाइन के मगज़ीन को भरना खाली करना , 
  2. कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
  3. 9mm कार्बाइन मचिन के रोके और उसे दूर करने का तरीका
  4. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  5. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  6. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  7. कार्बाइन को भरना खाली और फायर करने का तरीका
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping