MP5 पिस्टल का संक्षिप्त परिचय

पिछले पोस्ट में हमने 9 mm CZ पिस्टल के बारे में जानकारी प्राप्त की इस पोस्ट में हम MP5 सब मशीन पिस्टल के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !



MP 5(MP 5 ka fullform- Machinenpistol 5) का फुल्ल्फोर्म होता है मशीन पिस्टल 5 (German:-Maschinenpistole 5 ) जिसका मतलब होता है सब मशीन गन 5 !यह एक 9 mm सब मशीन गन  है जिसे 1960  में जर्मन के एक स्माल  आर्म्स डेवलपर हेकलर & कोच गम्भ (H&K) ने डिजाईन और डेवेलोप किया ! इस वेपन का आब तक 100 से ज्यादा वैरिएंट  है !


MP5 गन संसार के कुछ एक उन हथियारों में सामिल है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल में ली जाती है ! अधिकारिक तौर पे अभी तक 40 से ज्यादा देश इसको अपने सुरक्षा बालो के लिए इस्तेमाल करते है !



MP5 gun Parts’s Name

MP5 Machine gun
MP5 Machine gun

G3 राइफल के सफलता के बाद H&K चार भिन्न भिन्न प्रकार के गन बनाये जिनका बनावट और ऑपरेटिंग प्रिंसिपल तो एक था लेकिंन कार्ट्रिज अलग अलग टाइप का इतेमाल किया जाता था ! फर्स्ट टाइप था उसमे 7.62 x 51 mm NATO, सेकंड में 7.62 x 39 mm M43  राउंड , तीसरा में  इंटरमीडिएट 5.56 x 45 mm NATO कैलिबर  और चौथे में 9 x 19 mm परबेल्लुम पिस्टल कार्ट्रिज  इस्तेमाल किया जाता है ! MP5 में चौथे प्रकार की अमुनिसन यानी 9 x 19 mm परबेल्लुम पिस्टल कार्ट्रिज इस्तेमाल में लिया जाता है  जिसे शुरू में HK 54 के नाम से जाना जाता था !





MP5 का पूर्ण तौर पे बनाने का शुरुवात 1964 में हुई और उसके दो साल के बाद जर्मन पुलिस और आर्मी स्पेशल फ़ोर्स में इस्तेमाल के लिए शामिल की गई !





MP5 पिस्टल लाइम लाइट में उस समय आया जब लाइव टेलीविज़न  के ऊपर एक SAS कमांडो ऑपरेशन में इसका इस्तेमाल दिखाया गया जीसमें  कोम्मंडोस ने MP5 को इस्तेमाल करते हुए लन्दन के  ईरानियन एम्बेसी में बंधक बनाये हुए लोगो को छुड़ाया और 5 आतंकवादियो को मार गिराया था ! उसके बाद से यह वेपन SWAT या कोम्मंडोस के लिए मैं वेपन बन गया !


सन 1999 में MP5 के एक एडवांस  वैरिएंट डेवलप्ड किया जिसका नाम है हेकलर & कोच UMP(Heckler & Koch UMP) और अभी ये दोनों वर्शन मौजूद है !

ऐसे तो MP5 के 100 से ज्यादा वैरिएंट है लेकिन हम इस पोस्ट में मुख्य डाटा केवल MP5A2 के बारे में ही जानकारी शेयर  करेंगे !

  •  वजन  : 2.5 kg (5.5 lb)
  • लम्बाई ; 680 mm (27 in)
  • बैरल की लम्बाई :225 mm (8.9 in)
  • चौड़ाई :50 mm (2.0 in)
  • उचाई :260 mm (10.2 in) 
  • अमुनिसन : 9×19mm Parabellum, 10mm Auto, (MP5/10),  (MP5/40)
  • प्रिंसिपल पे काम करता है  :रोलर-डिलेड ब्लोव्बैक क्लोज बोल्ट 
  • रेट ऑफ़ फायर : 800 rounds/min 
  • मजल वेलोसिटी :400 m/s (1,312 ft/s) 
  • इफेक्टिव फायरिंग रेंज :200 m (656 ft)
  • फीड सिस्टम :15, 30 or 40 round detachable box magazine  and 100-round Beta C-Mag drum magazine
  • साईट : आयरन साईट  Rear: rotary drum; front: hooded post
इस प्रकार से यहाँ MP5 मशीन गुण से सम्बंधित  पोस्ट समाप्त हुआ !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइबऔर फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित  करे  !
इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल


0 comments

    Mp5 me पड़ने वाली रोके

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping