पिछले पोस्ट में हमने “तेज चाल से धीरे चाल में आ ” की ड्रिल करवाई के बारे में जानकारी प्राप्त की थी ! इस पोस्ट में हम “धीरे चाल से खुली लाइन चल ” के ड्रिल करवाई के बारेमे जानकारी प्राप्त करेंगे !
3.धीरे चाल से खुली लाइन और निकट लाइन की वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Dhire chaal se khuli line ki word of command par karwai):धीरे चाल से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड खुली लाइन , यह वर्ड ऑफ़ कमांड उस समय मिलता है जब की दाहिना पांव , बाएँ पांव को क्रॉस कर रहा हो या बाएँ पांव जमीं पर हो तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने पांव को 30 इंच आगे लाकर और बाएँ पांव से कदम ताल शुरू करें करे! मध्य लाइन दो कदम ताल करके बाएँ पांव से धीरे चल की करवाई करती है और पिछली लाइन चार कदम ताल कर के धीरे चाल की करवाई करती है ! अगली लाइन लगातार मार्च करती रहते है !
जरुर पढ़े:खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
इस प्रकार से धीरे चाल से खुली लाइन की ड्रिल करवाई करते है ! उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉगको सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इस पोस्ट को निम्न भागो में बाँट दिया है !
जरुर पढ़े: 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
- धीरे चाल से खुली लाइन की जरुरत (Dhire chaal se khuli line ki jarurat)
- धीरे चाल से खुली लाइन और निकट लाइन की वर्ड ऑफ़ कमांड (Dhire chaal se khuli line ki word of command)
- धीरे चाल से खुली लाइन और निकट लाइन की वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Dhire chaal se khuli line ki word of command par karwai)
1. धीरे चाल से खुली लाइन की जरुरत (Dhire chaal se khuli line ki jarurat): जब बड़ी बड़ी परेड धीरे चाल से निकट कलम में मंच से गुजरती है तो पॉइंट बी पर खुली लाइन की करवाई करती है !
2.धीरे चाल से खुली लाइन और निकट लाइन की वर्ड ऑफ़ कमांड (Dhire chaal se khuli line ki word of command):जब वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से धीरे चल बढ़ो स्क्वाड खुली लाइन चेक अप बाएँ स्टाम्प शूट बढ़ो थम एक दो ! जैसे थे !
जरुर पढ़े:5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
3.धीरे चाल से खुली लाइन और निकट लाइन की वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई !(Dhire chaal se khuli line ki word of command par karwai):धीरे चाल से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड खुली लाइन , यह वर्ड ऑफ़ कमांड उस समय मिलता है जब की दाहिना पांव , बाएँ पांव को क्रॉस कर रहा हो या बाएँ पांव जमीं पर हो तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने पांव को 30 इंच आगे लाकर और बाएँ पांव से कदम ताल शुरू करें करे! मध्य लाइन दो कदम ताल करके बाएँ पांव से धीरे चल की करवाई करती है और पिछली लाइन चार कदम ताल कर के धीरे चाल की करवाई करती है ! अगली लाइन लगातार मार्च करती रहते है !
जरुर पढ़े:खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
इस प्रकार से धीरे चाल से खुली लाइन की ड्रिल करवाई करते है ! उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉगको सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें भी पढ़े :
- 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
- 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
- विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
- धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
- “परेड पर(getting on parade) ” जरुरत और करवाई
- परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
- 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका