कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन के दौरन ध्यान में रखनेवाली कुछ मुख्य बाते

पिछले पोस्ट में हमने कार्डों एंड सर्च की पार्टी और उन पार्टियो का काम के बारे में जनकारी प्राप्त की और हमने जाने की कार्डों एंड सर्च के दौरान करवाई किस प्रकार से  की जाती है ! अब इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेगे की कार्डों एंड सर्च के दौरान कौन कौन से मुख्या बाते है जिनके ऊपर ध्यान रखना चाहिए 



हम जानते है की कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन  काउंटर इनसरजेंसी(CI Operation) की लड़ाई का एक बहुत अहम ऑपरेशन है ! यदि पक्की खबर एवं विस्तारपुर्वक प्लानिंग के साथ इस ऑपरेशन को किया जाये तो इसमें सफलता अवश्य ही मिलती है  !


जरुर पढ़े:ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन क्या होता है ?

इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए बहुत सी पार्टिया लगती है कभी कभी एक नहीं बहुत सी एजेंसीज भी इसमें समिल्लित होती है जिनका काम भिन्न भिन्न होता है !इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम तक पहुचने की जिम्मेवारी सभी की होती है और अगर सभी इस ऑपरेशन के निर्देश के को सही जानकारी रहे  और सही तरीके से अंजाम दे तो सफलता काफी  उच्च दर्जे की होगी !


इस पोस्ट के दौरन हम कार्डों एंड सर्च के निम्न विषयों के विशेष हिदायतों के बारे में जानेगे  :


CASO  cordon Party
CASO  cordon Party

1. घेराबंदी करना के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते (Cordon ke dauran dhyan me rakhnewali bate)
2.आबादी वाले मकानों के तलाशी के दौरान ध्यान में रखनेवाली बाते (Abadi wale makano ka talashi ke dauran dhyan me rkhne wali bate)
3.खाली घरो और मकानों की तलाशी के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते (khali gharo aur makano ke talashi ke darun dhyan me rakhne wali bate)
4.मनोवैज्ञानिक कुछ बाते कार्डों एंड सर्च के बारे में(Cordon and search ke daurn kuch psychological bate jiska dhyan rakhe) 


1. घेराबंदी करना के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते (Cordon ke dauran dhyan me rakhnewali bate): घेराबंदी के दौरान निम्न बातो का ध्यान रखे :

  • गाँव , कस्बो , गालिओ की बनावट तथा  जमीनी बनावट की विस्तृत सुचना एकत्र करे !
  • सरप्राइज के लिए हरकत अलग अलग रास्तो से करे 
  • घेरा बंदी रात के समय उजाला होने से पूर्व तथा तलाशी दिन के समय करे !
  • घेरा लगते समय मिलाप के लिए एक मोबाइल पेट्रोल की नियुक्ति करे जो कार्डों  पार्टी के साथ संपर्क बनाये रखे !
  • गति व सरप्राइज बनाये रखने के लिए कार्डों पार्टी के बिभिन्न ग्रुप्स  के लिए अलग अलग रास्ते चुने !
  • बेहतर संचार प्रदान करे परन्तु कम से कम प्रसारण सुनिश्चित करे !
  • तलाशी वाले इलाके को अलग थलग रखने हेतु टेलेफोन एक्सचेंज तथा टेलेफोन जंक्शन बॉक्स को डिसकनेक्ट करे !
  • घेराबंदी करने से पूर्व , भागेंवाले रास्तो को अवरुद्ध करने के लिए गहराई में स्टॉप्स का इस्तेमाल अम्बुश के तौर पे करे !
  • घेराबंदी और तलाशी उस समय किया जाये जब ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी घरो में हो !

  • फर्स्ट लाइन में घेरा बंदी का जाँच करे और घेरा बंदी के गैप्स को भरो !
  • सभी नागरिको  के उनके समझनेवाले भाषा में बताये की वे एक विशेष जगह एकत्र हो !
  • यह भी चेतावनी दे की कोई भी व्यक्ति कार्डों को तोड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर गोली चलाई जाएगी !
  • कसी भी व्यक्ति को घेरा बंदी वाले इलाके में घुसने नहीं दिया जाय  !
  • विशेष सुचना पर, विभिन्न दिशाओ से बढ़ते हुए घेरा बंदी दिन के समय भी की जाय , परन्तु तलाशी सूर्यास्त से पहले पूरी कर ली जाय !
  • घेंबंदी के दौरान जोड़े से रहने की प्रथ यानि बॉडी पेअर आपनाई  जाए !
  • घेराबंदी के दौरान ठंढ से बचने के लिए किसी भी व्यक्ति को आग जलने का अनुमति न  दी जाये !
  • चिकित्सा दल नजदीक इलाके में सहायता व जन कल्याण के लिए मौजूद रहेंगे !
2.आबादी वाले मकानों के तलाशी के दौरान ध्यान में रखनेवाली बाते (Abadi wale makano ka talashi ke dauran dhyan me rkhne wali bate): आम घरो की तलाशी के दौरान निम्न बातो का ख्याल रखे :
  • सभी घरो और मकानों का क्रमबद्ध तरीके से तलाशी करे !
  • निर्मित इलाको में आमलोग के किसी घर/इलाके से दुसरे में न जाने देने के लिए स्लाइस लगाये !
  • तलाशी करने वाली पार्टी के साथ स्थानीय मुखिया या उसका प्रतिनिधि साथ में रखे !
  • घेराबदी किये गए इलाके के सभी व्यक्तिओ को एक उचित स्थान पर एकत्र करे तथा उन पर नजर रखे !
  • जहा संभव हो स्थानीय पुलिस और महिला पुलिस की सहयता ले !
  • सुनिश्चित करे  की घर का पुरुष सदस्य तलाशी दल के आगे चले !
  • अदृश्य आपातकालीन स्तिथि के लिए ऑपरेशन कमांडर को हमेशा  रिज़र्व नफरी रखनी चाहिए !

  • विद्रोहियो को आत्मसमर्पण के लिए कहे !
  • तलाशी दल के पास प्रोडर, मेटल डिटेक्टर, सर्च लाइट , टोर्च इत्यादि होनी चाहिए !
  • सभी कमरा ,छुपे हुए छत , रसोई घर , शौचालय , स्नानघर टॉयलेट टंकी , पानी की टंकी यदि कोई भी जगह छुट न पाए सभी को विधिवत तलाशी लेना चाहिए  !
  • पूर्व निर्धारित चिन्हों से तलाशी लिए गए घरो को चिन्हित करे !ऐसे चिन्हों को जितना जल्दी हो मिटा दे काम ख़त्म होते ही !
  • इलाके के आकार  व उपलब्ध जनशक्ति के अनुसार साथ साथ काम करने हेतु ज्यादा से ज्यादा तलाशी दल तैनात  करे !
  • पुरुष की तलाशी , पहचान परेड के दौरान ही की जाये !
  • महिला की तलाशी हेतु महिल पुलिस या स्थानीय मनोनीत महिला को नियुक्त करे !
  • तलाशी करने के बाद प्रत्येक वास्तु को उसके पुराने स्थान पर ही रखे !
  • स्थान छोड़ने से पहले “कोई दावा नहीं प्रमाण पत्र(No Dues Certificate)” गाँव मुखिया से प्राप्त करे !
  • अत्यधिक संदिग्ध घरो की तलाशी साथ साथ करने हेतु जनशक्ति के साथ एक विशेष तलाशी दल नियुक्त करे !
  • विशेष घरो की तलाशी पूर्वक उसके खिड़की व दरवाजे को हमेशा  कवर करे !
  • स्टॉप्स कमांडर के साथ एक क्यु आर टी रिज़र्व रखे ताकि भिडंत की स्तिथि में घेराबंदी/तलाशी दल की सहायता की जा सके !
  • फायर आने की स्तिथि में भवन को अलग करे !
  • गाँव के किनारे व थोड़ी दूर पर स्थित मकानों को शाकीय नजर से देखा जाय !
  • तलाशी दल के साथ चल रहे आम नागरिक ज्यो ही घरो में घुसने से हिचकिचाते है या चुपके से भागने का प्रयास करते है तो तुरंत चौकाने हो जाये !
  • तलाशी के दौरान किसी सम्पति को नुकशान न पहुचाये !
3.खाली घरो और मकानों की तलाशी के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते (khali gharo aur makano ke talashi ke darun dhyan me rakhne wali bate):खाली घरो/भवनों के तलाशी के दौरान ध्यान में रखने वाली बाते :
  • प्रवेश ध्यान से करे इस स्थान पर एनकाउंटर हो सकता है !
  • ताला लगे दरवाजे तथा खिड़कियो में बूबी ट्रैप्स / आई ई  डी  हो सकते है !
  • सुनिश्चित करे की तलाशी दल की प्रत्येक कारवाही पर नियुक्त सुरक्षा दल /कवरिंग पार्टी ध्यान रख रहा है !

4.मनोवैज्ञानिक कुछ बाते कार्डों एंड सर्च के बारे में(Cordon and search ke daurn kuch psychological bate jiska dhyan rakhe) : कुछ मनोवैज्ञानिक बाते कार्डों एंड सर्च से सम्बंधित निम्न है :
  • ध्यान रखे प्रत्येक व्यक्ति दुश्मन नहीं है !
  • केवल पक्की सुचना पर ही घेरा बंदी करे व तलाशी की कारवाही करे !
  • ग्रामीण को ऑपरेशन के कारण के बारे में आवगत कराये तथा किसी भी असुविधा के लिए खेद प्रकट करे !
  • उग्रवादियो की गलत कारवाही तथा उनकी लूट खसोट की जानकारी ग्रामीणों को दे !
  • महिलाओ तथा बच्चो को तलाशी पहले कर ले , ताकि वे  अपने घरेलू कार्य में लग सके!
  • गाँव के बुजुर्ग तथा महिलाओ को सम्मान दे !
  • धार्मिक स्थानों को अपवित्र न करे !
  • उचित जन कल्याण की कारवाही करे !
  • पहचान परेड से पहले ग्रामीण तथा बाहरी व्यक्तिओ को अलग करे तथा बाहरी व्यक्ति की दुबारा जाँच करे !
  • आम लोगो के सामने संदिघ व्यक्तिओ से पूछताछ  कभी न करे !
ये रही कुछ अहम् बाते कार्डों एंड सर्च ऑपरेशन के दौरान ध्यान रखने से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुचाया जा सकता है !उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !


Download this post
इन्हें  भी  पढ़े :
  1. पेट्रोलिंग और नाईट पेट्रोलिंग और उसके टास्क और नफरी
  2. अम्बुश और काउंटर अम्बुश, अम्बुश का उद्देश्य , अम्बुश का पार्टिया , अम्बुश का टारगेट
  3. सेक्शन फार्मेशन एंड प्लाटून फार्मेशन के फायदे और नुकशान
  4. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -II
  5. टेक्टिकल वर्ड्स और उसका मतलब हिंदी में -I
  6. कामौफ्लाज और कांसिल्मेंट के ऊपर एक संक्षिप्त जानकारी
  7. पेट्रोलिंग के परिभाषा और पेट्रोलिंग के प्रकार
  8. पेट्रोलिंग पार्टी को ब्रीफिंग देने का तरीका ?
  9. अम्बुश का परिभाषा और अम्बुश की पार्टिया
  10. अम्बुश  की पार्टियो को ब्रीफिंग देने के तरीका
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping