यूनिफार्म के कौन कौन से आइटम्स अब नहीं मिलेंगे पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से !

पिछले दिनों बहुत हो हल्ला हुवा था की भारत सरकार ने आर्मी के जवान को यूनिफार्म देना बंद कर दी और अब आर्मी के जवान खुद अपना यूनिफार्म ख़रीदेगे और इस बात पर बहुत ही पोलिटिकल बयानबजी भी हुई जब की इसके पीछे की बात थी की यूनिफार्म अलाउंस 7th पे कमीशन के अनुसंसा के अनुसार दी जा रही है जिसमे कमीशन ने न केवल आर्म्ड फ़ोर्स बल्कि  आर्म्ड पुलिस /लोकल पुलिस और भी बहुत से संसथान थे जिनके लिए एक मुस्त सलाना यूनिफार्म भत्ता देने का व्यवस्था दी थी !



 जिससे के इन संस्थानों के सदस्य अपना बेसिक यूनिफार्म खुद ही खरीद सके ! जो कमीशन का आदेश निम्न था :

Clothing Allowance
आर्म्ड फाॅर्स के जवान को
 यूनिफार्म अलाउंस का
 सरकारी आर्डर 
इस प्रावधान से लोअर रैंक सदस्यों में ख़ुशी भी है लेकिंग उसके साथ एक समस्या भी है की बहुत से जगह में क्लोथिंग देना एक दम से ही बंद कर दिया गया है क्यों की इस आर्डर  में कुछ भी साफ नहीं है की बेसिक यूनिफार्म  में कौन कौन से सामान आता  है  और जिसके कारण  कुछ संस्थानों ने यूनिफार्म के बाकि सामान भी देना बंद कर दिए है !

इस व्यवस्था से बड़े आर्गेनाईजेशन को तो कोई खास असर नहीं पड़ा है ओ अपना स्टोर और टेलर रखे है जहा से ड्रेस एक तरह के बनवा सकते है लेकिंग छोटी संस्थानों को यह प्रॉब्लम आएगा जहा पे जवान अपना खुद का ड्रेस मटेरियल ख़रीदेगे जिससे की उनिफोर्मिटी ड्रेस के अन्दर लाना मुस्किल होगा !जो की उस आर्गेनाईजेशन के  डिसिप्लिन पे भी असर डालेगी !

लेकिंग पिछले दिनों BSF जैसी  एक बड़ी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फाॅर्स आर्गेनाईजेशन  की ओर से जो आर्डर जारी  किया गया जिसमे बताया गया है की लिस्ट में दिए गए 28 आइटम्स  किसी को इशू न किया और किसी को पिछले साल अगर दिया गया हो उनसे पैसा  वसूला जाय  जो 28 आइटम्स है उनका लिस्ट इस प्रकार से है :

list of clothing items which will not be issued 

आर्म्ड फाॅर्स के जवान को अब नहीं मिलने वाले यूनिफार्म आइटम्स का लिस्ट
आर्म्ड फाॅर्स के जवान को अब नहीं मिलने
वाले यूनिफार्म आइटम्स का लिस्ट 

  • बैरेट कैप 
  • पगड़ी 
  • लेदर बेल्ट 
  • एंकल शूज (ब्लैक/ब्राउन )
  • डर्बी शूज 
  • बैच पगड़ी /कैप 
  • बूट ब्रस
  • बूट पोलिश 
  • बैज रैंक  सेट (वाइट मेटल )
  • बैच रैंक क्लॉथ(एम्ब्रोदियर)
  • फाॅर्स लैटर विथ बटालियन  नॉ 
  • हैकल  
  • सर्कुलर फेल्ट कत्तिंग
  • हाउस वाइफ कम्पलीट सेट 
  • शेवरॉन सेट 
  • फार्मेशन सिग्न 
  • सॉक्स 
  • समर यूनिफार्म शोर्ट /पेंट 
  • डोप(द्येद पोल्य्स्टर वेसकॉसे/टेरी कॉटन /केडी खाकी )
  • नाम  प्लेट 
  • सिंगल वाइट बुश शर्ट 
  • विस्सल कार्ड (लान्यार्ड )
  • विस्सल 
  • कोट ब्लू सीर्गे (मुफ़्ती ) for ओर्स
  • पेंट वाइट टीसी(मुफ़्ती ) for ओर्स
  • शर्ट वाइट टीसी(मुफ़्ती)(फॉर ओर्स)
  • शोर्ट खाकी स्लैक खाकी for ओर्स 
  • रनिंग शू 

इन लिस्ट को देखने के बाद ऐसा लगता है की इन 28 आइटम्स को छोड़ के बाकि जो भी आइटम्स पहले मिलते थे ओ पहले की तरह ही अभी भी  मिलते रहेंगे! शायद इन लिस्ट को देखा और भी संसथान जो अभी अभी तक निर्णय नहीं कर पाए है की क्या बेसिक यूनिफार्म है वह भी अब  उसके ऊपर अपना निर्णय ले पाएंगे !

इस प्रकार से बेसिक यूनिफार्म आइटम्स कौन कौन से होते है उससे सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की ये पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब तथा फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे बेहतर लिखने के लिए !
इन्हें  भी  पढ़े :
  1. 7.62 mm एसएलआर का बेसिक डाटा -I
  2. 7.62 Self Loading Rifle basic data-II?
  3. 7.62 Self Loading Rifle basic data-III?
  4. अच्छे राइफल फायर कैसे बने ? 
  5. फायरिंग के दौरान फायरर द्वारा की जानेवाली कुछ गलतिया ? 
  6. 7. 62 mm राइफल में पड़ने वाले रोके कौन कौन से है ?
  7. 7.62mm LMG के बारे में कुछ जानकारिय
  8. 7.62mm ki chal. एस एल आर कैसे काम करता हा(एसएलआर की चाल). 
  9. Basic data of 5.56mm INSAS and It characteristics.
  10. 5.56mm INSAS ki chal in hindi , 5.56mm INSAS की चाल हिंदी में.
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping