पिछले पोस्ट में हमने स्नाइपर राइफल से हरकती टारगेट के ऊपर दुरुस्त शिस्त लेने का तरीका और अब हम इस पोस्ट में जानेगे की स्नाइपर दूरबीन यानि बिनाकुलर को इस्तेमाल करने का दुरुस्त तरीका!
जरुर पढ़े :SSG-69 राइफल की फायरिंग और पकड़ का तरीका
स्नाइपर को अपने जिमेवारी के इलाके में अच्छी तरह से देखभाल करने केलिए दूरबीन और टेलिस्कोप स्काउट के रेजिमेंट दिया जाता है ! स्नाइपर इसके मदद से अपनी जिमेवारी के इलाके को गौर से देखता है और दुश्मन की हरकतों का पता लगता है !
इस लिए टेलिस्कोप एक स्नाइपर के लिए बहुत ही अहम इक्विपमेंट है इस लिए यह जरुरी है की इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए उसको सही तरीके से इस्तेमाल करे ! इस पोस्ट में हम केवल बैनाकुलर यानि टेलिस्कोप के दुरुस्त इस्तेमाल के बारे में जानेगे और टेलिस्कोप स्काउट को बारे में हम अगले पोस्ट में जानेगे !
इस पोस्ट में हम टेलिस्कोप के बारे में निम्न बाते जानेगे :
Binacular |
1.टेलिस्कोप की आम जानकारी और हिदायेते(Sniper Binacular ke bare me basic jankari aur hidayete)
2.टेलिस्कोप को दुरुस्त फोकस करने का तरीका (Sniper teliscope ko durust focus karne ka tarika)
3.टेलिस्कोप के डिग्री और मील का इस्तेमाल करने का तरीका (Teliscop ke dgree aur mil ka istemal karne ka tarika)
1.टेलिस्कोप की आम जानकारी और हिदायेते(Sniper Binacular ke bare me basic jankari aur hidayete)
ऐसे तो भिन्न भिन्न कंपनी का बना हुवा टेलिस्कोप स्नाइपर इस्तेमाल करते है इस लिए उनके बेसिक डाटा जैसे लम्बाई चौड़ाई या वजन भी भिन्न होता है इस लिए उसे यहाँ स्टिक बताना असान नहीं होगा क्यों की सभी का मापदंड अलग अलग होता है और टेक्नोलॉजी के उन्तिकरण के साथ बदलते रहता है ! यहाँ पर हम टेलिस्कोप के कुछ विशेषताओ के बारे में जानेगे :
- यह हल्का होता है और इसे ले जाना आसन होता है !
- इसकी मग्निफीकेसन पॉवर 6 से 10 गुना तक होती है !
- इससे बहुत सरे इलाके को आसानी से देखा जाता है !
- रात को देखभाल में दूरबीन का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित होता है !
इसकी रख रखाव से सम्बंधित कुछ हिदयेते :
- दूरबीन को हमेशा गले में लटका कर ले जाना चाहिए !
- इसको साफ रखा जाए
- लेन्से को कभी भी खोला न जाये
- दूरबीन कोई कभी गिरना नहीं चाहिए
- इसे पानी और तेल से दूर रखना चाहिए ! यदि
जरुर पढ़े :
2.टेलिस्कोप को दुरुस्त फोकस करने का तरीका (Sniper teliscope ko durust focus karne ka tarika)
दूरबीन का इस्तेमाल से पहले फोकस करना पड़ता है ! अगर सिर्फ ऑयपिस एडजस्ट वाली बईनाकुलर है तो सबसे पहले उसके सामने के इलाके को देखे , एक हाथ से एक लेन्से को बंद करे और दुसरे हाथ से ऑय पिस को घुमाकर सेट करे ! यह करवाई दुसरे वाले लेन्से के साथ करे !
दोनों हाथ हटाये और सामने के इलाके को देखे ! फोकस करने के बाद बईनाकुलर को दो तीन बार मोड़ो और आँखों की दुरी के लिहाज से सेट करो !
अगर बड़ी वाली दूरबीन है तो इसके बीच मेसे घुमाव जिससे दोनों ऑय पिस एक साथ हरकत करेंगे ! आँखों के लिहाज से दूरबीन को सेट करे !
3.टेलिस्कोप के डिग्री और मील का इस्तेमाल करने का तरीका (Teliscop ke dgree aur mil ka istemal karne ka tarika)
दूरबीन के फील्ड ग्लास में डिग्री की लकीरे डी हुई होती है जिसका इस्तेमाल स्नाइपर डिग्री निकलने के लिए करता है ! लेकिन किसी किसी दूरबीन में मिल की लकीरे भी खंची होती है ! अगर ऐसी कोई दूरबीन है तो इससे दुरी का अंदाज भी आसानी से लगाया जा सकता है ! और दुरी अंदाज लगाने के लिए एक फार्मूला है !
जैसे हम जानते है 360 डिग्री में 6400 मिल होता है !
जरुर पढ़े :81 mm मोर्टार के 10 छोटी छोटी बेसिक बाते
इस प्रकार से यहाँ बईनाकुलर के इस्तेमाल से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह छोटा पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े :
- सेक्शन फार्मेशन और सेक्शन फार्मेशन का बनावट
- आतंक प्रभावित इलाके में सिक्यूरिटी पोस्ट लगान
- रात के संतरी तथा स्काउट की ड्यूटी क्या होता है
- फील्ड फोर्टीफीकेसन में इस्तेमाल होने वाले फौजी टेकटिकल शब्दों का क्या मतलब
- फौजी टैक्टिकल शब्द जैसे फर्स्ट लाइट फ्लैंक गार्ड यदि क मतलब
- अम्बुश की जुबानी हुक्म क्या होता है और इसमें सामिल होने वाले मुख्य बाते
- रोड ओपनिंग पार्टी/पट्रोल और उसके महत्व के बारे
- कॉन्वॉय कितने प्रकार का होता है ? कॉन्वॉय प्रोटेक्शन की पार्टिया कौन कौन सी होती ?
- कॉन्वॉय कमांडर और कॉन्वॉय मूवमेंट से पहले जानने वाली बातें
- रोड ओपनिंग पार्टी की तैनाती करने का तरीका तथा ROP ड्यूटी के दौरान IED से बचा के लिए ध्यान में रखनेवाली बाते