पिछले पोस्ट में हमने लाठी ड्रिल में लाठी के साथ सावधान और विश्राम के बारे में जानकारी प्राप्त की और इस पोस्ट में हम जानेगे की लाठी ड्रिल की एक और सबक लाठी के साथ बगल लाठी और बाजु लाठी के बारे में जानेगे !
जरुर पढ़े: एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
इस पोस्ट में हम लाठी के साथ ड्रिल के निम्न कवायद के बरेर में जानेगे !
1. लाठी ड्रिल में बगल लाठी (Lathi drill me bagal lathi)
1. लाठी ड्रिल में बगल लाठी (Lathi drill me bagal lathi)
पुलिस में इस्तेमाल होने वाली लाठी को बगल लाठी से भी ला जाया जा सकता है ! बगल लाठी की करवाई इस प्रकार से करते है :
जैसे आदेश मिलता है बगल लाठी एक , इस आदेश पर करवाई इस प्रकार से करे
- दाहिने हाथ से लाठी को तेजी से शारीर के सामने से ले जाकर
- बाए बगल में इस प्रकार से दबाये की लाठी का निचे वाला शिरा पीछे और ऊपर वाला शिरा आगे रुके
- लाठी का अगला सिरा थोडा निचे दबा हुवा और पिछला शिरा थोडा ऊपर उठा हुवा
- लाठी पानी के ढलान जैसे साथ ही बाए हाथ से लाठी के शिरा को आगे 3 इंच छोड़ कर पकड़ो !
- दाहिने हाथ को तेजी से काटकर दाहिने की तरफ लाओ बाकि पोजीशन सावधान !
जरुर पढ़े:222 इंग्लिश – हिंदी परेड कमांड का संकलन
2. लाठी ड्रिल बाजु लाठी (Lathi drill baju lathi)
- दाहिने हाथ से लाठी को इस प्रकार से पकड़ो की चारो अंगुलिया बाए तरफ से अंगूठा दाहिने तरफ से हथेली का रुख थोडा ऊपर
- लाठी पर बाये हाथ की पकड़ पहले जैसा हो
- दाहिने हाथ से लाठी को बदन के सामने से तेजी के साथ दाहिने तरफ यानि सावधान पोजीशन में लाए
- साथ ही बाए हाथ बायीं तरफ ले जाये !
3. लाठी ड्रिल तैयार पोजीशन (Lathi drill me taiyar position)
- एक पर पहले लाठी को सीधा ऊपर ले जाये
- दो पर लाठी को कलाई से घुमाकर सर के ऊपर से जमीन के समनांतर कर दे !
- दाहिने हाथ की कोहनी जरुरत के मुताबिक झुकी हो
- नजर सीधी,
- लाठी सर के ऊपर दाहिने से बाए पड़ी हुई
- बाया हाथ बेल्ट पर
- बदन का बोझ दाहिने पैर पर
- दाहिने पैर में खम्म सीना कुदरती तौर निकला हुवा
- यह तैयार पोजीशन है ! मार और बचाव हमेश गार्ड पोजीशन से किया जाता है !
- दाहिने हाथ को बदन के सामने से छोटे रास्ते से तेजी के साथ ले जाकर बाए हाथ की पकड़ के ऊपर इस प्रकार मिलाये की हथेली जमीन की तरफ और अंगुलिया खुली मगर मिली हुई !
- फोरे आर्म जमीन के समनांतर
- केहुनी उठी हुई ही
- दो के आदेश पर दाहिने हाथ को छोटे रस्ते से कटते हुए दाहिने तरफ सावधान की पोजीशन में
इस प्रकार से हमने इस पोस्ट में लाठी के साथ बगल लाठी, बाजु लाठी तैयार पोजीशन और लाठी के साथ सलूट के बारे में हमने जानकारी प्राप्त की उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- खुली लाइन और निकट लाइन चल
- परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
- पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
- पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
- सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका