गुरिल्ला लड़ाई और सिविक एक्शन

पिछले पोस्ट में हमने गुरिल्ला लड़ाई और सरकार की भूमिका के बारे में जानकारी प्राप्त किये और अब इस पोस्ट में हम गुरिल्ला लड़ाई और सिविक एक्शन(Gurilla ladai aur Civic Action) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !


जैसे की आप जानते है की देश की आंतरिक  सुरक्षा के लिए आर्म्ड फाॅर्स  को तैनात  किया जाते है  जो की समय समय पर अपने एरिया में अपराधी प्रवृति के लोगो के खिलाफ ऑपरेशन करते रहते है ! इस ऑपरेशन के कारण जो सीधे साधे लोग रहते है उनके मन में भी सुरक्षा बालो के बारे में कुछ भय बैठ जाता है जिसके कारण जनता आर्म्ड फाॅर्स के लोगो से दूर रहने लगती है जिससे की हमे उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने में दिक्कते आती है !

जरुर  पढ़े:फौजी टैक्टिकल वर्ड गुरिल्ला बैंड और गुरिल्ला बेस क्या होता है ?



इस ब्लॉग पोस्ट को और अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इसे निम्न भागो में बाँट दिया है :
Civic Action Program
Civic Action Program

1. सिविक एक्शन प्रोग्राम क्या होता है ?(Civic Action Program Kya Hota hai)


2.गोरिल्ला लड़ाई में सिविक एक्शन प्रोग्राम का महत्व (Gorilla ladai me Civic Action Program ka mahatw)

3. सिविक एक्शन करते समय ध्यान में रखने वाली बाते ( Civic Action Program karte samay dhyan me rakhne wali bate)

1. सिविक एक्शन प्रोग्राम क्या होता है ?(Civic Action Program Kya Hota hai): सुरक्षा बालो के तैनाती के जगह पर जरुरत मंदो को जरुरत के सामान जैसे (कम्बल,मछर्दानी, धोती, कुरता , दावा  इतियादी ), स्कुल के बच्चो को स्कुल के किताबे गाँव के जवानों को कुछ खेलने के सामान यदि देकर लोगो के मन से पुलिस का भय निकलने की कोसिस करते है ताकि फ़ोर्स और आम पब्लिक में दोस्तना व्यवहार रहे और ओ एक दुसरे के अपनत्व के भाव रखे  ताकि एरिया में उपस्थित असामाजिक तत्वों   की गतिविधिओ के बारे में खबरे मिलती रही! इन सब करवाई को   सिविलियन एक्शन प्रोग्राम कहते है !

2.गोरिल्ला लड़ाई में सिविक एक्शन प्रोग्राम का महत्व (Gorilla ladai me Civic Action Program ka mahatw): सिविक एक्शन प्रोग्राम के निम्नलिखित महत्व है :

  • जनता के मन से पुलिस तथा सुरक्षा बालो का भय निकलने के लिए 
  • लोगो से बन्धुत्वापूर्ण और मित्रतापूर्ण संपर्क के लिए 
  • जरुरतमंदो को जरुरत का सामान प्रदान करने के लिए 
  • एरिया के लोगो को यह बताने के लिए की हम आपके लिए और आपके साथ है !
  • नक्शल तथा गुरिल्ला का खबर हासिल करने के लिए 
  • लोगो में अपना पहुच बढाने  तथा नक्शल और गुरिल्ला  की पहुच कम  करने के लिए 
  •  जनता से बाते कर के उनकी परेशानी जानने के लिए तथा उसे अपनी स्तर  पर दूर करने के लिए सिविल अधिकारिओ से बात करने के लिए !

जरुर  पढ़े:CI पेट्रोलिंग के प्रकार और CI पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते

3. सिविक एक्शन करते समय ध्यान में रखने वाली बाते ( Civic Action Program karte samay dhyan me rakhne wali bate)

  • सिविक एक्शन प्रोग्राम के लिए आते जाते  तथा सामान बाटते समय सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना चाहिए !
  • इसके लिए पहले से हो सके तो योजना बना लिया और ब्रीफिंग कर लिया जाए तथा सामान को ढोने में हो सके तो आम जनता का इस्तेमाल किया जाय !
  • सामान ले जाने के लिए गाडी, बिटन ट्रैक तथा सड़क का इस्तेमाल न किया जाय !
  • जिस गाँव में सिविक एक्शन प्रोग्राम करने जा रहे है उस गाँव का गरीबो का लिस्ट पहले से ही ग्राम प्रधान से लेली जाय !
  • सामान वितरण करते ध्यान रखा जाय की गाँव के एक ही परिवार  को ज्यादा सामान न मिल जाय !
  • सभी जरुरत मंद तथा गरीब लोगो को कुछ न कुछ सामान जरुर मिले !
  • जनता को उनके जरुरत का ही सामान दीजाय !
  • एक ही गाँव में बार बार सिविक एक्शन प्रोग्राम न किया जाय !
  • सिविक एक्शन प्रोग्राम में भीड़ ज्यादा होने पे उन्हें तरतीब से बैठाया जाय और अगर हो सके तो कुछ नास्ता पानी का व्यवस्था किया जाय !
  • कई बार भीड़ ज्यादा होने से बहुत से लोगो को सामान नहीं मिलता है तो उन्हें समझाया जाय और अगली बार उन्हें सामान देने का व्यवस्था किया जाय !

सिविक एक्शन प्रोग्राम जनता का मन तथा ह्रदय जितने का एक अच्छा जरिया है ! परन्तु कई बार देखा गया है सिविक एक्शन प्रोग्राम करके आते समय सुरक्षा बालो के ऊपर हमला हुवा है इसीलिए वापस आते समय टैक्टिकली मूव किया जाय !

इस प्रकार से यहाँ गुरिल्ला लड़ाई मनोविज्ञान   से सम्बंधित यह पोस्ट समाप्त  हुई उम्मीद है की आप को पसंद आएगी !इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इसे भी पढ़े : 

  1. ऑपरेशनलन आर्डर क्या होता है और ऑपरेशनल आर्डर पास करने के तरीके
  2. वर्बल आर्डर देनेका तरतीब और तरीका क्या होता है ?
  3. वर्बल आर्डर में जमीनी निशान देने का तरीका क्या होना चाहिए ?
  4. फौजी टैक्टिकल वर्ड गुरिल्ला बैंड और गुरिल्ला बेस क्या होता है ?
  5. काउंटर इन्सेर्जेंसी पेट्रोलिंग और कन्वेंशनल पेट्रोलिंग में अंतर
  6. CI पेट्रोलिंग के प्रकार और CI पेट्रोलिंग के लिए जरुरी बाते
  7. CI ऑपरेशन के दौरान की पेट्रोलिंग करते समय ध्यान में रखनेवाली कुछ मुख्य बाते
  8. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन क्या होता है ?
  9. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन की पहले स्टेज में की जानेवाल…
  10. ड्राइव एंड हंट ऑपरेशन के स्टेज-2 की करवाई और पार्…
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping