आग | फायर ट्रायंगल | फायर टेट्राहेड्रोंन | क्लासिफिकेशन ऑफ़ फायर

 फायर फाइटिंग के पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने फायर फाइटिंग से सम्बंधित की शोर्ट वर्ड के बारे में जानकारी प्राप्त किये और इस फायर फाइटिंग के नई पोस्ट में हम फायर क्या होता है(What is fire triangle?) और त्रिकोण क्या होता है और क्लासिफिकेशन ऑफ़ फायर(Classification of fire) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे !

इसे भी पढ़ेफायर फाइटिंग से सम्बंधित कुछ शोर्ट वर्ड और उनके लॉन्ग फॉर्म

फायर फाइटिंग से रिलेटेड इस  शब्दों को अच्छी तरह से जानने के लिए हमने इन्हें पॉइंट वाइज एक तरतीब से लिखा है जिन्हें पढने के आब आप अच्छी  तरह से इन सभी का मतलब समझ जायेंगे !

1. फायर ट्रायंगल (Fire Triangle): 

Fire Triangle

आग इधन और हवा के बीच ताप के उपस्थिति में होने वाला एक रासायनिक प्रक्रिया है और इन तीनो के बिना आग संभव नहीं है  आग के इन तीनो तत्वों को एक त्रिभुज के आकर में दिखाया जाता है इसलिए इसे फायर ट्रायंगल कहते है !(Fire is a chemical reaction between a fuel and oxygen in presence of heat.)




2. आग का मिरामिंड(Fire Tetrahedron(pyramid): 


कितने सालो तक हमने यही मान कर चल रहे थे की आग लगने के लिए तीन चीजो की जरुरत होती जैसे ताप, ज्वलनशील बस्तु,और ऑक्सीजन जिन्हें हम आग के ट्रायंगल (Fire Triangle)के द्वारा दर्शाते है लेकिन बाद में आगे चाल के आग्निशामन के जो वैज्ञानिक थे उन्होंने  यह पाया की आग लगने के लिए तीन चीजो के आलावा चौथा चीज भी है जिसके बिना आग नहीं नहीं लग सकती  है वह है चेन रिएक्शन और इस चेन रिएक्शन को दर्शाने  के लिए जो शेप बना ओ पिरामिड के आकर का है  इसलिए उसे पिरामिड (tetrahedron) कहा गया !

3. आग का अवस्था  (Stage of Fire): सामान्यतः आग की तीन अवस्था होती है हम प्राम्भिक अवस्था  (incipient stage), सुलगने वाली अवस्था (smouldering stage) और  लौ बनाने का अवस्था (Flame Stage).
  • प्राम्भिक अवस्था  (incipieent stage): यह वह अवस्था होती है जब आग लगने से पहले की उस्म मिलती है और धीरे धीरे एरिया में उबाल आने लगता है और तापीय उप्घटन!
The incipient stage is a areawhere earlyheating, distillation and slow pyrolysis are in progress. Sub-micron and gas particles are generated and moved away from the origin placeby diffusion, air movement, and weak convection movement, produced by the buoyancy of the products of pyrolysis.
  • सुलगने वाली अवस्था (smouldering stage): यह वह अवस्था है जब आग  पूरी तरह बना कर इग्निशन शुरू करती है जो की दहन का पहली स्थिति  और जिसमे दिखाई नहीं देने वाले एयरोसोल और धुवा पैदा होती है और  आजू बाजु मूव करना शुरू करती है !      
The smouldering stage is a region of fully developed pyrolysis that begins with ignition and includes the initial stage of combustion. Invisible aerosol and visible smoke particles are generated and transported away from the source by moderate convection patterns and background air movement.
  •  लौ बनाने का अवस्था (Flame Stage).:यह वह अवस्था होती है जिसमे त्वरित रिएक्शन जिसमे प्राम्भिक लौ को पैदा होता तथा आग का अपना पूर्ण स्वरुप हासिल करना सामिल होता है और आग एक जगह से दुसरे जगह रेडिएशन,और कन्वेंकशन के द्वारा बढ़ने लगती है !
The flaming stage is a region of rapid reaction that covers the period of initial occurrence of flame to a fully developed fire. Heat transfer from the fire occurs predominantly from radiation and convection from the flame.

इसे भी पढ़े : आग से ससंबंधित टेक्निकल टर्म्स और उसके परिभाषा

 4. आग का वर्गीकरण (Classification of Fire): ज्वलनशील पदार्थो को ध्यान में रखते हुए आग को पांच बर्ग में बंटा गया है जिसे क्लासिफिकेशन ऑफ़ फायर कहते है जो की निम्न प्रकार से है :

  • क्लास A फायर :: इस केटेगरी में ठोस जलने वाले बस्तु जैसे लकड़ी , पेपर, रबर , प्लास्टिक आदि के आग आते है जिनको बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल किया जाता है !
  • क्लास B फायर :इस केटेगरी में ज्वलनशील दर्व्य या ताप से दरी बन जाने वाले पदार्थ की  आगे आती है जैसे, तेल , लुब्रिकेंट यदि के आग इनको बुझाने के लिए कम्बल या किसी चीज से ढकने से आग बुझ जाती है !
  • क्लास C फायर : इस केटेगरी में ज्वलनशील गैस के आग आते है !इस प्रकार की आग को बुझाने के लिए पाउडर टाइप अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है !
  • क्लास D फायर : इस केटेगरी में मेटल में लगने वाले आग आते है जैसे मग्नेशियम,जिंक, सोडियम यदि के आग !
  • क्लास E फायर : इस केटेगरी में इलेक्ट्रिक के आग आते है जिसे बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड का इस्तेमाल किया जाता है !

For all practical purpose , the basic types of fire can be grouped in 5 classes:

Class A fire: fire involving solid combustible materials of organic nature such as wood, paper, plastic, rubber etc where cooling effect of water is essential for extinction of fire.

Class B Fire:  Fire involving flammable liquids or liquifiable solids or the like where blanketing effect is essential.

Class C Fire: Fires involving flammable gasses under pressure including liquefied gasses where it is neccesary to inhibit the burning gas at fast rate with an inert gas, powder or vaporising liquid for extingushment.

Class D Fire : Fires involving combustible metal such as megnasium, aluminium, zinc, sodium, potassium etc when burning metal are reactive to water.

Class E Fire : Fires involving due to electricity where carbon dioxide is effective for extigushment. 

आग जो की किसी बहरी लौ, स्पार्क या गर्मी के करना लगता है और वह बहरी इग्निशन इधन को इतना गर्म कर देते है की ऑक्सीजन की उपस्थिति में मॉलिक्यूलर एक्टिविटीज तेज हो जाती है  और सहिताप मिलते ही जलने लगती है और एक बार जलना शुरू होहो जाता फिर उसे बहरी इग्निशन की जरुरत नहीं रहती है आग वह तब तक जलेगी जब तक की उसे बुझने का कोई कारण उत्पन्न  न होजये !

इस प्रकार से यहाँ फायर ट्रायंगल , और क्लासिफिकेशन ऑफ़ फायर से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह ब्लॉग पोस्ट आपलोगों को पसंद आएगा ! इस ब्लॉग  को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे! 

इसे भी  पढ़े :
  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
  9. फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
  10. खुली लाइन और निकट लाइन चल
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping