पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने अपराध शास्त्र और उसकी पुलिस के लिए अहमियत के बरेर में जानकारी प्राप्त किये थे और अब इस पोस्ट में हम उसी श्रृखला को आगे बढ़ाते हुए यह जानेगे की अपराध शास्त्र के सिद्धांत क्या होता है(Theory of criminology) और ओ कितने प्रकार के होते है !
(अ) आपराध शस्त्र की परिभाषा बहुत से समाजशास्त्रियो ने दिए है जिन्होंने अपने परिभाषा के द्वारा ए बताया है की अपराध शास्त्र क्या होता है !जिसमे से कुछ निम्न प्रकार से है :
Apradh shsastr |
- टैफ्ट: टैफ्ट के अनुसार अपराध शास्त्र वह अध्ययन है जिसक विषय वस्तु में अपराध की व्याख्या और उसके निवारण के साथ अपराधियों एवं बाल अपराधियों के दंड अथवा उपचार शामिल है।
- डा. बसंती लाल बाबेल के अनुसार अपराध शास्त्र ज्ञान की वह शाखा है जिसमें अपराध एवं अपराधी बनने के कारण उनके उपचार एवं निवारण के तरीकों तथा अपराध से अपराधी तक पहुंचने की विधि का अध्ययन किया जाता है।
(ब) अपराध शास्त्र का महत्व :
पुलिस के प्रमुख का कार्य नागरिकों के जान व माल की रक्षा करना कानून व व्यवस्था बनाए रखना अपराधों की रोकथाम करना तथा अपराधियों को न्यायालय के समक्ष ले जाकर सजा दिलवाना आदि! इन सभी कार्य अपराध शास्त्र के ज्ञान के बिना असंभव है।
(क) अपराध शास्त्र के सिद्धांत
1. प्री क्लासिकल सिद्धांत(Pre Classical Theory) :
प्रमुख मान्यता: इस सिद्धांत को मनाने वाले के अनुसार अपराध के लिए भूत प्रेत उत्तरदाई होते हैं।
प्रमुख समर्थक: इस सिद्धांत के समर्थक अगस्त काम्टे
2. शास्त्रीय सिद्धांत(Classical Theory):
प्रमुख मान्यता : इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की स्वतंत्र इच्छा अपराध के लिए उत्तरदाई है।
प्रमुख समर्थक: जेरेमी बेंथम, सीजर बेकेरिया, आदि!
3. नव शास्त्रीय सिद्धांत (New Classical Theory)
प्रमुख मान्यता: इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की स्वतंत्र इच्छा अपराध के लिए उत्तरदाई है उसके साथ परंतु संबंध व्यवस्था उचित नहीं है।
प्रमुख समर्थक: रोजी, जोली, टैफ्ट यदि
4.प्रारूप वादी सिद्धांत(Topological Theory): इसकी प्रमुख तीन विचारधाराएं हैं !
(i) जैविक सिद्धांत(Biological Theory )
प्रमुख मान्यताएं: इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की विशेष शारीरिक संरचनाएं अपराध के लिए उत्तरदाई है।
प्रमुख समर्थक: लंब्रोसो।
(ii) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत(Phycho Analytical Theory )
प्रमुख मान्यताएं: इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की संवेगात्मक अस्थिरता अपराध के लिए उत्तरदाई है। प्रमुख समर्थक: सिमंड फ्राइड ,अडलेर, कलिन्जुंग आदि ।
(iii)मानसिक प्रशिक्षण सिद्धांत(Mental Testers Theory)
प्रमुख मान्यताएं:इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की मानसिक दुर्बलता अपराध के लिए उत्तरदाई है।
प्रमुख समर्थक: डॉ. गोलार्ड
5. वातावरणीय सिद्धांत(Cartographic Theory) :इसकी भी तीन विचारधाराएं हैं जो निम्न है
(i) भौगोलिक सिद्धांत (Ecological Theory)
प्रमुख मान्यताएं:इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की भौगोलिक परिस्थितियां अपराध के लिए उत्तरदाई है।
प्रमुख समर्थक: क्वेटलेट, माउंटेसकू आदि
(ii) समाजवादी सिद्धांत (Socialistic Theory)
प्रमुख मान्यताएं:इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की आर्थिक असमानता अपराध के लिए उत्तरदाई है।
प्रमुख समर्थक: मार्क्स , एनिल आदि
(iii) समाजशास्त्रीय सिद्धांत(Sociological Theory)
प्रमुख मान्यताएं:इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की सामाजिक परिस्थितियां अपराध के लिए उत्तरदाई है। प्रमुख समर्थक: सेलेक्ट ,अग्नि आदि।
6.विविध कारकवादी सिद्धांत(Multifactor Theory)
प्रमुख मान्यताएं:इस सिद्धांत मानने वाले का कहना है की कई कारण मिलकर अपराध के लिए उत्तरदाई होते हैं।
प्रमुख समर्थक:सिसिलावार्ट
इस प्रकार से हमने देखा की अलग अलग समाज शास्त्रियो ने अलग अलग समय पे अपराध शसस्त्र का अलग अलग परिभाषाये दी है और सबकी अपनी अपनी मान्यताये और कारन थे अपराध के बारे में और यह देखा गया है की इनलोगों में अपराध का कारन के ऊपर एकमत नहीं थे !
इस प्रकार से आपराध शास्त्र के सिद्धांत से सम्बंधित यह ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह पोस्ट आप को पसंद आएगा ! अगर कोई कमेंट होतो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग सब्सक्राइब औत फेसबुक पर लाइक करे और हमलोगों को और अच्छा करने के लिए प्रोतोसाहित !
इन्हें भी पढ़े :
- पुलिस ड्यूटी
- फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट में होनेवाली कुछ कॉमन गलतिया
- 6 कॉमन गलतिया अक्सर एक आई ओ सीन ऑफ़ क्राइम पे करता है
- क्राइम सीन पे सबसे पहले करनेवाले काम एक पुलिस ऑफिसर के द्वारा
- बीट और बीट पेट्रोलिंग क्या होता है ?एक बीट पट्रोलर का ड्यूटी
- पुलिस नाकाबंदी या रेड् क्या होता है ?नाकाबंदी और रेड के समय ध्यान में रखनेवाली बाते
- निगरानी और शाडोविंग क्या होता है ? किसी के ऊपर निगरानी कब रखी जाती है ?
- अपराधिक सूचना कलेक्ट करने का स्त्रोत और सूचना कलेक्ट करने का तरीका
- चुनाव के दौरान पुलिस का कर्तव्य
- थाना इंचार्ज के चुनाव ड्यूटी सम्बंधित चेक लिस्ट