पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने RPG-7 राकेट लांचर के बारे में जानकारी प्राप्त किया था और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम हिंदी में इंसास और AK-203 राइफल (INSAS Rifle Vs AK-203 in Hindi)के बारे में जानेगे !
AK-203 Rifle |
जरुर पढ़े :SSG-69 राइफल की रख रखाव और सफाई का तरीका
इंसास राइफल जो की 1998 में DRDO(Defense Research & Development Organization) के ARDE(Armament Research & Development Establishment ) ने डेवेलोप किया और भारत सरकार की आर्मामेंट निर्माण करने अली फैक्ट्री में इसका निर्माण किया गया ! श्रुर से ही इस राइफल के ऊपर आर्म्ड फाॅर्स के जवानो ने इसमें पहने वाले रोके और टूट फुट तथा अकुरेसी के कारन किसी भी ऑपरेशन में जाते समय AK-47 को ज्यादा अहमियत दी इंसास के तुलना में विशेष कर अतंकड़ या नक्सलादी ऑपरेशन के दौरान !
जरुर पढ़े 7.62 mm MMG के प्रकार तथा टेक्निकल डाटा 7.62 mm MMG के ?
फील्ड में कामकरने अली फोर्सेज के फीडबैक लेने के बाद 2018 में भारत सरकार ने यह निर्णय लिया की इंसास राइफल के जगह पर AK-203 राइफल का इस्तेमाल किया जायेगा और इंसास राइफल को फेज मैनर में फोर्सेज से हटा दिया जायेगा ! AK-203 जो की एक लेटेस्ट राइफल है जो की रसियन कलाश्निकोह को सरकार-सरकार समझौता (Intergovernmental Agreement (IGA))को भारत के कोरवा आर्डिनेंस फैक्ट्री अमेठी उत्तर प्रदेश में बनाया जायेगा जो इंडो-रुस्सियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनाया जायेगा !
INSAS और AK-203 में अंतर (INSAS Vs AK-203 Rifle
INSAS Rifle vs AK-203 Rifle |
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- खुली लाइन और निकट लाइन चल