5.56 mm इंसास राइफल की वाकफियत और खोलना जोड़ना आसन भाषा में सीखे

पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने  एसएलआर राइफल के बेसिक टेक्निकल डाटा (7.62 mm SLR Rifle ki technical data)के बारे में जानकारी प्राप्त किये थे और अब इस नई ब्लॉग पोस्ट में हम 5.56 mm इंसास राइफल की वाकिफियत, खोलना और जोड़ना IWT (INSAS Rifle ke Integrated Weapon Training module) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ! इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग (IWT) को आसानी से समझने के लिए हमने ट्रेनिंग स्कूल में जिस क्रमबद्ध तरीके से ट्रेनिंग दी जाती है वैसे ही बता रहा हु !   

1. शुरू शुरू का काम 

  • क्लास की गिनती और ग्रुपों में बांट। 
  • हथियार और सामान का निरीक्षण। 
  • बंदोबस्ती की कारवाही। 

2. परिचय: 5.56 mm इंसास राइफल जवान का एक जातीय हथियार है इसलिए यह जरुरी है की हर एक जवान को अपने जातीय हथियार के बेसिक तकनिकी जानकारी होना चाहिए ताकि ओ अपने जातीय हथियार को अच्छी तरह से हैंडल कर सके !यह हथियार 7.62 mm एसएलआर राइफल से 25 %  हल्का और 70% कम रेकोइल देने वाला हथियार है जो फायर करना आरामदेह होता है !

3. उद्देश्य: 5.56  एमएम इंसास  राइफल की के तक्तिनी डाटा के बारे में जानकारी आसान शब्दों में सीखना है। 

4.समान: राइफल, मैगजीन, ग्राउंड शीट 

5. भागो में बाँट 

  • भाग 1 इंसास राइफल का टेक्निकल डाटा 
  • भाग-2 इंसास राइफल का खोलना जोड़ना
  • भाग-3 इंसास राइफल की सफाई

 भाग 1
 इंसास राइफल का टेक्निकल डाटा :– फिक्स्ड बट वर्शन 

मुख्य बेसिक डाटा 

s.no

Name

डाटा

1

बिना मगज़ीन राइफल
का वजन  

4.018 Kg

2

खाली मगज़ीन के साथ
वजन

4.108 kg

3

भरी मगज़ीन के साथ
वजन

4.373 kg

4

खाली मगज़ीन का वजन

90 gm

5

भरी मागज़ीन का वजन

355 gm

6

बैनट का वजन

305 gm

7

बैनट की लम्बाई

285 mm

8

बैनट की किस्म

मल्टी परपज

9

फिक्स्ड बट के साथ
लम्बाई

960 mm

10

बैनट के साथ
लम्बाई

1110 mm

11

बैरल की लम्बाई

464 mm

12

साइड रेडियस

470 mm

13

ग्रुज घुमाव पिच

6 राईट हैण्ड 200
mm

14

मजल वेलोसिटी

900 मी /sec

15

आर्म्स थिकनेस

1 mm

16

कारगर रेंज

400 मी

17

मगज़ीन कैपेसिटी

20 राउंड्स

18

रेट ऑफ़ फायर

नार्मल फायर -60
राउंड्स/मीनट

इंटेंस फायर 150
राउंड/ मीनट

साईंक्लिक रेट ऑफ़
फायर – 600-650 राउंड/ मीनट

19

फायर किये
जानेवाले राउंड

i.                    
बॉल राउंड  

ii.                  
ट्रेसर  राउंड 5.56 mm x 45
mm

iii.                 
ब्लैक राउंड

iv.                
एच डी कार्ट्रिज

इंसास राइफल के बनावट में चाँद आधुनिक तब्दिल्या दी गई है ! इस राइफल से हम तीन राउंड ब्रस्ट फायर कर सकते है !

यह राइफल मोटे तौर पर 14 असेंबली की बनी हुई है जो इस जो इस प्रकार है 

इंसास राइफल के असेंबली के नाम
इंसास राइफल के असेंबली के नाम

इंसास राइफल के असेंबली के नाम

s.no

Name

s.no

name

1

बॉडी हाउसिंग
असेंबली

8

बैरल असेंबली

3

हैंडल कोच्किंग
असेंबली

4

पिस्टन एक्सटेंशन
असेंबली

5

ब्रिज ब्लाक
असेंबली

6

रिकोइल स्प्रिंग
असेंबली

7

ट्रिगर असेंबली

8

बॉडी कवर असेंबली

9

बट असेंबली

10

पिस्टन ग्रिप
असेंबली

11

हैण्ड गार्ड
असेंबली

12

मगज़ीन असेंबली

13

गैस सिलिंडर
असेंबली

14

कोक्किंग हैंडल
असेंबली

भाग -2  

इंसास राइफल का खोलना जोड़ना: राइफल को खोलने का तरीका 

  • मैगजीन कैच को दबाते हुए मैगजीन को उतारें 
  • चेंज लीवर को आर पर करें राइफल को कॉक  करें पिस्टन एक्सटेंशन को आगे जाने दे। 
  • चेंज लीवर को एस  पर करें दाहिने हाथ से रिटेनर को आगे की तरफ दबाएं और बाएं हाथ से बॉडी कवर को उठाएं। 
  • रिक्वायर्ड स्प्रिंग असेंबली को बाहर निकाले। 
  • पिस्टल एक्सटेंशन असेंबली को पीछे करते हुए बाहर निकाले। 
  • ब्रिज ब्लॉक को पिस्टन एक्सटेंशन से घड़ी के उल्टे रुक घुमाते हुए बाहर निकाले। 
  • अप्पर हैंड गार्ड को दाहिने हाथ के अंगूठे और अंगुलियों की मदद से बाहर निकाले। 
  • गैस ट्यूब कैच को  ऊपर उठाते हुए गैस सिलेंडर ट्यूब  को बाहर निकाले। 

राइफल को जोड़ना :राइफल के हिस्से पुर्जे जिस क्रम में खोले जाते हैं उसके विपरीत क्रम में जोड़े जाते हैं। जोड़ने से पहले पूर्वजों पर दिया और ओरिजिनल  नंबर मिला लिया जाए। राइफल जोड़ने का क्रम निम्न प्रकार है

  • गैस सिलेंडर और  गैस सिलेंडर ट्यूब  को उठाते हुए जोड़ें। 
  • हैंड गार्ड।
  •  ब्रिज ब्लॉक घड़ी के रूप घुमाते हुए पिस्टन एक्सटेंशन में दाखिल करें
  • पिस्टन एक्सटेंशन असेंबली को बॉडी में दाखिल करे 
  • रेकोयल स्प्रिंग असेंबली को दाखिल करे 
  • बॉडी कवर बंद करते हुए स्टॉपर रिटेनर को दबाये 
  • स्लिंग को लगाये 
  • खली मगज़ीन को चढ़ाए 

राइफल के हिस्से-पुर्जे जोड़ने के बाद कॉक कर उसकी जाँच कर लें । निलिंग पोजीशन से नमूना और क्लास से नकल कराया जाय । अंत में राइफल खुली हुई छोड़ दें ।

भाग 3

इन्सास राइफल की सफाई :- यह जरूरी है कि राइफल की ठीक तरह से साफ-सफाई की जाय और तेल लगाया जाय, ताकि बिना रुकावट राइफल आसानी से चलाई जा सके | सफाई में निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ती है-

  • (क) तेल ‘A’ (oilox-52) बोतल सहित
  • (ख) ब्रश क्लीनिंग बोर
  • (ग) ब्रस क्लीनिंग चैम्बर
  • (घ) पुल श्रू
  • (ड.) रॉड क्लीनिंग बैरल
  • (च) टूल एडजस्टिंग फोरसाइट/रियर साइट
  • (छ) टूल रिमूविंग रिपचर्ड केश
  • (ज) चिंदी
  • (झ) ड्रिप्ट |
  • राइफल के रखरखाव में किसी घिसने या रगड़ने वाली वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

सफाई का प्रकार

1. आम सफाई :– राइफल को कोत से ड्यूटी के लिए निकालते व रखते समय जो सफाई करते हैं औ

राइफल में तेल लगाते हैं, उसे आम सफाई कहते हैं ।

2. फायरिंग से पहले की सफाई :- राइफल को फील्ड स्ट्रिप कर सभी पुों की सफाई करने के साथ

साथ उनकी टूट-फूट की जाँच करनी होगी । यह आरमोरर का काम है कि वो टूट-फूट वाले पुर्जी की बदली कर दें । अगर पुर्जे बदली नहीं होते हैं, तो वह राइफल फायर में सम्मिलित नहीं होगी । मैगजीन

और एम्यूनिशन को साफ करना चाहिए । ब्रीच ब्लॉक फेस, ट्रिगर मैकेनिज्म, रिक्वायल स्प्रिंग में हल्का तेल लगाना चाहिए ।

3. फायरिंग के बाद की सफाई :- राइफल को फील्ड स्ट्रिप कर उसको सफाई करें और पुल थू और चिन्दी की मदद से बोर को इस प्रकार साफ करें कि उसमें गीलापन न रहे । ब्रश क्लिनिंग सिलेन्डर से गैस सिलेन्डर को साफ करें। जब सफाई का काम समाप्त हो जाय तो राइफल के भीतरी और बाहरी भाग में तेल लगा दें । गैस प्लग, पिस्टन एक्सटेन्शन और फायरिंग पिन की सावधानी से सफाई करें, ताकि उनमें गैस फाउलिंग दूर की जा सके |

4. लुब्रिकेशन :- निम्नलिखित तापमान में प्रयोग करनेवाले लुब्रिकेन्ट इस प्रकार हैं –

  • (क) 4°C और अधिक में Oil ox-52 का प्रयोग किया जाता है ।
  • (ख) 4°C से कम -18°C तक 0x-13 या Low Cold Test Oil प्रयोग किया जाता है ।
  • (ग) रेतिले गर्दिले इलाके में ग्रेफायड ग्रीस का प्रयोग किया जाता है ।

अनुदेशक नोट :- सवक के दौरान राइफल के जिस हिस्से-पुर्जे का इस्तेमाल करें, उस हिस्से-पुर्जे का नाम व काम साथ-साथ बताते जायें । नोट : प्रत्येक हथियार की Technical specification और भूमिका अलग से होना चाहिए !

इसके साथ ही 5.56 mm इंसास राइफल से वाकफियत से सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !इसके साथ ही 5.56 mm इंसास राइफल से वाकफियत   का आसन तरीका  IWT(इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग ) से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे!

इसे भी  पढ़े :

  1. भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
  2. ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
  3. ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
  4. VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
  5. विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
  6. सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
  7. आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
  8. 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवा

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping