पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 7.62 mm एल एम् जी की एलीमेंट्री ट्रेनिंग आदि के बारे जानकारी प्राप्त की और अब इस इंटीग्रेटेड वेपन ट्रेनिंग के इस लेसन में हम 5.56 mm इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा के IWT सरल भाषा में जानेगे(5.56 mm INSAS LMG ka basic data IWT saral bhasha me ) ! इस पोस्ट को आसान बनानके लिए हमने इसे कांस्टेबल के बेसिक ट्रेनिंग में जिस क्रमबद्ध तरीके से सिखाया जाता है उसी क्रम में लिखेगे
बेसिक डाटा इस प्रकार से है :
इंसास एल एम्ए जी का बेसिक डाटा |
फिक्स बट वर्शन (Fixed Butt version)
फिक्स बट फोल्ड बट
- बिना मैजगीन एल.एम.जी. का वजन – 6.23 kg 5.87kg
- खाली मैगजीन का वजन 110 gm 500gm
- भरी मैगजीन का वजन – 500gm 500gm
- लम्बाई 1050 mm 1015mm
- बट फोल्डेड लम्बाई – – 750 mm
- बैरल की लम्बाई 535mm 500mm
- साइड रेडियस – 475mm 475mm
- गुब्ज घुमाव पिच 4 राईट 200 mm में एक चक्कर
- मजल वेलोसिटी 925 mt./Sec. 915 mt. /Scr.
- कारगर रेंज – 700mt. 700mt.
- मैगजीन क्षमता 30 राउण्ड 30 राउण्ड
- पेनीट्रेशन 03 mm 700 मीटर पर
- बाइपाड चौ०(लो पोजीशन) 241 mm
- बाइपाड चौ० (हाई पोजीशन) 318mm
- रेट ऑफ फायर –
- नार्मल फायर-60 राउण्ड/मि.
- इन्टेन्स फायर-150 राउण्ड/मि०
- साइक्लिक रेट ऑफ फायर-600 से 650 राउण्ड/मि
- फायर किया जानेवाला अम्यूनिशन –
- (a) बाल राउण्ड
- (b) ट्रेसर राउण्ड –5.56 mmx45 mm
- (c) ब्लैंक राउण्ड
इन्सास एल.एम.जी. :- यह एल.एम.जी. मोटे तौर पर 14 असेम्बली में बनी हुई है । यह इस प्रकार है:
- बॉडी हाउसिंग असेम्बली
- बैरल असेम्बली
- हैण्डल कॉकिंग असेम्बली
- पिस्टन एक्सटेन्शन असेम्बली
- बीज ब्लाक असेम्बली
- रिक्वायल सिंग असेम्बली
- ट्रिगर असेम्बली
- बॉडी कवर असेम्बली
- बट असेम्बली
- पिस्टन ग्रिप असेम्बली
- हैण्डगार्ड असेम्बली
- मैगजीन असेम्बली
- कैरिंग हैण्डल असेम्बली
- बाइपाड असेम्बली ।
इसके साथ ही 5.56 mm इंसास एल एम् जी की बेसिक डाटा से सम्बंधित IWT का पाठ समाप्त हुवा !उम्मीद है की आपलोगों के ए पोस्ट पसंद आएगी !
- Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
- Lee Enfield 303राइफल की खूबिय और खामिया
- 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
- 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
- 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
- 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
- इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
- इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
- AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
- 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल