Introduction
In 3 points know Sand Model briefing in armed force में Sand Model Briefing in Armed force में बहुत ही अहमियत होता है और यह उम्मीद की जाती है की सभी जवान और ऑफिसर जो आर्म्ड फाॅर्स में ऑपरेशनल एरिया में डिप्लॉय है उन्हें सैंड मॉडल ब्रीफिंग आती है ! और समय आने पर वह अपने एरिया में विजिट करने वाले सीनियर ऑफिसर को अपने एरिया के बारे में ब्रीफिंग सैंड मॉडल पे दे सके !इस पोस्ट में हम सैंड मॉडल ब्रीफिंग हिंदी (Sand model Briefing in Hindi)में समझेंगे
Sand Model ke fayde:
किसी ऑपरेशन या एरिया के बारे में Sand Model Briefing in Armed force देने के लिए सैंड मॉडल एक उम्दा जरिया है और सैंड मॉडल का इस्तेमाल के बहुत सैंड मॉडल ब्रीफिंग हिंदी (Sand model Briefing in Hindi) बहुत सारे फायदे है जिसमे से कुछ कुछ इस प्रकार से है :
- ऑपरेशन एरिया के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ कराया जा सकता है !
- एरिया में मौजूद सभी तरह के जानकारियो को उसके वास्तविक रूप या 3D में दिखाया जा सकता है !
- ऑपरेशन एरिया में जाने से पहले ही ट्रूप्स को एरिया के बारे में सही जानकारी दी जा सकती है !
- किसी वी आई पी(VIP) या सीनियर ऑफिसर को ऑपरेशन और एरिया के हालत के बारे में सही जानकारी देने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है !
- उस एरिया में मौजूद रूकावटो तथा सहायक बस्तुओ के बारे में जानकारी दी जासकती है ! इतियादी
Sand Model banate samay dhyan me rakhnewali bate:
सैंड मॉडल बनाते समय इस सब जानकारी को उसमे सामिल कर दर्शाने की कोशिस की जानी चाहिये
- सैंड मॉडल का उद्देश्य (Sand Model ka uddeshy)
- एरिया का हदबंदी (area demarcation )
- नार्थ (North)
- स्केल (Scale)
- इंटरनेशनल (International Boundary)
- स्टैण्डर्ड कलर (standard Color)
- आम जमीनी बनावट (aam Jamini Banawat)
- खास खास जमीनी निशान (Khas khas jamini nishan)
- महत्व वाले स्थान (Mahatwwale jamini sthan)
- सड़क व रास्ते (sadak aur raste)
- रेलवे लाइन (Railway line)
- हेलिपैड (Helipad)
- नदिया व नाले(Nadiya nale)
- रूकावटे (Rukawate)
- मुख्य गाँव और कसबे (Mukhy gaon aur kasbe)
- कोई खास विवरण (Koi khas bibran)
- वेजिटेशन (Vegetation)
- जनसख्या (Population)
- स्थानीय संसाधन (Sthaniy sansadhan)
- मौसम (Mausam)
- अन्य कोई विवरण (Koi any jankari)
Sand model pe briefing dene ka tarika
सैंड मॉडल पर ब्रीफिंग देना भी एक कला है जिसको बार बार प्रैक्टिस करने से सिखा और निखारा जा सकता है ! ऐसा देखा जाता है की सैंड मॉडल ब्रीफिंग देते समय लोग आम तौर पे घबराते है जो की उनके अन्दर की कॉन्फिडेंस की कमी को दर्शाता है ! Sand Model Briefing in Armed force देते समय अच्छी ब्रीफिंग देने के लिए इन बाते का ख्याल रखने से आप के ब्रीफिंग काफी अच्छी हो सकती है !
- श्रोतागणों का सामना करे यानि ऑय कांटेक्ट रखे !
- विश्वास पूर्वक और सयंमपूर्वक उचे स्वर में ब्रिफिएंग दे
- स्वर की उचाई श्रोता की संख्या और उनसे आपकी दुरी के अनुसार रखे !
- ब्रीफिंग देने से पहले हो सके तो एक दो बार प्रैक्टिस करले !
- संक्षिप्त में बोले !
- तरतीब से बोले
- सैंड मॉडल पे ब्रीफिंग नार्थ से साउथ की ओर मूव करे
- पॉइंटर का सही इतेमाल करे
- किसी बात को बार बार न दोहराए
- सही सिलसिला में बोले !
अगर ऊपर बताई गई सभी बातो को ध्यान में रख कर अगर सैंड मॉडल बनाया जाय और ब्रीफिंग में ऊपर बताई हुई बातो को सामिल किया जाय तो अपने एरिया में आये हुए सीनियर ऑफिसर को हम सैंड मॉडल ब्रीफिंग के द्वारा अच्छी तरह से समझा सकती है !