7.62mm lmg ka khubiya aur kamiya इस ब्लॉग पोस्ट में हम 7.62mm LMG की खुबिया , कमिया(7.62 mm LMG ki kamia, khubia aur siting karne ka usul) तथा उसके सिटींग का उसुल के बारे में जानकारी शेयर करेगे ! जैसे की हम जानते है की 7.62 mm LMG एक प्लाटून का बहुत ही अहम हथियार है और जब भी एक सेक्शन स्तर की नाफरी जब भी पेट्रोलिंग या किसी ऑपरेशनल ड्यूटी के जाती है तो 7.62 mm LMG जरुर अपने साथ रखती है !
जब भी कोई फॉरवर्ड लोकेशन या आउट पोस्ट स्थापित किया जाता है वह 7.62 mm LMG को की साइटिंग करने को बहुत ही अहमियत दी जाती ! इस लिए इस पोस्ट में हम 7.62 mm LMG कुछ खुबिया , खामिया और साइटिंग करने का उसूल के बारे में जानेगे और अगले पोस्ट में हम 7.62 mm एल एम् जी का टेक्निकल डाटा के बारे में जानेगे (7.62 mm lmg ka technical data)!7.62 mm LMG कुछ खुबिया , खामिया और साइटिंग करने का उसूल इस प्रकार है
7.62 mm LMG की खुबिया(7.62 mm LMG khubia)
एक जवान आसानी से फायर कर सकता है !
- छुपाव आसान है !
- सिंगल शॉट और आटोमेटिक शॉट फिरे दोनों कर सकते है !
- हवा से ठंडा होने वाला हथियार है !
- रात के वक्त फिक्स्ड लाइन लगाकर फिरे कर सकते है !
- हवाई जहाज के खिलाफ फायर कर सकते है !
- कंधे और बगले से फायर किया जा सकता है !
7.62 mm LMG की कमिया (7.62 mm LMG kamia)
- शोला पैदा होताहै जिससे पोजीशन एक्सपोज होने के चांसेस ज्यादा रहता है
- आवाज़ ज्यादा होता है !
- फायरिंग से धुल उड़ता है ज्यादा !
7.62 mm LMG के साईटिंग करने का उसूल (7.62 mm LMG Siting karne ka usul):
यानि जब 7.62 mm LMG को डिप्लॉयमेंट करने का तरीका इस प्रकार है !
- छुपाव में हो , अगर कुदरती छुपाओ न हो तो बनावती चीजों का इस्तेमाल करके कामोफ्लाज और कांसिल्मेंट का बंदोबस्त करना चाहिए !
- फील्ड ऑफ़ फायर कारगर रेंज तक साफ़ हो !
- मिले हुए टास्क को पूरा कर सके !
- म्यूच्यूअल सपोर्ट में हो , यानि एक 7.62 mm LMG दुसरे 7.62 mm LMG फ्रंट कोकवर कर सके !
- डीफिलाडेड पोजीशन हो !
- अगर पहाड़ी इलाका हो तो स्पर्स को कवर करे और दूसरी गन साथ वाले सेक्शन के फ्रोंटेज को कवर करे
- स्काइलाइन पर न हो
- प्लुगिंग फायर कम से कम हो
- जरुरत हो तो अल्टरनेटिव पोजीशन चुनी जाय !
- इनफिलाटेड फायरहो
इस प्रकार से यहाँ 7.62 mm LMG के साईटिंग करने का उसूल और एल एम् जी के खुबिया और कामिओ के बारे में जानकारी से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुई ! उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आएगा