Drill ka Itihas aur Savdhan Vishram

Drill ka itihas aur savdhan position ko 9 points me samjhe

Drill ka itihas aur savdhan position. ड्रिल डिसिप्लिन की बुनियाद(Drill Discipline ki buniyad hai) होती है और सिविलियन और वर्दीधारी के बिच फर्क जो देखने को मिलता है ओ है उसका मुख्य कारन होता है  परेड ड्रिल ! क्यों की परेड ड्रिल एक ऐसा विषय है जो एक वर्दीधारी को सिखाया जाता है लेकिंन सिविलिन को नहीं ! परेड ड्रिल में एक वर्दीधारी केवल लेफ्ट राईट यानि परेड करना ही नहीं सिखाया जाता है वल्कि उसको कैसे कैसे यूनिफार्म पहना चाहिए, कैसे चलना, बात करना , कैसे वरिष्ठ अधिकारी से बात करते है या आदेश लेते है और कैसे अपने से जूनियर को आदेश देते है या बात करते है इत्यादि सिखलाया जाता है यानि हम ये कह सकते है की जो एक वर्दीधारी का विशेष इमेज आम पब्लिक में बना हुवा है  उन सब में ड्रिल के दौरान दी गयी सिखलाई  का एक अपना अहम स्थान रहता है !

 ड्रिल फ़ौज में कब शरू हूवी ?Drill ka itihas

सबसे पहले ड्रिल को फ़ौज में शुरु करने वाले थे जर्मन में मेजर जनरल डराल ने सान( Dral ne San) जो इसे सान 1666 में शुरु किये ! उनका सोच था की फ़ौज को कण्ट्रोल करने, अनुशाषित रखने, हुकुम मानने तथा सामूहिक रूप से काम के लिए कोई न कोई तरीका होने चाहिए और जो तरीका उन्होंने ड्रिल को अमल में लाया !

 ड्रिल किसे कहते है ?(Drill kise kahte hai)

किसी प्रोसीजर को क्रमवार और उचित तरीके अनुकरण करने की करवाई को ड्रिल कहते है ! इसका मतलब ए हुवा की परेड ग्राउंड में परेड  करने को ही हम ड्रिल नहीं कहेंगे बल्कि ड्रिल उन सभी कार्यवाही को कहते है  जो क्रमवार और उचित तरीके से किया जाता हो !

 ड्रिल कितने प्रकार के होते है ?(Drill kitne prakar ke hote hai?

ड्रिल दो प्रकार के होते है !

(i)    ओपन ड्रिल – ये ड्रिल फील्ड में की जाती है

(ii)  क्लोज ड्रिल – ये ड्रिल ट्रेनिंग ग्राउंड / पीस एरिया में की जाती ई

 ड्रिल का उद्देश्य क्या होता है ?Drill ka uddeshy kya hota hai ?

एक सैनिक के अन्दर आदेश मानने और अपने कर्तव्य के सही तरीके से अंजाम देने केलिए हर समय सजग रहने का मज़्दा पैदा करना!

ड्रिल के फौजी के ऊपर क्या असर डालता है?(Drill fauj ke upar kya asar dalta hai?

जैसे की कहा गया है की ड्रिल डिसिप्लिन  का बुनियाद है और ड्रिल एक फौजी को सिविलिन से फौजी बनता है! ड्रिल का असर कुछ निम्नलिखित है

(i)    डिसिप्लिन सिखलाती है!

(ii)    सामूहिक रूप में काम करने की आदत डालती है !

(iii)   आदेश मानने की आदत सिखलाती है !

(iv) कमांड एवं कण्ट्रोल सिखलाती है

(v)  सही तरीके से यूनिफार्म पहनना सिखलाती है !

(vi)   ड्रिल देख कर किसी यूनिट का डिसिप्रलिन  और  मोरल का अंदाजा लगाया जा सकता है !

ड्रिल के उसूल क्या होते है ?(Drill ke usul kya hote hai?)

ड्रिल का उसूल होता है :

(i)      स्थिरता (Steadiness)

(ii)     फूर्ती(Smartness)

(iii)     मिलकर कम करना (Coordination)

फूट ड्रिल के क्या उसूल होते है ?(Foot drill ke usul kya hote hai?)

फूट ड्रिल के उसूल :

(i)    पाँव तेजीसे आगे निकलना (Shoot the foot forward)

(ii)   घुटने को तेजी से झोकना (bend the Knee double time)

(iii)  ठीक वफ़ा देना (Correct Pause)

ड्रिल की सिखलाई देने के लिए ट्रेनिंग एड्स क्या क्या है ?(Drill ke lie training aid kya kya hote hai?)

निम्नलिखित है :

(i)   पेस स्टिक

(ii)   बैक स्टिक

(iii)   एंगल बोर्ड

(iv)   समय सूचक (मेट्रोनोमे)

(v)   ड्रम और ड्रमर

सावधान पोजीशन

“सावधान” की जरुरत और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते क्या है ?(Savdhan ki position me dekhne wali bate)

सावधान की जरुरत ड्रिल के कोई भी हरकत करनी हो तो वो सावधान पोजीशन से की जाती है और अपने से सीनियर से बात करनी या आदेश लेते समय सावधान पोजीशन को अख्तियार कर के ही की जाती है!

सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते : दोनों पैर की एड़िया मिली हुई  और पौंजो का एंगल 30 डिग्री ! दोनों घुटने टाइट ! दिनों बाजु दाहिने और बाये तरफ पैंट की सिलाई के साथ मिले हुवे और मुट्ठी कुदरती तौर पे बंद ! पेट अन्दर के तरफ और छाती बहार के तरफ उट्ठी हवी ! कंधे पीछे खिचे हुवे और गर्दन कोलार के साथ मिली हवी और निगाह सामने !

सावधान” पोजीशन में दोनों पौंजो के बिच कितना डिग्री का एंगल होता है ?(Savdhan position me dono pairo ke bich ki angle?)

दोनों पंजो के बिच 30 डिग्री का एंगल होता है !

विश्राम ” की जरुरत और विश्राम पोजीशन में देखनेवाली बाते क्या है ?(Vishram ki position me aur usme dekh ne wali bate?)

विश्राम पोजीशन

ड्रिल की कोई भी करवाई ख़त्म होने पे विश्राम पोजीशन की करवाई करते है या अपने  सीनियर से बात ख़त्म होने पे विश्राम की करवाई  से ख़त्म की जाती है ! इस प्रकार से यहाँ ड्रिल का इतिहास और सावधान विश्राम से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping