Election duty me police ki bhumika

Election Duty and policeman :- ELECTION DUTY KE DAURAN POLICE PERSONAL KE LIE JANNE YOGY KUCHH BATE.

Election duty me police kuchh very important duties चुनाव को सुरक्षित करने पे पुलिस का एक अहम् रोल होता है क्यों की आर्म्ड पुलिस जो बहार से आती है वह के इलेक्शन करने के लिए आती है और इलेक्एशन के एक सप्ताह के लिए आती है और फिर दुसरे जगह निकल जाते है जब को लोकल पुलिस को एक इलेक्शन करने के लिए महीनो तक मेहनत करना पड़ता है तब जाके शांति पूर्वक चुनाव हो पता है ! इस लिए यह जरुरी है की सभी पुलिस के जवान को उनके बेसिक ट्रेनिंग के दौरान ही चुनाव ड्यूटी के बारे में अच्छी से बताई जाए !एक सफल चुनाव ड्यूटी को अच्छी तरह से हम निम्न पॉइंट्स के द्वारा समझ सकते है ! Election Duty and policeman में पुलिस पर्सनल्स का बहुत ही अहम् रोले होता है !

1. election duty me police kuchh very importan duties

भारत दुनिया का सबसे बडा लोकतान्त्रिक देश है ओर इस लोकतंत्र का अधार ही भारतीय चुनावी व्यवस्था है . चाहे छोटे से छोटे एक वार्ड या गांव का सरपंच चुनाव हो या पुरे देश का प्रतिनिधि करनेवाले संसद हर एक का चयन एक निश्चित चुनाव परिक्रिया के के द्वारा ही होता है और इस पूरी परिक्रिया को पूरा करवाता है भारतीय निर्वाचन आयोग और  राज्य चुनाव आयोग . और इसे पूरा करने के लिए देश के सभी सरकारी महकमा चुनाव आयोग को हर संभव मदद करता है.

चुनाव आयोग की स्थापना 26  जनवरी 1950  को एक सदसीय आयोग से सुरुआत हुवा  जो आगे चल कर 3 सदस्सीय हो गया और आज भी तीन  सदस्सीय है. जिसमे एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त होते है और दो उनके सहायता के लिए उन्ही के समकक्ष चुनाव आयुक्त होते है.  

एसे तो देखा जाये तो चुनाव में सीधी तौर पे पुलिस की भूमिका बहुत ही नगण्य या न मात्र की है और यह पूरा मुहीम ही सिविलियन है लेकिंन आज कल के समाज में लोगो के अन्दर चुनाव लड़ने और चुने हुवे प्रतिनिधि बनाने की एक होड़ सी लग गयी  जो की एक लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है पर इस होड़ में जो लोग चुनाव में खड़े होते या उनके समर्थ बहुत से गैरकानूनी कार्य कर बैठते है या करने की कोशिस करे है और येही से पुलिस का रोल शुरु होता है.

इसलिए चुनाव में पुलिस ड्यूटी जानने से पहले हम चुनावी परिक्रिय में सामिल होने वाले कुछ पुलिस से सम्बन्धी अधिकारियो और उनके ड्यूटी के बारे में जाना लेना बहुत जरुरी होगा.

2.एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (Executive magistrate duty during election duty):

यह सभी राज्यों का कर्तव्य होता है की हर एक जिला में कुछ एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट नियुक्त करे और उन्ही में से एक डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हो. एसे तो एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पास बहुत से काम  होते है ! लेकिन CrPc के सेक्शन 94, 97, 107, 109, 110, 133 145 and 147  एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पास प्रिवेन्टिव एक्शन लेने का अधिकार होता है और CrPc सेक्शन 129 & 130 एक मजमा के तितर बितर करने के लिए और उसके ऊपर बल प्रोयोग करने के लिए एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट का आदेश लेना बहुत जरुरी है!

  लेकिंन अगर मजमा अन कण्ट्रोल हो जाता है और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट मौके पे नहीं है तो एक पुलिस अधिकारी जो उप निरिक्षक या उससे ऊपर के रैंक का हो ओ भी मजमा को तितर वितर करने के लिए बल प्रयोग का आदेश दे सकता है लेकिंग अगर मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद है तो मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना मजमा के ऊपर बल प्रयोग या लाठी चार्ज नहीं किया जा सकता है. इसलिए पुलिस करवाई में मजिस्ट्रेट का बहुत इम्पोर्टेन्ट भूमिका होता है.

3.जोनल पुलिस ऑफिसर(Zonal Police Officer duty during election duty)

चुनाव के दौरान एक जिला या चुनाव क्षेत्र को उसके सेंसिटिविटी को ध्यान में रख कर छोटे छोटे जोन में बाटा जाता है और उस छोटे छोटे जोन का प्राधिकार सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को दे दी जाती है वह ऑफिसर पूरी चुनाव के दौरान उसके दिए हुए क्षेत्र में इलेक्शन रिलेटेड या ऐसे भी कोई कानून व्यवस्था की स्तिथि होती है उसमे उस क्षेत्र में नियुक्त उसके अधिनस्त पुलिस अधिकारियो और जवानों को सुपरवाइज़ करेगा और आश्यक दिशा निर्देश देगा. 

4. सेक्टर पुलिस ऑफिसर(Sector Police Officer duty during election duty)

जैसे एक जिला या चुनाव क्षेत्र को ज़ोन में बाटा जाता है वैसे ही प्रत्येक जोन को कई सेक्टर बाट दिया जाता है और उसका प्रभार एक पुलिस सब ऑफिसर रैंक के अधिकारी को दे दिया जाता है जी अपने दिए हुवे क्षेत्र में पेट्रोलिंग करता है और लॉ एंड आर्डर को सुचारू रखता है और अपने क्षेत्र में होने वाली चुनावी गतिबिधियो को अपने जोनल ऑफिसर और ऊपर के सीनियर ऑफिसर को अवगत करते रहता है. और एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर लॉ एंड आर्डर बनाये रखने के लिए उचित करवाई करता है.

5. सशत्र बलों का मतदान केन्द्रों पर समान्य कर्तव्य(Duty of Armed force personnel at Polling station):

  • मतदाताओ को लाइन में लगवाना.
  • .मतदान केन्द्रों के अन्दर शांति बनाये रखना.
  • .मतदान कर्मियों एवं मतपेटियो को कोई खतरा न हो ये तय करना.
  • .मतदाताओ द्वारा साफ सुथरी मतदान की व्यवस्था करना.
  • .सीलबंद मतपेटियो या बचे हुए मतपत्रो यदि को एस्कॉर्ट करना.
  • .पदाधिकारियो के साथ अन्य मतदान केन्द्रों का भरमन करना.

6.एक पुलिस कर्मी को मतदान ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी(Pre-election duty preparation by a police man.):

  • ड्यूटी पे जाने से पहले सशत्र बल के जवानों को निम्लिखित साजो –सामानों से लैस होकर पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए
  • लाठी डाँडो को साथ रखना.
  • स्टील हेलमेट, दंगा ड्रिल के सामान जैसे चेतवानी वाले झंडे, मेगाफोन, लाइन रोप स्ट्रेचर आदि
  • वायरलेस सेट 
  • प्राथमिक उपचार किट इत्यादि 

7 पदाधिकारी द्वारा चुनाव कार्य में भाग लेने जा रहे जवानों की पूरी ब्रिंफिंग की जायगी वो निम्न बातो पे होगी(Election duty related briefing):.

  • दिए हुए कार्य- जवाबदेही की पूरी जानकारी रखे .
  • सामान्य विधि व्यवस्था की स्तिथि एवं उस क्षेत्र विशेष की वर्तमान स्तिथि.
  • ड्यूटी स्थल पर जाने के समय उपद्रवियों द्वारा हमला करने पर क्या करवाई करनी है.
  • कुछ खास प्रतिकूल स्तिथियों जैसे भीड़ द्वारा पोस्ट पर हमला, चुनाव कर्मी पर आक्रमण  यदि करने पर क्या करवाई करनी है.
  • .स्थानीय पदाधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध रखना तथा नियंत्रण कक्ष से समबन्ध रखन.

8. सुरक्षा सम्बन्धी उपाय(Election duty related security alertness)

जवानों को गोला बारूद एवं हथियार तथा वाहनों के लिए निम्नलिखित बातो पर ध्यान करना चाहिए.

  • संतरी हमेश जोड़े में रहे, प्रत्येक एक दुसरे पर चौकसी पूर्ण निगाह रखे
  • .गार्ड कमांडर  पूरी सावधानी रखेगा तथा समय समय पर संतरी को चेक करेगा.
  • हथियार की सुरक्षा के लिए रायफल  चेन  का व्यवहार किया जायेगा.
  • कोत में रखते समय हथियारों के चेनबद्ध एवं साफ कर  रखा जाये.
  • अजनबी तथा बहरी व्यक्तियों को कैंप क्षेत्र के पास नहीं आने दिया जाय.
  • पिकेट से बहार जवान सामान्य स्तिथियों में नहीं जायेंगे तथा  यदि जाये तो पूरी एस्कॉर्ट के       साथ 
  • वाहनों को हमेश पोस्ट के अन्दर सुरक्षित अवस्था में रखा जायेगा तथा  पोस्ट के बहार जाते वक्त उचित         सुरक्षा व्यवस्था के साथ जय.
  • हथियार को बिना निगरानी के बेडिंग आदि में न छोड़ा जाय. 

9.चुनाव ड्यूटी में क्या करे (Police force ke jawan chunaw duty ke samay kya kya kare)

  • आम जनता में सुरक्षा तथा विश्वास का माहौल बनाना लगातार गस्त करते रहना मतदाताओ को निर्भय हो कर वोट देने में सक्षम बनाना
  •  अपने को इस प्रकार तैयार रखे की अगर आतकवादियो/उपद्रवियों द्वारा हिंसा की कोई करवाई की जाती है तो मुस्तैदी से जवाब दे सके
  • .महत्वपूर्ण व्यक्तियों तथा  उम्मीदरो की सुरक्षा पर ध्यान देना.
  • आतंकवादियों पर हमेशा छापामारी तथा आक्रमण कर उन्हें अस्थिर करना ताकि वे चुनाव के समय कोई खतरा उत्पन न कर  पाए.
  • पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करना ताकि उपद्रवीयो द्वरा कोई गड़बड़ी न की जय सके.
  • वोट डालते समय पक्ति में लगे लोगो पे ध्यान रखना की यो किसी तरह का गड़बड़ी न कर सके.

10 चुनाव ड्यूटी का उद्देश्य (Chunaw duty ka uddeshy)

  • चुनाव से पहले, चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद शांति व्वस्था को बनाये रखना 
  • वोटिंग के दौरान शांति व्वस्था को बनाये रखना की वोटर अपना वोट शांतिपूर्वक डाल सके 
  • मत पत्र , मतपत्र बॉक्स और मतदान से सम्बंधित समग्रिः  को एस्कॉर्ट करना 
  • मत पत्र और मत पात्र बॉक्स को पोलिंग स्टेशन को ऊपर गार्ड करना 
  • कलेक्शन और काउंटिंग सेण्टर पर मत पत्र और मत पात्र बॉक्स को गार्ड करना 
  • पोलिंग स्टेशन पर प्रेसिडिंग अधिकारी को सहायत करना और किसी तथा पोलिंग बूथ  स्टाफ को चुनाव सम्बंधित अपराध को करने से रोकने में मदद करना ! 

उपरोक्त इलेक्शन ड्यूटी से सम्बंधित बातो की जानकारी सभी जवानों को उनकी बेसिक ट्रेनिंग के दौरान ही देना चाहिए ताकि वह चुनाव ड्यूटी का महत्व और अपने कार्यो के पार्टी सजग रहे ताकि चुनाव के दौरान इलेक्शन material(damaging or removing election materials) को डैमेज या चोरी से बचा सके और चुनाव को शांति पूर्वक करने में इलेक्शन एडमिनिस्ट्रेशन (future of election administration)को मदद कर सके !Election Duty and policeman एक दुसरे के पूरक होते है !

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping