Selection of fire position

Fieldcraft selection of fire position || FIRE POSITION CHUNNE KE SAMAY DHYAN ME RAKHNE WALI BATE

Fieldcraft Selection of Fire Position: पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने जमीनी निशान और टारगेट का बयाँ एवं पहचान के बारे में जानकारी प्राप्त किये और इस ब्लॉग पोस्ट में हम फायरिंग पोजीशन का चुनाव कैसे करे(selection of fire position) के बारे में आसन शब्दों में समझने की कोशिस करेंगे ! यह पोस्ट कांस्टेबल रेक्रुइट्स और न्यू अग्निवीर(Agniveer) रेक्रुइट्स के लिए काफी सहायक होगा ! हमे उम्मीद है की आर्म्ड फाॅर्स के नए रेक्रुइट्स के साथ साथ यह पोस्ट अग्निवीर आर्मी(Agniveer Army) , अग्निवीर एयरफोर्स(Agniveer Airforce) या अग्निवीव्र नेवी(Agniveer Navy) सभी के बेसिक ट्रेनिंग के दौरान हेल्प करेगा

फील्ड क्राफ्ट फायर पोजीशन को चुनना उद्देय-

भिन्य- भिन्य हथियारों के साथ अकेले अकेले जवान को फायर पोजीशन चुनने में अभ्यास देना । 

फील्ड क्राफ्ट फायर पोजीशन को चुनना की बन्दोबस्त – 

(क) हथियार और इक्विपमेन्ट का छद्म जरूरत के मुताबिक हो । 

(ख) जमीन ऐसी हो जिस पर हर प्रकार की आड़ मिल सके | 

फील्ड क्राफ्ट फायर पोजीशन को चुनना की पहुँच –

Fieldcraft selection of fire position जवान को लड़ाई में छद्म करना ही काफी नहीं है बल्कि छद्म और छुपाव के साथ शस्त्र की दृष्टि और फायर से सुरक्षित रहने के लिए अच्छी फायर पोजीशन चुननी भी आवयक है। अच्छे फायर पोजीशन में निम्नलिखित विशेषताएं होनी चाहिए- 

(क) उस पोजीशन में शत्रु की दृष्टि और फायर से बचने के लिए आइ मौजूद हो । 

(ख) यह आड़ इतनी खुली हो कि हथियार से आसानी से काम किया जा सके। 

(ग) जहाँ फायर डालना हो वह इलाका या तारगेट साफ दिखाई देता हो । 

(घ) उस जगह तक पहुँचने का रास्ता आड़ में से होकर जाता हो । 

(ड.) वहाँ से एडवांस और रिटायर करना भी आसान हो। इसलिए आप जब भी फायर पोजीशन चुने तो उपरोक्त बातों को ध्यान में रखें। 

फील्ड क्राफ्ट फायर पोजीशन को चुनना नमूना –

पोजीशन चुनने का नमूना दिखाओ । रायफल और ब्रेन के साथ एक सही तथा एक गलत । 

(क) इसके पचात् जवानों को जोड़ी जोड़ी में अभ्यास करने का आदेश दिया जायें। एक जवान पोजीशन चुने और दूसरा उस पर टिप्पणी करे। फिर  आपस में बदली करते जाए। 

(ख) जवानों को बतलाओं कि अच्छी फायर पोजीशन का चुनाव जमीन की सतह के पास यानी लेटकर हो सकता है, परन्तु उस पोजीशन से देखभाल का इलाका साफ दिखाई देना चाहियें। 

इसके साथ ही फील्ड क्राफ्ट फायर पोजीशन को चुनना से सम्बंधित या ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी . हमारे फेसबुक पेज को लिखे करे

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping