पुलिस के जवान को जैसे खली हाथ या हथियार के साथ सेट ड्रिल है के की कैसे सावधान, विश्राम ,आराम और सलुते करना है उसी तरह से लाठी के साथ भी ड्रिल पैटर्न सेट है और उन्हें उसका सही तरह से पालन करना चाहिए क्यों की ड्रिल से किसी भी पुलिस महकमा का डिसिप्लिन और मोरल का पता चलता है!
इस पोस्ट के मध्यम से लाठी ड्रिल के निम्न कवायद के बारे में जानेगे :
1. लाठी ड्रिल में लाठी के सावधान कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath savdhan position)
2. लाठी ड्रिल – लाठी के साथ विश्राम कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath vishram position)
3. लाठी ड्रिल – लाठी के साथ आराम से कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath aaram se position)
1. लाठी ड्रिल में लाठी के सावधान कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath savdhan position)
जब लाठी के साथ ड्रिल कर रहे हो और आदेश मिले “सावधान” तो करवाई इस प्रकार से करे
- लाठी के मोटे सर को ऊपर रखते हुए दाहिने हाथ से लाठी के मोटे शिरे को इस प्रकार से पकड़ो की चारो अंगुलिया बहार से
- और अंगूठा अन्दर से हो
- लाठी बदन के साथ चिपकी हुई
- और लाठी का निचला शिरा दाहिने बूट के टो के दाहिने तरफ हो
- बाकि की पोजीशन खली हाथ के सावधान की तरह से
वर्ड ऑफ़ कमांड ” लाठी के साथ सावधान ” पोजीशन में देखने वाली बातें :
- पोजीशन खाली हाथ की तरह सावधान
- लाठी की पोजीशन हील बट पर
- दाहिने हाथ की चारो अंगुलिया मिली हुई
- और लाठी के मोटे शिरे को पकड़ी हुई
- अंगूठा अन्दर से जमीन की तरफ पॉइंट करता हुआ
- कलाई लाठी के पीछे कवर किया हुए !
2. लाठी ड्रिल – लाठी के साथ विश्राम कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath vishram position)
- बाए पाँव को उठाकर 18 इंच बाये की तरफ ले जाये
- साथ ही लाठी को दाहिने हाथ से आगे को धकेले
- बाएं पांव का पोजीशन खाली हाथ में विश्राम होते है उसी की तरह
- दाहिने हाथ से लाठी पूरा आगे धकेला हुवा
- दाहिने हाथ का पूरा खंभ निकला हुवा
- बाएँ बाजु सावधान पोजीशन की तरह बदन से चिपका हुवा !
- चेस्ट अप और निगाह सामने
- कोई अनावश्यक हरकत नहीं
3. लाठी ड्रिल – लाठी के साथ आराम से कैसे होते है ?(Lathi drill- lathi ke sath aaram se position)
- आराम से “एक” के आदेश पर दाहिने हाथ की पकड़ को उल्टा करो ताकि हथेली का पिछला भाग लाठी के ऊपर आ जाए !
- “दो” के आदेश पर दाहिने पैर को 30 इंच आगे लो साथी ही लाठी को भी उसी पोजीशन में आगे ले जाए लाठी वही दाहिने पैर की बूट की तो के साथ दाहिने तरफ रहेगी !
- बाया पैर पीछे पहले वाली जगह पर !