आश्रू गैस फायर करते समय सावधानिया तथा आश्रू गैस फायर के फायदे

पिछले पोस्ट में हमने म़ोब से बचाव के 4 तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की थी ! इस पोस्ट में हम ये जानेगे की आश्रू गैस को लॉ & आर्डर में इस्तेमाल करने का फायदे क्या है! 



आश्रू गैस लॉ & आर्डर ड्यूटी के दौरान मजमे को तितर बितर करने का बहुत ही कारगर हथियार है ! इसको लॉ & आर्डर ड्यूटी के दौरान बहुत ही अहमियत दीजाती है !इसकी अहमियत का पता इसी से लगाया जा सकता है इसकी स्टोक का सत्यापन समय समय पे कराया जाता रहता है ! और कमी पाए जाने पे जल्द से जल्द डिमांड कर के पूरा किया जाता है ! बहुत बार ऐसा भी होता है की किसि बड़ी लॉ& आर्डर का इशू हो और आश्रू गैस उस प्रदेश के पुलिस के पास नहीं है तो पडोसी राज्य पुलिस से भी मांग किया जाता है लोन के तौर पे !
जरुर  पढ़े :आसू गैस के फायर के ऊपर असर डालने वाले तत्व और उसका निदान
भारत में आश्रू गैस बनाने वाली एक ही संस्था है(Tear Smoke manufacturing unit) जिसका TSU(Tear Smoke Unit) BSF अकादमी टेकन पुर में है ! जहा से आश्रू गैस की पूर्ति केवल अपने देश के पुलिस  नहीं बल्कि  विदेशो में भी एक्सपोर्ट किया जाता है !


इस पोस्ट को अच्छी तरह से समझने के लिए हमने इस पोस्ट को निम्न दो भागो में बाँट दिया है !

Tear Smoke fire
Tear Smoke fire

1. आश्रू गैस इस्तेमाल करने में सावधानिया (Tear Smoke fire karne se pahle ki savdhaniya)


2.आश्रू गैस फायर करने के फायदे(Tear fire karne ke Advantage)
1. आश्रू गैस इस्तेमाल करने में सावधानिया (Tear Smoke fire karne se pahle ki savdhaniya): आश्रू गैस फायर करने से पहले निम्न सावधानिया बरती चाहिए :

जरुर  पढ़े : आश्रू गैस के प्रकार तथा उसके उपयोग

  • इस्तेमाल करने से पहले यकीं करें की शैल की सेल्फ लाइफ ख़त्मतो नहीं हुई है !
  • लोड करने से पहले देख ले की शैल लीक या क्षतीग्रस्त तो नहीं है !
  • शैल को गन में लोड करते समय जबरदस्ती ना करे 
  • शैल को भीड़ के ऊपर डायरेक्ट फायर न करे ! ऐसा करने से गंभीर चोट आ सकती है और  मौत भी हो सकती है !
2.आश्रू गैस फायर करने के फायदे(Tear fire karne ke Advantage): आश्रू गैस लॉ & आर्डर के दौरान इस्तेमाल करने का निम्न फायदे है :
जरुर  पढ़े : आश्रू गैस को स्टोर करते समय ध्यान में रखने वाली बाते
  • सभी तरह के मौसम में कारगर अस्त्र है !
  • धुवा निकलने की रफ़्तार ज्यादा है !
  • आगे वाला हिस्सा चपटा होने से चोट लगने के अवसर कम हो जाते है !
  • शैल के इस्तेमाल से भीड़ और पुलिस के बिच सुरक्षित फासला बना रहता है !
  •  आश्रू गैस के इस्तेमाल से भीड़ को दूर से ही तीतर  बीतर किया जा सकता है !
  • प्रत्येक शैल 10 मीटर  x  10 मीटर का इलाका प्रभावित करता है !
  • अश्रु गैस फायर करने के लिए शैल एक साथ ले जाया जा सकता है !
  • आश्रू गैस के फायर से मनवा अधिकार उलंधन का मामला भी नहीं बनता है ! 
  • जान और माल  का नुकशान नहीं के बराबर होता है !

इस प्रकार से यहाँ आश्रू गसे के इस्तेमाल के फायदे तथा इस्तेमाल के समय की सावधानिया से समबन्धित ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा !उम्मीद है की यह आपको पसंद आएगा !अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे !

इन्हें भी पढ़े :

  1. 7.62mm LMG से अच्छी तरह सेफायर कैसे किया जाये 
  2. LMG  के चाल तथा फौरी इलाज से दूर होने वाले 4 LMG के रोके l
  3. ट्राईपोड़ और LMG को माउंट और डिसमाउंट करने का तरीका
  4. 7.62 LMG को फिक्स्ड लाइन पर लगाने और फायर करने का तरीका
  5. 51 mm मोर्टार तथा इसके डायल साईट के बेसिक टेक्निकल जानकारी
  6. 51mm मोर्टार को खोलना जोड़ना और उसके पार्ट्स के नाम
  7. 51mm मोर्टार की साफ सफाई का तरीका
  8. 51mm मोर्टार के हाई एक्सप्लोसिव बम की चाल और पहचान
  9. स्मोक और इल्लू बम का चाल और बेसिक डाटा
  10. 30mm AGL के बेसिक टेक्नीकल डाटा , विशेषताए और पार्ट्स का नाम
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping