पिछले पोस्ट में हमने बगल शास्त्र से बाजु शास्त्र की करवाई के बारे में जाने ! इस पोस्ट में हम राइफल के साथ सलामी शास्त्र के ड्रिल की करवाई और सलामी शास्त्र की पोजीशन में देखने वाली बातें(Salami shastr ke drill ki karwai aur salami shastr ki position me dekhnewali bate) के बारे में जानेगे !
इस ड्रिल को अच्छी तरह से समझने के लिए इस पोस्ट को हमने निम्न भागो में बंटा है :
राइफल के साथ सावधान पोजीशन |
- राइफल के सलामी शास्त्र की जरुरत (Rifle drill me rifle ke sath bagal shashtr se baju shastr ki jarurat)
- राइफल के साथ सलामी के वर्ड ऑफ़ कमांड (Rifle drill me rifle ke sath salami shashtr ke Word of Command)
- राइफल के साथ सलामी शास्त्र होने के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई (Rifle drill me rifle ke sath salami shashtr ke Word of Command par karwai)
1. राइफल के सलामी शास्त्र की जरुरत (Rifle drill me rifle ke salami shashtr ki jarurat):राइफल के साथ सलामी शास्त्र उच्चे दर्जे का सलूट है , इसलिए बड़ी परेडो में VIP को सलामी शास्त्र से सम्मानित किया जाता है !इसके अलावा क्वार्टर गार्ड का संतरी डिप्टी कमांडेंट /मेजर/एडिशनल एस पी से ऊपर के ऑफिसर को सलूट देने के लिए सलामी शास्त्र की करवाई करता है !
2. राइफल के साथ सलामी के वर्ड ऑफ़ कमांड(Rifle drill me rifle ke sath salami shashtr ke Word of Command):यद ड्रिल करवाई तीन हिस्सों में पूरी होती है और इसका कमांड इस प्रकार से है :
जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
” शास्त्र क्वाद सलामी शास्त्र एक, दो-तीन-एक , दो-तीन-एक “
3. राइफल के साथ सलामी शास्त्र होने के वर्ड ऑफ़ कमांड की करवाई(Rifle drill me rifle ke sath salami shashtr ke Word of Command par karwai): जैसे की ऊपर बताया जा चूका है की इस ड्रिल की करवाई तीन हिस्सो पूरी होती है :
(a)जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से शस्त्र क्वाद सलामी शास्त्र एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दाहिने हाथ से राइफल को सीधा ऊपर उछाले और बाएँ हाथ से फोरहैंड गार्ड और दाहिने हाथ से स्माल ऑफ़ थे बुत को पकड़े और सा उट करे “एक”
सलामी शास्त्र एक |
गिनती से सलामी शास्त्र एक की पोजीशन में देखनेवाली बाते :
- बाएँ हाथ फोरहैंड गार्ड पर चारो अंगुलिया बहार से और अंगूठा अन्दर से पकड़ा हुवा ,
- बाएँ हाथ जमीन के समनांतर
- दाहिना हाथ से समल ऑफ़ थे बट को पकड़ा हुवा
- चरों अंगुलिया बहार से अंगूठा अन्दर से जमीन की तरफ पॉइंट करते हुए !
- राइफल बदन के साथ दाहिने तरफ 90 डिग्री पर .
- बाकि के पोजीशन पहले की तरह
जरुर पढ़े : राइफल के साथ सावधान कैसे होते है
(b)फिर वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड दो तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर दोनों हाथो के अम्द्द से राइफल को बदन के मने और बीच में लायें साथ ही बाएँ हाथ को छोड़ कर राइफल के बाएँ बगल में जोर से मरे और साउट करे –दो
सलामी शास्त्र दो |
गिनती से सलामी शास्त्र दो की पोजीशन में देखनेवाली बाते :
- राइफल बदन के सामने और बीच में 90 डिग्री पे कड़ी ,
- मगज़ीन आगे
- बाएँ हाथ की कोहनी से कलाई तक राइफल से मिली हुई ,
- बाएँ हाथ की चारो अंगुलिया और अंगूठा मिला हुवा
- कोक्किंग हैंडल कलमे वाली अंगुली और अंगूठे के बीच
- बाकि के पोजीशन सावधान
गिनती से सलामी शास्त्र तीन की पोजीशन में देखनेवाली बाते :
- राइफल बाएँ हाथ से फोरहैंड गार्ड से पकड़ा हुवा
- अंगूठा बाएँ तरफ खड़ा
- दाहिना हाथ बट पर a और चारो अंगुलिया जमीन की तरफ पॉइंट करता हुआ
- बैरल नाक से 6 इंच दूर
- दाहिना पांव बाएँ पांव के पीछे चलती हालत में लगा हुवा
- बाकि के पोजीशन सावधान
सलामी शास्त्र |
इस प्रकार से सलामी शास्त्र की तीन करवाई पूरी होती है !
इस प्रकार से राइफल के साथ सलामी शास्त्र की राइफल ड्रिल की कमांड और करवाई सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर ब्लॉग या पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब या फेसबुक पेज को लाइक करके हमलोगों को प्रोतोसाहित करे !
download pdf of rifle ke sath salami shstr aur usme dekhnewali bate pdf
download pdf of rifle ke sath salami shstr aur usme dekhnewali bate pdf
इन्हें भी पढ़े :
- 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
- विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
- धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
- 4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड
- “परेड पर(getting on parade) ” जरुरत और करवाई
- परेड मार्च पास्ट का कमांड और मार्च पास्ट परेड करने का तरीका
- 7 स्टेप्स में पत्र के साथ सामने सलूट की पूरी करवाई करने का तरीका
- धीरे कदम ताल , थम और आगे बढ़ की ड्रिल की करवाई करने का तरीका !
- खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की कमांड और तरीका.
Load weapon ke Saath सलामी शास्त्र ho skti h kya
Yes, salami sasthrke करवाई के बाद ३ राउंड फायरिंग करने केलिए राउंड एक एक बार fill
Salami sastra kab or kaha di jati hai
Salami sastra kab or kaha dete hai
राइफल के सलामी शास्त्र की जरुरत (Rifle drill me rifle ke salami shashtr ki jarurat):राइफल के साथ सलामी शास्त्र उच्चे दर्जे का सलूट है , इसलिए बड़ी परेडो में VIP को सलामी शास्त्र से सम्मानित किया जाता है !इसके अलावा क्वार्टर गार्ड का संतरी डिप्टी कमांडेंट /मेजर/एडिशनल एस पी से ऊपर के ऑफिसर को सलूट देने के लिए सलामी शास्त्र की करवाई करता है !