4 स्टेप्स में धीरे चल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड

पिछले पोस्ट में हमने 4 स्टेप्स में धीरे चाल से दाहिने सलूट के ड्रिल और कमांड के बारे में जानकारी हासिल किये ! इस पोस्ट में हम 4 स्टेप्स में धीरे चाल से बाएँ सलूट के ड्रिल और कमांड(In 4 steps dhire chal se baen saut ke drill aur command) के बारे में जानकारी हासिल करें !




धीरे चाल से बाएँ सलूट की जरुरत(Dhire chal se baen salute ki jarurat) : बड़ी बड़ी परेडो में  में वीआइपी (VIP) द्वारा परेड का निरिक्षण करते समय उनके आगे चलने वाले पायलट धीरे चाल से मार्च मरते है और अगर परेड में निशान हाज़िर हो तो उसके सामने से गुजरते समय धीरे चल से बाएँ सलूट की करवाई करते है !


धीरे चाल से बाएँ  सलूट  वोर्ड ऑफ़ कमांड(Dhire chaal se baen salute ki word of command) :सामने से धीरे चल बढ़ो , सलूट करना बाएँ  सलूट सलूट !  गिनती से करवाई का वर्ड ऑफ़ कमांड – वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से धीरे चल बढ़ो , गिनती से सलुट करना बाएँ  सलुट एक -एक स्क्वाड दो , दो-तीन-चार -पांच. स्क्वाड तीन डाउन , स्क्वाड चार बढ़ो ! थम एक -दो


जरुर पढ़े : ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते



धीरे चाल से बाएँ  सलूट की ड्रिल करवाई(Dhire chaal se baen salute ki drill ) :  



गिनती से करवाई(Dhire chaal se baen salute ki ginti se drill karwai) धीरे चल से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से सलूट करना बाएँ सलूट एक , यह वर्ड ऑफ़ कमांड उस समय मिलता है जब दाहिने पांव को बाएँ पांव क्रॉस कर रहा हो या दाहिने पांव  जमीन पर हो तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर बाएँ पांव को 30 इंच आगे रखें और बाएँ  सलूट कर के रुक जाये !और शौतिंग कर -एक 


ड्रिल करवाई और देखने वाली बाते (Dhire chaal se baen salute me karwai aur dekhne wali baten) : वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से धीरे चल बढ़ो

  1. वर्ड ऑफ़ कमांड सामने से धीरे चल  बढ़ो , गिनती से सलुट करना बाएँ  सलूट एक -एक , इस पोजीशन  में देखने वाली बातें ! बाएँ पांव आगे जमीन पर लगा हुआ , बदन का बोझ बाएँ पांव पर , दाहिने पों का पंजा जमीन पर और एडी उठी हुई  और टंगे कशी हुई ! सलूट सीखे हुए तरीके के मुताबिक बाएँ तरफ किया हुआ बाकि की पोजीशन सावधान !
  2. वर्ड ऑफ़ कमान मिलता है दो  तो दाहिने पांव से दो की गिनती शुरू करते हुए पांच की गिनती तक मार्च और रुक जाएँ ! स्क्वाड दो- दो -तीन -चार -पांच! इस पोजीशन में देखने वाली बाते , धीरे चाल से पांच कदम जमीनि फासला तय किआ हुआ , बाकि पोजीशन नम्बर -एक की तरह !
  3. वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड तीन -तो दाहिने पांव को आगे लें और सलूट गिराएँ और शोउटिंग करे डाउन ! स्क्वाड तीन डाउन ! इस पोजीशन में देखने वाली बाते – दाहिना पांव 30 इंच आगे  पूरा जमीन पर बदन का बोझ दाहिने पांवपर बाएँ पांव का पंजा ज़मीन पर एडी उठी हुई बाकि पोजीशन सावधान !
  4.  वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड चार- तो बाएँ पांव से धीरे चाल शुरू करें शोउटिंग करे बढ़ो ! स्क्वाड चार बढ़ो थम एक-दो 

धीरे चाल की ड्रिल में टाइमिंग मिलाना थोडा मुश्किल होता है इसलिए इसका प्रैक्टिस बार बार करने से धीरे चल की ड्रिल और सलूट सुधर जाता है !

इस प्रकार से धीरे चल से बाएँ सलूट की जानकारी यहाँ ख़त्म हुई उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा ! अगर कोई सजेसन या कमेंट हो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब  करके हमलोगों को सपोर्ट करे!


इस ब्लॉग से कुछ डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड सेक्शन से जा कर उसे लिंक के ऊपर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है !
विशेषकर आपके लिए  :

  1. फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
  2. 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
  3. 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
  4. 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
  5. खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत
  6. 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
  7.  2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
  8. विशार्जन , लाइन तोड़, और स्वस्थान का ड्रिल करवाई
  9. धीरे चाल से सामने सलूट की जरुरत और करवाई
  10. 4 स्टेप्स में धीरे चल से दाहिने दाहिने सलूट की करवाई और जरुरत
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping