पिछले पोस्ट में हमने खड़े खड़े दाहिने सलूट के बारे में जानकारी हासिल किये ! इस पोस्ट में हम खड़े खड़े बाएँ सलूट (Khade khade baen salut ka tarika) के ड्रिल की करवाई के बारे में जानकारी शेयर करेंगे !
खड़े खड़े बाएँ सलूट की जरुरत(Khade khade baen salute ki jarurat) : जैसे खड़े खड़े दाहिने सलूट कर कोई सलूट नहीं होता है उसी तरह खड़े खड़े बाएँ सलूट कर कोई सलूट नहीं होती है !तेज चाल में बाएँ सलूट की मूवमेंट को दुरुस्त करने के लिए खड़े कड़े बाएँ सलूट की करवाई की अभ्यास कराई जाती है!
जरुर पढ़े : पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
खड़े खड़े बाएँ सलूट की वर्ड ऑफ़ कमांड (Khade khade baen salute ka word of command) : सलूट करना बाएँ सलूट -सलूट , गिनती से सलूट करना बाएँ सलूट एक -एक स्क्वाड – दो
खड़े खड़े बाएँ सलूट की ड्रिल करवाई (2 steps for Khade khade baen salute) :
- जब सावधान पोजीशन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है गिनती से सलूट करना बाएँ सलूट एक तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई इस प्रकार से करे ! सीखे हुए तरीके से दाहिने बाजु को पूरा दाहिने लेकर सलूट करे साथ ही कोहनी से बाजु को मोड़तेहुए चेहरे को पूरा बाएँ टर्न करे और काउंट करे एक !
- जब वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है स्क्वाड -दो दाहिने हाथ को नजदीकी के रस्ते निचे गिराए चेहरे को समाने लाए और शोउटिंग करे -दो !
खड़े खड़े बाएँ सलूट के पोजीशन एक में देखने वाली बातें (Khade khade baen salute me dekhne wali bate) :इस पोजीशन में देखने वाली बाते
- दाहिना हाथ की चारो अंगुलिया और अंगूठा सीधा और सीधा !
- कलमे वाली अंगुली दाहिनी आंख की भौ से 1 इंच ऊपर बिच में !
- कलाई से लेकर कोहनी तक 45 डिग्री एंगल !
- कोहिनि से कंधे तक ज़मीन के सामानांतर !
- चेहरा का पूरा रुख बाएँ और निगाह हथेली के आगे से पूरा दाहिने एखते हुए !
- बाकि पोजीशन सावधान
जरुर पढ़े : परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना !
खड़े खड़े बाएँ सलूट के पोजीशन दो में देखने वाली बातें(Khade khade baen salute me dekhne wali bate) :इस पोजीशन में देखने वाली बाते
- पोजीशन ऑफ़ सावधान
इस ड्रिल का बार बार अभ्याश करने से तेज चल सेबाएँ सलूट का ड्रिल में सुधार आता है इस लिए इस ड्रिल का काफी अभ्यास कराया जाता है क्यों की बाएँ सलूट की करवाई ट्रेनिंग के बाद भी बहुत पड़ती है !
नोट उस्ताद के लिए : इस ड्रिल का नमूना देते समय उस्ताद को चाहिए की ट्रेनीज का आधा दायरा बनवाए ! और सभी ट्रेनीज के दिखाई दे ऐसे जगह से नमूना दे ! और जब ट्रेनीज बाएँ सलूट प्रैक्टिस करे उस समय स्कौड़ को आधा दाहिने मुड की करवाई कर सभी ट्रेनीज का पोजीशन चेक करना चाहिए !
उम्मीद है पोस्ट पसंद आएगा अगर कोई कमेंट या सुझाव हो तो जरुर दे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके हमलोगों को सपोर्ट करे!
जरुर पढ़े : पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
इस ब्लॉग से कुछ डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड सेक्शन से जा कर उसे लिंक के ऊपर क्लिक करकेडाउनलोड कर सकते है !
इसे भी पढ़े :
- भारतीय पुलिस ड्रिल ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले परेड कमांड का हिंदी -इंग्लिश रूपांतरण
- ड्रिल में अच्छी पॉवर ऑफ़ कमांड कैसे दे सकते है
- ड्रिल का इतिहास और सावधान पोजीशन में देखनेवाली बाते
- VIP गार्ड ऑफ़ ऑनर के नफरी और बनावट
- विश्राम और आराम से इसमें देखने वाली बाते !
- सावधान पोजीशन से दाहिने, बाएं और पीछे मुड की करवाई
- आधा दाहिने मुड , आधा बाएं मुड की करवाई और उसमे देखने वाली बाते !
- 4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
- फूट ड्रिल -धीरे चल और थम
- खुली लाइन और निकट लाइन चल