ड्रिल : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े दाहिने सलूट की करवाई की तरीके
हमने अपने पिछले पोस्ट में खड़े खड़े सामने सलूट(Khade khade samne salute) के बारे में जानकारी हासिल किए ! इस पोस्ट में हम ड्रिल के एक और कमांड और ड्रिल करने का तरीके के बारे में बात करेंगे “खड़े खड़े दाहिने सलूट करना (Khade khade dahine salute)” जैसे की हम जानते है की ड्रिल डीसिपिलिन की बुनियाद है और सलूट भी ड्रिल का एक अहम हिस्सा है जिससे एके जवान या यूनिट का डीसिपिलिन की स्तर को पता लगाया जा सकता है ! जरुर पढ़े : परेड ड्रिल में आगे और पीछे कदम लेना ! खड़े खड़े दाहिने सलूट की जरुरत (Khade…