4 स्टेप्स में तेज चल और थम की करवाई
जैसे की पिछले पोस्ट में बाते किये थे आधे दाहिने और पीछे मुड की ड्रिल की जानकारी ki और उसमे देखने वाली बातो का , वैसे ही इस पोस्ट में बाते करेंगे तेज चल और थम (Quick march and stop)और इसके लिए कमांड देने का तरतीब (power of command) और इसमें देखने वाली बाते परेड ड्रिल जो भी हम करते है उन सब का अपनी अपनी जरूरते है इसी प्रकार तेज चल और थम की भी अपनी जरुरत है और इसके बिना कोई परेड ड्रिल हो ही नहीं सकता है ! 1. जरुरत और तेज चाल में कदम की लम्बाई और रफ़्तार (Tej chal me kadam ki…