इंसास राइफल में पडनेवाले रोके और दूर करने का तरीका

जैसे की हम अपने पहले वाले पोस्ट में इंसास राइफल की चाल के बारे में जानकारी ले चुके है और ये जन चुके है की इंसास राइफल के चाल कैसे पूरा होता है और कौन कौन सा स्टेज आता है ! इस लिए इस पोस्ट में इंसास राइफल में पड़ने वाले रोके और उसको दूर करने का तरिका के बारे में जानेगे !


ऐसे तो हम जब हथियार को इस्तेमाल करते है तो उसमे रोके पड़ने का पूरा पूरा इमकान रहता है और रोके पड़ता  भी है ! इस लिए एक जवान जिसका की इंसास जातीय हथियार है उसे ये मालूम होने चाहिए की  अगर राइफल चलते चलते रुक जाये तो कौन सा रोक है  और उसे कैसे दूर किया जा सकता है !

 इंसास राइफल में  पड़ने वाले रोके और उसे दूर करे का तरीका : 
  1. फौरी इलाज 
  2. शक्त खिचाव 
  3. गैस की कमी और 
  4. बॉडी और चेंबर की रोक
  • फौरी इलाज की करवाई :अगर ट्रिगर दबाने के बाद राइफल फायर करते  करते रुक जाए तो करवाई फौरी इलाज का करे ! फौरी इलाज की करवाई करने का तरीका ! 
  1. सबसे पहले कल्मेवाली अंगुली को ट्रिगेर से बहार निकले !
  2.  राइफल को कॉक करे होल्डिंग ओपनिंग डिवाइस (HOD)  को लगायें !
  3. राइफल को कंधे से निचे लाये !
  4. मग्जिन कैच को दबाते हुवे मग्जिन को निकले और पाउच में रखे !
  5. पाउच से भरी हुई मग्जिन को ले और मग्जिन मुलाहजा करते हुए मग्जिन वे में दाखिल करे !और यकीं करे की मग्जिन अच्छी तरह से लग गई हो !
  6. राइफल को कंधे पे ले जाये और हलकी से कॉक करे और यकीं करे की राउंड चैम्बर में चली गयी हो !
  7. और आब ट्रिगेर दबाए राइफल ठीक तरह से फायर करेगा !
इस प्रकार एक बार राइफल को कॉक करने और मग्जिन की बदली करने  से तीन तरह की  रोके , मिस-फायर ,  खाली मग्जिन और बॉडी में अटका हुवा राउंड्स या केस  के रोके दूर हो जाती है !
शक्त खिचाव: फौरी इलाज की करवाई  के बाद भी राइफल फायर ना करे या फायर करते करते पुर्जे आगे रुक जाये तो तो इसके दो करण हो सकते है : शक्त खिचाव या गैस की कमी ! रोक को पहचाने और करवाई ऐसे करे  
  1. कलमे वाली अंगुली को ट्रिगेर से बहार करे !
  2. राइफल को कंधे से निचे लायें !राइफल को निचे रखे!
  3. निलिंग पोजीशन अख्तियार करे ! राइफल को उठाए
  4. बाएँ हाथ की पकड़ फोरहैंड गार्ड पर ! मग्जिन बाएँ तरफ और इजेक्शन स्लॉट नीचे की तरफ !
  5. दाहिने घुटने पूरा दाहिने. बट दाहिने घुटने के साथ लगा हुवा. दाहिना घुटना बट को पीछे जाने से रोके !
  6. कोक्किंग हैंडल को खड़ा करे  और दाहिने हाथ की चारो अगुलियो का हुक बनाते हुए राइफल को कॉक करे और यकीं करे की शक्त खिचाव की रोक दूर हो गई है !
दुबारा पोजीशन अख्तियार करे और राइफल को कंधे पे ले जाये और राइफल को फायर में सामिल करे राइफल फायर करेगा  ! 
शक्त खिचाव की रोक पड़ने के कारन 
  • चैम्बर में ज्यादा गैस जमा होना 
  • अमुनिसन और चैम्बर का गन्दा होना 
गैस की कमी का रोक : फौरी इलाज और सख्त खिचाव की रोक को दूर करने पर भी राइफल फायर ना करे या एक दो राउंड फायर करने के बाद रुक जाये तो गैस  की कमी का रोक समझ कर करवाई करे !
  1. कलमे वाली अंगुली को ट्रिगर से बहार लाये .!
  2. राइफल को कंधे से निचे लायें ! दाहिने टर्न करते हुवे राइफल को  कॉक करे  !
  3. पुरजो को आगे जाने दें ! चेंज लीवर  की पोजीशन S पर करें. राइफल को दाहिने बगल में लें. गैस रेगुलेटर की पोजीशन  लो पर हो तो  किसी साफ कपडे या चिंदी की मदद से लो से हाई पर करे ! ध्यान रखे की हाथ बरेल के साथ टच नहीं हो !
  4.  यदि गैस रेगुलेटर की पोजीशन पहले  से ही हाई पे हो  तो ग्रेनेड साईट को 60 डिग्री के एंगल पर  खड़ा  करे! पतले वाली ड्रिफ्ट के मदद से  गैस वेंट और गैस प्लग के होल की सफाई करे!
  5. ग्रेनेड साईट को पूरा बैठा दे ! गैस रेगुलेटर की पोजीशन हाई से लो  पर करे!
  6. चेंज लीवर की पोजीशन पहले वाली पोजीशन पर करे  और राइफल को कंधे पे ले जाये !
  7. दुरुस्त शिस्त ले और फायर करे राइफल दुरुस्त फिरे करेगा !
गैस की कमी का रोक पड़ने का कारन : गैस का ज्यादा फौलिंग होनेसे गैस वेंट या गैस प्लग के होल का बंद  हो जाना  
चैम्बर का रोक : फौरी इलाज , सख्त खिचाव और गैस की कमी दूर करने पर भी अगर राइफल फायर ना करे या फायर करते पुरजो में अलग से आवाज आये तो बॉडी और चेंबर की रोक समझे और करवाई स प्रकार से करे :
  1. कलमे वाली अंगुली को ट्रिगेर से बहार करे !
  2. राइफल को कंधे से निचे लाये !
  3. मग्जिन कैच को दबाते हुए मग्जिन को उतारे !
  4. राइफल को कॉक करे  और पुरजो को आगे जाने दे !
  5. राइफल को  खोल दे  फायरिंग पिन और एक्सट्रैक्टर का मुलाहिजा करे ! यदि टूटे है तो उनकी बदली करे  अगर नहीं टूटे है  तो हो सकता है की चैम्बर में कटा हुवा केस ! 
  6. दोनों  हाथो से  पिस्तौल ग्रिप से राइफल को पकडे और राइफल को  बदन से आगे करते हुवे चैम्बर का मुलाहिजा करें ! देखे ! अगर चैम्बर में कट्टा  हुवा केस  है  तो राइफल को जोड़ दे !
  7.   राइफल को कॉक करें और होल्डिंग ओपनिंग डिवाइस(HOD) को लगाये !
  8. क्लीयरिंग प्लग को ले ! क्लीयरिंग प्लग के तीन मुख्य हिस्से पुर्जे  बेस , स्लीव और सेन्टर पिन !
  9. बेस और सेन्टर पिन को टाइट करे और चैम्बर में दाखिल करे !
  10. पुरजो को आगे जाने दे !
  11. राइफल को कॉक करे और होल्डिंग ओपनिंग डिवाइस लगाये और यकीं करे की कटा हुवा केस क्लीयरिंग प्लग के साथ बहार  आ गया है !
  12. क्लीयरिंग प्लग जो बहार आया है उसे फिर से उन स्क्रू करे !
  13. भरी हुई मग्जिन को ले और मुलाहिजा करते हुए मग्जिन वे में दाखिल करे  यकीं करे की मग्जिन पूरी तरह से फिट हो गई है !
  14. पुरजो को आगे जाने दे !
  15. राइफल को कंधे पे ले जाये और दुरुस्त शिस्त ले और फायर में सामिल करे ! राइफल ठीक फायर करेगा !
चैम्बर में केस कटने का कारन :
  • चैम्बर का ज्यादा  गरम हो जाना !
  • कार्ट्रिज केस के मेटल का कमजोर होना !
कभी कभी क्लीयरिंग प्लग के साथ कटा केस बहार नहीं आता है ! इसके कुछ कारन है :
  • बेस और सेन्टर पिन का ठीक कसा न होना !
  • सेन्टर स्लीव का उल्टा जुडा होना !
  •  सेन्टर स्लीवे और पिन के हेड का घिस जाना , या 
  • किसी पुर्जे का टूट जाना 
ये रहा इंसास राइफल में पड़ने वाले रोके और उसे दूर करने का तरीका ! अगर येपोस्त पसंद आये तो जरुर सुब्स्क्रिब करे और कोई सजेसन हो तो कमेंट बॉक्स में निचे जरुर लिखे !

0 comments

    Cheng liver Save mode se ripit fair me na jana kese thik hoga sir

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping