खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल की जरुरत(Khade khade squad bna drill ki jarurat) : जब दिशा को कायम रखते हुए फार्मेशन की बदली करनी हो तो बाएँ /दाहिने स्क्वाड बना की करवाई की जाती है !
खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल का वर्ड ऑफ़ कमांड(Khade khade squad bna drill ka word of command) : थम कर बाएँ से बाएँ स्क्वाड बना , स्क्वाड बना
जरुर पढ़े : 2 स्टेप्स में खड़े खड़े बाएँ सलूट की करवाई का तरीका
खड़े खड़े बाएँ स्क्वाड बना ड्रिल करवाई(Khade khade squad bnadrill ki karwai) :जब स्क्वाड तीनो तीन में खड़ा हो तो वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है थम कर बाएँ से बाएँ स्क्वाड बना तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर करवाई इस प्रकार से की जाती है :
- स्क्वाड का दाहिने वाला जवान खड़ा रहे बाकि स्क्वाड आधा बाएँ मुड(aahda baen mud) करे !
- वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है नम्बर 1 फाइल सामने से धीरे चल टीस वर्ड ऑफ़ कमांड पर स्क्वाड का दाहिने वाला गुइड सीधा तीन कदम पर थम करे !
- उसके पीछे वाले दोनों जवान भी उसके साथ चलकर उसे कवीर करके मिलकर थम करेंगे और शोउट करेंगे -एक-दो-एक-दो
- वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है नम्बर 2 फाइल सामने से धीरे चल , नम्बर 2 फाइल मिलकर 5 कामद पर नम्बर 1 फाइल के बाएँ आकर थम करेंगे और शोउट करेंगे – एक-दो-तीन चार-एक-दो
- इसी प्रकार नम्बर – 3 फाइल सात कदम पर और नम्बर -4 फाइल नौ कदम पर थम करेगी सी प्रकार से और साब फाइल्स भी दो-दो- कदम बढ़ाते हुए एक दुसरे फाइल के बाएँ आकर खड़े हो जायेंगे !
- जब तीनो तीन से वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता है बाएँ से बाएँ स्क्वाड बना तो इस वर्ड ऑफ़ कमांड पर स्क्वाड ऊपर बताये हुए तरीके के मुताबिक गुइड खड़ा रहेगा बाकि स्क्वाड आधा बाएँ मुड करेगा ! स्क्वाड बाएँ से बाएँ स्क्वाड बना ! वर्ड ऑफ़ कमांड मिलता दाहिने से धीरे चल तो स्क्वाड एक साथ अपने आपने फाइल नम्बर के अनुसार कदम लेकर बाएँ पाव से कदम ताल की करवाई शुरू करेंगे और अंत में सभी एक साथ थम करेंगे !
इस प्रकार यहाँ खड़े खड़े बे स्क्वाड तथा धीरे चाल से बाएँ स्क्वाड बना का ड्रिल ख़त्म हुई !उम्मीद है की पोस्ट पसंद आएगा! अगर कोई कमेंट हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे !इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके हमलोगों को सपोर्ट करे!
इस ब्लॉग से कुछ डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड सेक्शन से जा कर उसे लिंक के ऊपर क्लिक करकेडाउनलोड कर सकते है !
इसे भी पढ़े :
- पुलिस यूनिफार्म और उसका इतिहास
- पुलिस यूनिफार्म पहनते समय देखनेवाली बातें
- सलूट की महत्व और सलूट कैसे कब करने का तरीका
- एक लाइन, दो लाइन और तीन लाइन कब और कैसे बनाया जाता है
- 222 इंग्लिश – हिंदी परेड कमांड का संकलन
- फासला रखते हुए दाहिने, बाएँ और मध्य सज की करवाई
- 4 स्टेप्स के तेज चाल से दाहिने मुड करवाई पूरा करना
- 4 स्टेप्स में तेज चल कि करवाई कैसे की जाती है
- 5 स्टेप्स में तेज चाल से पीछे मुड की पूरी करवाई
- खड़े खड़े सलूट का तरीका और जरुरत