म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी

पिछले पोस्ट में हमने रायट  कण्ट्रोल की पार्टी तथा रायट कण्ट्रोल पार्टी का बनावट के बारे में जाना अब इस पोस्ट में हम रायट कण्ट्रोल के लिए जाने वाले कमांडर की तयारी के बारेमे जानेगे !



सामान्य पोलिसिंग के साथ साथ पुलिस के एक अहम् काम है लॉ एंड आर्डर को बनाये रखना ! जैसे की हम आये दिन टीवी पे देखते तथा अख़बार में आये दिन पढ़ते भी है की अमुख जगह पे  दो कम्युनिटी के बिच रायट हो गया है और इतने पुलिस कर्मी घायल  हो गए है और जान माल का भी बहुत नुकशान  हुवा है !

जरुर  पढ़े :म़ोब कितने प्रकार का होता है और पुलिस को क्राउड के बारेमे क्यों जानना चाहिए 


समय के साथ म़ोब का ब्यवहार में बहुत बदलाव आया है ! इस लिए रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे जाते समय कमांडर और रायट कण्ट्रोल ड्यूटी के लिए जाने वाले जवानॉ को अच्छी ऐयारी के साथ  जाना चाहिए !


इस पोस्ट के अच्छी तरह से समझने के लिए हम ने इस पोस्ट को दो भागो में बाँट दिया है !

सिंगल लाइन फार्मेशन
सिंगल लाइन फार्मेशन 
  1. म़ोब कण्ट्रोल ड्रिल  फार्मेशन  कौन कौन से है (Mob formation drill ka name)
  2. म़ोब कण्ट्रोल कमांडर को ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी(Mob control commander ko duty pe jane se pahle ki taiyari)

1. म़ोब कण्ट्रोल ड्रिल  फार्मेशन  कौन कौन से है (Mob formation drill ka name): जैसे की हमने फील्ड क्राफ्ट के ट्रेनिंग के दौरान सिखा है की ग्राउंड ऑपरेशन करते समय दुश्मन को ज्यादा नुकशान देना और अपना कम से कम नुकशान के लिए हम तरह तरह के फील्ड फार्मेशन अख्तिया करते है जब हम पेट्रोलिंग के लिए निकलते है तो !


जरुर  पढ़े : टियर स्मोक स्क्वाड पार्टी के लिए करने और न करने वाली बाते और सावधानिया


म़ोब कण्ट्रोल में भी फार्मेशन अख्तियार करने का मकसद वही होता है लेकिंग यहाँ हम दुश्मन  से नहीं बल्कि आम आन्दोलित जनता  से डील करने के लिए अख्तियार करते है ! यहाँ हमारा परम उद्देश्य अपनी बचाव , सरकारी सम्पति तथा जान माल का बचाव करना और शांति स्थापित करना  होता है !


इसको कैसे हासिल किया जा सके जिसमे समय भी कम लगे और प्रभावित तरीके से कम सेकम क्षति से हम म़ोब को कण्ट्रोल करे सके इसके लिए अनुभव के अनुसार निम्न फार्मेशन रायट कण्ट्रोल के लिए अख्तियार की जा सकती है !


जरुर  पढ़े :आश्रू गैस के प्रकार तथा उपयोग

  • सिंगल लाइन फार्मेशन 
  • फाइल फार्मेशन 
  • डायगोनल फार्मेशन 
  • एरो हेड फार्मेशन 
ऊपर बताई गई फार्मेशन विधि विरुद्ध समेल्लन को तितर बितर करने क ड्रिल सिखलाई के तौर पे दी जाती है  और यह काफी उपयोगी भी साबित होती है अगर इसका प्रयोग किया जाय तो ! पर हर रायट की अलग अलग परिस्थिया होती है ! इस लिए ऊपर दिए हुए फार्मेशन एक प्रोटो टाइप है  !यह एक सलह के तौर पे है ! यह जरुरी नहीं की इस ड्रिल का सकती से अनुपालन किया जाये ! से और हालत  को देखते हुए जो कमांडर जगह पर मौजूद है वह  किसी भी किस्म का तबदीली अपनी मर्जी से कर सकता है !

2.  म़ोब कण्ट्रोल कमांडर को ड्यूटी पे जाने से पहले की तैयारी(Mob control commander ko duty pe jane se pahle ki taiyari):म़ोब कण्ट्रोल पे जाने से पहले कमांडर को इन बातो की जानकारी ले लेनी चाहिए :

जरुर  पढ़े :पुलिस और क्राउड तथा पुलिस का क्राउड के साथ ब्यवहार

  • दंगा या रायट का कारन क्या है और उनमे कौन कौन से कम्युनिटी सामिल है !
  • झगडा और म़ोब का कारन 
  • करवाई का स्थान 
  • सिविल पुलिस या और कोई दूसरी पुलिस बल अगर म़ोब कण्ट्रोल में वह लगी हो तो उनके बारे में जानकारी !
  • करवाई वाले जगह तक जाने के साधन 
  • लगभग कितने दिनों तक वह रहना पड़ सकता है उसके अनुसार खाने और रहने के साधन लेना चाहिए ! 
  • कम्युनिकेशन के लिए नम्बर और इक्विपमेंट जैसे वाल्की- टाकी इत्यादि की जानकारी 
  • वहा  पे जाने पे किसो रिपोर्ट करनी है !
  • रायट कण्ट्रोल के सभी सामान और इक्विपमेंट को चेक करना तथा साथ ले जाना सुनिश्चित करना !
  • अगर डिमांड की लैटर जिसके ऊपर आपको जाने का आदेश हुवा उसका एक कॉपी मिल तो उसे भी ले जाना चाहिए क्यों की बहुत बार यह देखा गया है की अगर रायट बड़ा स्केल पे भड़क गया है तो लोकल एडमिनिस्ट्रेशन बहुत से फाॅर्स को बुलाता है और बहुत बार मौके पे उपलब्ध लोकल ऑफिसर को यह मालूम भी नहीं रहता है की किस किस फाॅर्स को बुलाया गया है ! इस लिए अगर लैटर की कॉपी साथ में होगी तो डिप्लॉयमेंट में काफी सहूलियत मिल जाती है !
एक कमांडर को रायट कण्ट्रोल ड्यूटी पे जाने की तैयारी का पूरा विवरण तो यहाँ नहीं दिया जासकता है यह कुछ छोटी छोटी बाते है जिसे अगर ध्यान रखी  जाय तो कमांडर को अपनी तैयारी में काफी आसानी हो सकती है !
इस प्रकार से यह म़ोब कण्ट्रोल कमांडर की तयारी से सम्बंधित पोस्ट समाप्त हुवा ! अगर कोई सुझाव हो तो निचे के कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे ! इस ब्लॉग को सब्सक्राइब और फेसबुक पेज लाइक करके हमलोगों को और प्रोतोसाहित करे 

इसे भी पढ़े  :

  1. Lee Enfield .303राइफल का टेक्नीकल डाटा
  2. Lee Enfield 303राइफल की खूबिया  और खामिया
  3. 9 mm कार्बाइन मचिन या सब मचिन गन का इतिहास और खुबिया
  4. 9mm कार्बाइन का टेक्नीकल डाटा -II
  5. 9 mm कार्बाइन मचिन का बेसिक टेक्नीकल डाटा -I
  6. 5.56 mm INSAS LMG का बेसिक डाटा और स्पेसिफिकेशन
  7. इंसास राइफल का पार्ट्स का नाम और खोलना जोड़ना
  8. इंसास राइफल के डेलाइट टेलीस्कोपिक और पैसिव साईट का डिटेल.
  9. AKM राइफल का बेसिक टेक्नीकल डाटा
  10. 7.62mm SLR के पार्ट्स का नाम और 7.62 mm SLRराइफल का चाल
Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping