FIRE DIRECTION ORDER

Fieldcraft In 8 Points Fire Control Order and Fire Discipline

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने 7 मुख्य बाते रात्रील में देखभाल करने (5 Main Points For Observation In Night)  के बारे में जानकारी प्राप्त किये और इस ब्लॉग पोस्ट में 8 पॉइंट्स में जाने फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन (8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline ) के बारे में आसन शब्दों में समझने की कोशिस करेंगे ! यह पोस्ट कांस्टेबल रेक्रुइट्स और न्यू अग्निवीर(Agniveer) रेक्रुइट्स के लिए काफी सहायक होगा ! हमे उम्मीद है की आर्म्ड फाॅर्स के नए रेक्रुइट्स के साथ साथ यह पोस्ट अग्निवीर आर्मी(Agniveer Army) , अग्निवीर एयरफोर्स(Agniveer Airforce) या अग्निवीव्र नेवी(Agniveer Navy) सभी के बेसिक ट्रेनिंग के दौरान हेल्प करेगा

Points covered under this post

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline का उद्देय-

फायर कन्ट्रोल आर्डर देने के तरीके और फायर डिसिप्लिन के बारे में जानकारी प्राप्त करना हो । 

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline परिचय

फायर की ताकत का सही इस्तेमान करने के लिए फायर कन्ट्रोल आर्डर का इस्तेमाल जरूरी हैं। यद्यपि फायर कन्ट्रोल आर्डर देना फायर यूनिट कमाण्डर की जिम्मेदोरी है लेकिन इन आडर्स की सिखलाई तमाम जवानों को भी देनी चाहिए ताकि- 

(क) फायर यूनिट कमाण्डर की मृत्यु होने पर कोई भी जवान उसकी जगह काम कर सके । 

(ख) अगर ग्रुप कमाण्डर की कमी हो तो जवानों को भी यह ड्यूटी करनी पड़ेगी । फायर कन्ट्रोल आडर्स का फायदा उठाने के लिये टारगेटों का सही बयान और उनके पहचानने की सिखलाई निहायत ऊंचे दर्जे की होनी चाहिए । 

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline कुछ परिभाषायें –

इसके पहले कि फायर कन्ट्रोल आडर्स के बारे में बताया जाय कुछ परिभाषाओं को जो नीचे लिखी जाती है, का समझ लेना जरूरी है- 

(क) फायर यूनिट(FIRE UNIT)-

उस हथियार बन्द टोली को कहते हैं जो एक कमाण्डर के हुक्म से फायर करती है। आम तौर पर एक सेक्शन है।

(ख) फायर यूनिट कमाण्डर(FIRE UNIT COMMANDER)-

जो आदमी फायर करने के लिए फायर यूनिट हुक्म देता है उसे फायर यूनिट कमाण्डर कहते है । को

(ग) फायर डायरेकन आर्डर(FIRE DIRECTION ORDER)-

यह वह हुक्म होते हैं जो फायर यूनिट कमांडर को उससे ऊपर वाले अफसर से मिलते हैं। इन हुक्मों में बताया जाता है कि किस वक्त किन किन टारगेटों पर और कितने जोर का फायर डाला जाय। सेक्शन कमाण्डर को फायर डायरेकन आर्डर अपने प्लाटून कमाण्डर से मिलते हैं। 

(घ) फायर कन्ट्रोल आर्डर(FIRE CONTROL ORDER)-

यह वह हुक्म होते है जो एक फायर यूनिट कमाण्डर फायर डलवाने और उस पर काबू रखने के लिए फायर यूनिट को देता है। 

(ड.) आर्क आफ फायर(ARC OF FIRRE)-

यह वह इलाका होता है जिसके अन्दर टारगेटों को बर्बाद करने की जिम्मेदोरी एक फायर यूनिट को दी जाती है । यह इलाका आम रुख और बायीं और दाहिनी हदों से जाहिर किया जाता है । 

(च) फील्ड आफ फायर(FIELD OF FIRE)-

उस इलाके को कहते हैं जिस पर किसी भी समय में कारगर तौर पर फायर डाला जा सकता है। 

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline फायर कन्ट्रोल के सिद्धान्त 

(क) फायर हमे दुश्मन को मार डालने के लिए खोला जाये न कि उसको डराने के लिए। 

(ख) अमुनिशन की बचत का ख्याल रखना चाहिए। 

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline फायर खोलने से पहले ध्यान में रखने की बातें- 

फायर कन्ट्रोल आर्डर देने से पहले फायर यूनिट कमाण्डर को नीचे लिखी बातों पर सोच विचार कर लाना चाहिए- 

(क) क्या रेन्ज और दिखाव फायर डालने के लिए ठीक है। 

(ख) क्या सरप्राइज हासिल करने के लिए और दुश्मन को अचानक फायर से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए फायर को थोड़ी देर बाद खोला जाय ।

(ग) किस हथियार से काम लेना बेहतर है ? फायर की क्या रफ्तार होनी चाहिए ? आम तौर पर रैपिड फायर सिर्फ इन मौकों पर खोला जाता है- 

(i) जब दुश्मन पर अचानक सरप्राइज हासिल करना हो । 

(ii) जब ऐसा टारगेट सामने आ जाये जिस पर रैपिड फायर से ज्यादा नुकसान पहुंचाया जा सकता है। 

(iii) असाल्ट में कवरिंग फायर देते वक्त । 

(iv) फायर पर खुद काबू रखा जाय या यह जिम्मेदारी ग्रुप कमाण्डर को दी जाये या हर एक जवान को अपने फायर पर काबू रखने का हुक्म दिया जाये । 

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline फायर कन्ट्रोल आर्डर कैसे देने चाहिए- 

फायर कन्ट्रोल आर्डर देते वक्त निम्न बातें याद रखनी चाहिए- 

(क) हुक्म साफ, धीरे व कम शब्दों में देना चाहिए। 

(ख) आवाज इतनी हो कि आसानी से सुनाई दे । 

(ग) तमाम बातें हुक्म के तौर पर हों 

(घ) आर्डर ठहर-ठहर कर देने चाहिए ताकि जवान उसे साथ-साथ अमल करते जाये।

उदाहरणार्थ- जब रेंज का हुक्म मिलता है या डिग्री बताई जाती है तो जवानों को खुद वह काम करना है । 

फायर कन्ट्रोल आर्डर की तरकीब और फायर पर काबू रखने के हुक्म- 

हुक्म हमे निश्चित तरतीब से देना चाहिए ताकि कोई बात छूट न जाय और समझाने में आसान हो । तरतीब को याद रखने के लिए शब्द (GRIT) याद रखना चाहिए । 

G. ग्रुप (Group

R. रेन्ज (Range

I. टारगेट का बयान ( Indication of Target

T. फायर की किस्म (Type of Fire

फायर यूनिट कमाण्डर फायर के दौरान Stop Go on वगैरह हुक्मों द्वारा फायर पर काबू रख सकता है। 

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline फायर कन्ट्रोल आर्डर की किस्में- 

यह चार प्रकार के होते हैं जिनका वर्णन नीचे दिया जा रहा है- 

(क) आम (Full) फायर आर्डर-

इन आर्डस में पूरा हुक्म दिया जाता है । यह आर्डर दो प्रकार टारगेटों से दिया जाता है। 

(i) प्वाइंट टारगेटों पर (Concentrated) कन्सन्ट्रेटेड फुल फायर आर्डर और 

(ii) एरिया टारगेट या फैले हुए टारगेट पर डिस्ट्रीब्यटेड फुल फायर आर्डर दिये जाते है |

उदारणार्थ – नम्बर 01 सेवान 800 गज सफेद बर्जी 9 बजे 8 डिग्री हरी झाड़ी दुमन का एल०एम०जी० पोस्ट फायर |

(ख) इन्तजारी या तैयारी (Delayed ) फायर आर्डर-

इन आर्डरो में फायर खोलने के अलावा दूसरी बातें बता दी जाती है। लेकिन फायर खोलने के लिए हुक्म का इन्तजार करना होता है। फायर यूनिट कमाण्डर बोलता है कि फायर मेरे हुक्म से होगा ।

उदाहरणार्थ- नम्बर 01 सेक्शन दुश्मन आम रूख से एडवांस कर रहा है फायर हुक्म से होगा । 

(ग) Opportunity (मौके का फायर आर्डर)

इस किस्म के फायर आर्डर जवानों को खुद फायर खोलने की जिम्मेदारी दी जाती है।

उदाहरणार्थ- नम्बर 01 सेकन दुमन टुटी-फूटी जमीन में छिप गया है, जिसको नजर आये फायर | 

(घ) Brief ( मुख्तसर) फायर आर्डर

यह फायर आर्डर उस वक्त दिया जाता है जब कि टारगेट साफ व अचानक दिखाई दे और अचानक कही फायर करने की आवकयता पड़े। जैसे कि फायर किसी टारगेट पर हो रहा हो और नजदीक दूसरी तरफ से दुश्मन निकल आयें स्टाप फायर साइट पर फायर | डाउन दाहिने एडवान्स करते हुए दुश्मन

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline फायर डिसिप्लिन चाहे फायर कन्ट्रोल आर्डर कितने ही अच्छे क्यों न हों लेकिन फायर डिसिप्लिन के बगैर कामयाबी नही होती है। फायर डिसिप्लिन को कायम रखने के लिए नीचे लिखी बातों पर अमल करना चाहिए- 

(क) बिना हुक्म के फायर मत करो। अन्यथा सरप्राइज जाता रहेगा । दुश्मन के पेट्रोल पर तब ही फायर खोलना चाहिए जबकिह यकीन हो जाये कि दुश्मन का कोई जवान जिन्दा नहीं बचेगा। 

(ख) फायर पूरे दुश्मन को मारने के लिए करना चाहिए। 

(ग) रात के समय फायर डिसिप्लिन निहायत ऊँचे दर्जे की होना चाहिए ।

(घ) अन्धाधुन्ध फायर नहीं करना चाहिए। एम्यूनीन की बचत का ख्याल रखना चाहिए। रात के समय दुश्मन हमारी पोजीन और नफरी मालूम करने के लिए तरह-तरह की चालाकियाँ करता है। इसलिए रात के समय तभी फायर खोलना चाहिए जबकि यह यकीन हो जाय कि दुश्मन का कोई भी जवान बच कर नही जायेगा। फायर वॉली यानी बौछार के तौर पर करना बेहतर होगा। कभी-कभी जवान बगैर हुक्म अपनी अक्ल से भी फायर कर सकते है।

उदाहरणार्थ: जब दुश्मन अटैक कर रहा हो और एक होरियार जवान दुश्मन के आफीसर या वायरलेस आपरेटर को मार गिराये तो लड़ाई का पांगा पलट सकता है । 

Fieldcraft IN 8 POINTS Fire Control Order and Fire Discipline संक्षेप –

सरप्राइज, कामयाबी, और एम्युनीन की बचत हासिल करने के लिए फायर कन्ट्रोल आर्डर का दुरूस्त इस्तेमाल और फायर डिसिप्लिन निहायत जरूरी है । फायर कन्ट्रोल आर्डर में महारत न सिर्फ यूनिट कमाण्डर को होना चाहिए बल्कि तमाम जवान इसमें माहिर होने चाहिए। फायर कन्ट्रोल से फायदा उठाने के लिए टारगेटो को पहचानना और सही बयान निहायत जरूरी है। फायर खोलने का हुक्म देने से पहले फायर यूनिट कमाण्डर को खूब सोच विचार करके यह फैसला कर लेना चाहिए कि फायर कब किस हथियार से और कितनी मात्रा में खोला जाय। फायर आर्डर ठीक तरतीब और आवाज से साफ-साफ शब्दों में ठहर कर हुक्म के तौर पर देना चाहिए । फायर खोलने के बाद फायर यूनिट कमाण्डर को चाहिए कि वह उस पर काबू रखें।इसके साथ ही 8 पॉइंट्स में जाने फायर कण्ट्रोल आर्डर और फायर डिसिप्लिन  से सम्बंधित या ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी . हमारे फेसबुक पेज को लिखे करे

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping