Fieldcraft Judging distance

Fieldcraft: observation jameen ki banawat aur uska upyog

Fieldcraft: observation पिछले ब्लॉग पोस्ट में हमने फासला का अनुमान लगाने के बारे में जानकारी प्राप्त किया और इस ब्लॉग पोस्ट में हम observation जमीन का अध्ययन  के आसन शब्दों में समझने की कोशिस करेंगे ! यह पोस्ट कांस्टेबल रेक्रुइट्स और न्यू अग्निवीर(Agniveer) रेक्रुइट्स के लिए काफी सहायक होगा ! हमे उम्मीद है की आर्म्ड फाॅर्स के नए रेक्रुइट्स के साथ साथ यह पोस्ट अग्निवीर आर्मी(Agniveer Army) , अग्निवीर एयरफोर्स(Agniveer Airforce) या अग्निवीव्र नेवी(Agniveer Navy) सभी के बेसिक ट्रेनिंग के दौरान हेल्प करेगा

Fieldcraft: observation उद्देय-

ग्राउण्ड को टेक्निकल ढंग से पढ़ने व समझने के विषय में समझाना है । 

Fieldcraft: observation पहुँच –

जिस प्रकार किसान अपनी भूमि का अध्ययन करता है कि किस प्रकार और क्या उपज हो सकती है, कारी जमीन और जंगल को देखकर यह अन्दाज कर लेता है कि अमुक जमीन या जंगल में किस समय कार मिल सकता है। इसी प्रकार लड़ाई में जवान व कमाण्डर मिले हुए अपने लक्ष्य (Task) को पूरा करने के लिए जंगी चालों और समय व दााओं को ध्यान में रखते हुए ग्राउण्ड का अध्ययन करता है। इसी को भूमि का अध्ययन (Study of the Ground) कहते है । 

(क) लड़ाई में(during war )

भिन्न-भिन्न लड़ाई के लिए जमीन तथा भिन्न-भिन्न बातों का ध्यान रखते हुए लड़ाई लड़ी जाती है। हर कमाण्डर को मिले इलाकों में दिये हुए टास्क को पूरा करने के लिए ऐसी जमीन की आवयकता है, जहाँ से पूरे इलाके में नजर डाली जा सके। इस वास्ते हर कमाण्डर को चाहिए कि अपने क्षेत्र में अपनी पोजीन चुने | 

(ख) हर एक कमाण्डर को इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए- 

(i) शत्रु के आने का रास्ता कौन सा हो सकता है। 

(ii) शत्रु हमारी पोजिान तक आने और देखभाल करने तथा नुकसान पहुँचाने के लिए किन-किन उपायों का प्रयोग कर सकता है। 

(ग) शत्रु की हवाई और जमीनी देखभाल से बचने के लिए

आड़ की आवयकता होती है, ताकि शत्रु को हमारी कार्यवाही, पोजीन तथा बनावट का पता न लग सके। इससे बचने के लिए मजबूत आड़ की आवयकता है, आइ कुदरती या बनावटी कैसी भी हो परन्तु छद्म ( कैमोफ्लाज ) तथा छुपाव (कन्सीलमेन्ट) पूर्ण रूप से से किया जाना चाहिए। 

जमीन को ध्यानपूर्वक देखते समय ध्यान में रखने वाली बातें- 

(क) हवाई एवं जमीनी शत्रु से छुपाव । 

(ख) स्माल आर्म्स तथा एच०टी० (हाई ट्रेजेक्ट्री) की मार से बचाव व छुपाव ।

(ग) अपनी पोजीन से हर एक मोर्चे तक पहुँचने के लिए बचाव तथा छुपाव हो । 

(घ) गोली तथा बमों से बचने के लिए जमीन ठीक हो । 

Fieldcraft: observation देखभाल-

कमाण्डर को हर एक दा में धैर्य रखना चाहिए। यह तभी हो सकता है जबकि देखभाल का अच्छा प्रबन्ध हो । 

(क) हथियारों के रेंज को ध्यान में रखते हुए फील्ड आफ फायर साफ हो ।

(ख) हथियार लगाने से पहले ग्राउण्ड की अच्छी तरह से देखभाल कर लेनी चाहिए कि किन-किन जगहों से हमारी सुरक्षा और किस जगह से हमारा हथियार कारगर हो सकते हैं। 

Fieldcraft: observation में रूकावटें – 

(क) सामने के इलाके में कुदरती तथा बनावटी कौन-कौन सी रुकावटें हैं ?

(ख) यह बड़े कमाण्डर से मालूम किया जाय कि उनके कवर (Cover) का प्रबन्ध क्या है ? 

Fieldcraft: observation में मौसमी खतरा- 

(क) पोजीन ऐसी जगह बनायी जाय कि यहाँ पानी का असर न हो और न पानी जमा ही हो सकें। 

(ख) खुक में सूखी घास या पत्ती न हो जिसमें आग लगने का खतरा हो ।

Fieldcraft: observation निष्कर्ष –

आमतौर पर जमीन का अध्ययन करते समय देखना चाहिए कि जमीन किस प्रकार की है। क्या – क्या रूवावटें है। सामने के इलाके में शत्रु की जमीनी और हवाई देखभाल और फायर से बच सकते है। लड़ाई में हम जमीन को अपनी इच्छानुसार प्रयोग कर सकते है । 

इसके साथ ही Fieldcraft: observation से सम्बंधित या ब्लॉग पोस्ट समाप्त हुवा उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी . हमारे फेसबुक पेज को लिखे करे

Leave a Reply

Shopping cart

0
image/svg+xml

No products in the cart.

Continue Shopping